True Love Shayari in Hindi: If you are searching for Love Shayari in Hindi to express your feelings to your girlfriend, boyfriend, wife, or husband We have a huge collection of Shayari on love with beautiful images. If you love someone, share it and show your feelings.❤️🥀
True Love Shayari In Hindi

इस कदर मांगा हैं तुम्हें दुआओं में कि,
एक भी दुआ कबूल हुई तो तुम मेरे हो जाओगे देखना.!❣️🥀
जिसे सोचकर ही दिल खुश हो जाए,
वो प्यारा सा एहसास हो तुम.!❤️🥀
वक्त चाहें कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत आपके लिए कभी नहीं बदलेगी.।❣️🤗
कुछ तो खास हैं उनमें,
यूँ ही इतनी प्यारी नहीं लगती हैं वो हमें.!🙈❤️
True Love Status

सूरत तो फिर भी सूरत हैं,
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं ❣️
तुमको पाना ख्वाहिश नहीं मेरी,
तुम्हें ज़िन्दगी भर खुश देखना सफर हैं मेरा.।☺️♥️
तुम्हें छुए बिना तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क किया हैं♥️🥀
सुबह का पहला ख्याल हो और,
रात की आखरी याद हो तुम।❤️
Beautiful love Shayari In Hindi

शब्दों में नहीं बता सकते कि,
कितना सुकून मिलता हैं तुमसे बात करके.!🥀❣️
मेरे चाय की आखरी छूट जैसी हो तुम,
जिसे ना खत्म करना अच्छा लगता हैं ना छोड़ना.!😍❣️
बस एक तुझसे मुलाकात की ख्वाहिश हैं,
यूं तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीरे बहुत सारी हैं.।🙈❣️
हमें आदत नहीं हर किसी पर फिदा होने की,
तुममें बात ही कुछ ऐसी थी कि हम संभल न पाए।😊❤️

जिनका नाम सुनते ही,
चेहरे पर मुस्कान आ जाएं वो नाम हो तुम🙈❣️
क़यामत कभी ना देखी हमने, ❤️
हाँ एक दफ़ा “उसे” साड़ी में देखा
था !❤️
इश्क़ भी क्या अजीब
बिमारी है
जिदंगी है हमारी और तलब
है तुम्हारी ।😊❤️
प्यार व्यार का तो पता नही
हाँ वो मुस्कुराते है तो दिल
कुछअलग सा धड़कता है.!❤️🥀
Hindi Love Shayari Images Download

वो हमें एक बार देखकर मुस्कुराए थे,
हम उस तस्वीर को याद करके रोज मुस्कुराते हैं।❤️🥀
इश्क़ हो रहा है
उनसे क्या किया जाए.
रोके अपने आपको
या होने दिया जाए.!☺️❣️
🥰एक तो तू मेरा इकलौता
प्यार😘
❤️ऊपर से तेरे नखरे
हजार ।😏
काले गोरे दोनों रंगों पर
कहर हो..
तुम सांवली सी हो पर
जहर हो..!☺️❣️
True Love Shayari in Hindi for Girlfriend

बस एक तुम्हें ही मांगा हैं,
पूरी दुनियां का मैं क्या करूंगा❤️🥀
मैडम मेरा एक मशवरा कुबूल
कीजिये.
कान में झुमका की जगह
नींबू मिर्चा लटका लीजिए!😁❤️
कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा ये दिल
तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा..!🙂🥀💯
बिल्कुल तेरी तरह हूबहू चाहिये,
माँ ने पहली दफा कहा मुझे बहु चाहिये।❤️🥀
True Love Shayari in Hindi for Boyfriend

जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं.!❤️
किसी की आदत हो जाना,
प्यार हो जाने से ज़्यादा
खतरनाक है।❣️💯
एक छोटी सी ख्वाहिश
मैं तुम और बारिश |❤️🌨️
लोगों को वक़्त देना
सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो
जाएगा।❣️🥀

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.!❤️☺️
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से ।♥️☺️
बस एक हां की दूरी हैं दोनो तरफ से,
सोचो कितना नजदीक हैं हम.!❤️
बड़ा मीठा नशा हैं तुम्हारी यादों का,
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए.!🙂❣️
true love shayari in hindi 2 lines

सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना,
क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये.!❤️
उनके लिए जीना सीखे,
जो आपके लिए मरने को तैयार हैं.!🙈❤️
ये होली के मज़े कुछ ख़ास नहीं,
रंगना था जिसे वो मेरे पास नहीं.❣️
तुम्हें महसूस करना ही तो इसक हैं,
छूकर तो मैने खुदा को भी नहीं देखा.!♥️🥀

ज़माने को क्यों बताऊं क्या हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें खामोशी से चाहना भी मुझे अच्छा लगता हैं।❣️🤗
चेहरा देख कर दिल लगाया ही नहीं तुमसे
हां सादगी पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने ।❤️☺️
हर रिश्ते का नाम हो ये जरूरी
तो नही
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई
जिंदगी को सांसे दे जाते हैं.!❣️🥰
जिंदगी मायूस खड़ी थी ना जाने किसकी
तलाश में लुट जाने का खौफ था
जब था भी ना कुछ पास में…🥺🥀
True Sad Love Shayari

एक ही तो पसन्द हैं हमारी,
एक तुम और तुम्हारी मुस्कुराहट🙈❤️
बो टाइमपाश के लिए बात करते थे हमसे
ओर हमे लगा उन्हें मोहब्बत हैं
हमसे…i😔💔
तुम किसी ओर की ना हो जाओ,
कभी कभी ये डर मुझें रुला देता है…!😟🥺🥀
मेरे दिल मै जो तुम्हारे लिये जगह हैं वो हमेशा
रहेगी चाहें हमारी बात हो या ना हो…!🥺💔

भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना हैं तुम्हें.🥀❤️
एक दिन में इस दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा
ना में online आयूँगा ना किसी को याद.!😔💔💯
तुम मानो या ना मानो में धीरे धीरे
पागल सा हो रहा हों यार तेरे विना।😔💔💯
कहा था ना एक दिन वदल जाओगे
ओर तुम मानते ही नहीं थे …😔💔
Top 5 love Shayan

तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही काफी हैं,
मुलाक़ात की हमें इतनी भी जरुरत नहीं❤️
सुना था.
इश्क अंधा होता है
फिर तुम्हे मेरी गरीबी कैसे
दिख गयी |🙄😳
एक बार फिर से मोहब्ब्त करेंगे
हम..
भरोसा उठा है. अर्थी नही…😔💔
भीख की तरह माँगने पर भी जो ना
मिले उसे ही मोहब्बत कहते है ।😟
Dil Love Shayari

जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे.!🤗❤️
कोई रजामंद नही है मुझे अपनाने को
ना जाने किस शख्स की बद दुआ हूँ मैं।🥺💔
तेरी सूरत को जबसे देखा है,
मेरी आँखों पे लोग मरते हैं.. 💚
चलो इश्क की पतंग उड़ाए,
आँखों से आँखों के पेंच लड़ाये. न तुम कटो न हमें कटे,
एक दूसरे मे यूँ उलझ जाये.।🙂
True Love Shayari Photo Download

यूं तो रौशनी हर जगह हैं यहां मगर जब वो साथ होती हैं,
तो ज़िन्दगी में एक अलग ही रौनक होती है.!🙈❤️
भले कोई धुन ना बनती हो हमसे,
पर तेरे संग इश्क़ का तार छेड़ना है
मुझे ।❤️🥀
मुझे किसी ओर की जरूरत नही है..
मेरी जान मेरी जिन्दगी के लिए बस
तुम काफी हो…i🙂🥀💯
तुमकों महसूस करना ही इश्क़ हैं,
छू कर तो मैंने उस ख़ुदा को भी नहीं देखा।❤️
तलाश सिर्फ सुकुन कि होती हैं,
नाम रिश्तें का चाहे जो भी हों।🙈❤️
तुम ही सोचो जरा क्यूँ न रोकें
तुम्हें
जान जाती है जब उठके जाते हो
तुम .!❣️🤗
मोहब्बत में दूरियों का भी अपना मज़ा हैं,
एक झलक देखने को उनकी दिल हज़ार कोशिशें करता हैं।🥀💚
कुछ तो खास हैं उनमें,
यूं ही इतनी प्यारी नहीं लगती हैं वो❣️💯
मैं लोगों का दिल जीतने वाला शख़्स
था
मगर तेरी नथनी पर दिल हार
बैठा…!❤️
कुछ इस तरह मिलना हमसे
कि बात रह जाये,
बिछड़ भी जायें तो हाथों में
हाथ रह जाये ।❤️🥀
बहुत करीब है वो ..
बिना मिले भी इश्क है वो … !😔
मुझे एक ऐसा शक्श चाहिये
जो मुझे उससे मिला दे या
फिर भुला दे !😔🥀💯
मैंनें तो वो खोया
जो मेरा कभी था ही नहीं
पर उसनें वो खोया
जो सिर्फ उसी का था ।
- See Also: