Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Breakup Shayari

Breakup Shayari: Today, in this post, we have brought status and poetry on infidelity for you, which you will like a lot. The one who doesn’t get his true love and for his half incomplete love, the pain remains in the heart. Which you cannot share with anyone by speaking. We have brought you the post of Breakup Shayari on the injury suffered in love. Also, with the help of these Shayari, you can share your feelings on Facebook, Instagram and WhatsApp etc.

Best Breakup Shayari

Breakup Shayari

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

Best Breakup Shayari

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!

Breakup Shayari with Images

उनको जाना था वो चले गए
हम को खोना था हमने खो दिया
फर्क तो सिर्फ इतना था …..
उसने ज़िन्दगी का पल खोया
हमने एक पल में पूरी ज़िन्दगी खो दी ..

Breakup Shayari in Hindi

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

Breakup Shayari For Boys

माना के मुझसे वो खफा रहे होंगे,
हो सकता है वो मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे…।।

Breakup Shayari For Girls

याद करते हैं तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में…

Breakup Shayari

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता…!

Best Breakup Shayari

ये मेरी तलाश का जुर्म है,
या मेरी नजर का कसूर है,
जो दिल के जितना करीब है,
वो नजर से उतना दूर है..

Breakup Shayari with Images

याद आता हैं वो प्यार उसका
उस के प्यार को दिल से मिटाऊ कैसे,
वो तो औरों के साथ खुश हैं
पर मैं अपना दिल गैरों से लगाऊं कैसे…

Breakup Shayari in Hindi

होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया,
पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है…!!
हम दुनियाँ’ से तुझे छुपाएँ कैसे?,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेता है…!

Breakup Shayari with Images

Breakup Shayari For Boys

हम तो करते रह गये इन्तजार उसके आने का,,
कोई बहाना ही ना मिला उसे भुलाने का,,
एक सपना था उसे अपना बनाने का
पर मेरा सपना सपना ही रह गया उसे पान …!!

Breakup Shayari For Girls

नींद भी नीलाम हो जाती हैं,
दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना,
इतना आसान नहीं होता..!

Breakup Shayari

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

Best Breakup Shayari

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद भी बहुत बेकरार करती है,
वो प्यारे दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.

Breakup Shayari with Images

आँखों के परदे भी नम हो गए हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए हैं,
पता नहीं गलती किसकी है
वक्त बुरा है, या बुरे हम हो गए हैं.!

Breakup Shayari in Hindi

तमन्ना थी, कि कोई
टूटकर चाहे हमे ।
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते..।

Breakup Shayari For Boys

वो दिल की दास्तान सूना कर चली गई,
इन हस्ती आंखो को वो रूला कर चली गई,
और चाहत तो उसे मुझे पाने की थी दोस्तो,
पर चाहते हुये भी वो मुझे भूला कर चली गई।

Breakup Shayari For Girls

अच्छा हुआ की तूने हमें
तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का !!

Breakup Shayari

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ
आएगी जिस दिन
तेरे पास दिल तो होगा मगर
दिल से चाहने वाला कोई नही होगा।

हर किसी को उतनी जगह दो दिल मे
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे
या वो आपको रुलायेगा..

Breakup Shayari For Boys

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे
हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नही किसी की
याद मारेगी ।

हम बुरे नहीं थे
मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बुरे बन गए है
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे.!

खुद से जूदा करके गैरो का होने नही देता,,
तु मेरे नसीब मै होती तो तुझे खोने नही देता,,
जानता हू बिछडकर तु आज भी रोती होंगी,,
काश मै तेरे साथ होता तो तुझे रोने नही देत.

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.!

शीशे में डूब कर पीते रहे
उस जाम को
कोशिशे तो बहूत की मगर भूला न
पाए एक नाम को.!

निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नही होती,
तड़पता है दिल जब बात नही होती,
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नही होत.

हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई की आह भरते हैं,
यूं तो रोज़ तुमसे सपनों में बात करते हैं,
लेकिन सुबह उठकर फिर से मुलाकात
का इंतज़ार करते हैं!

पता तो मुझे भी था
कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में
गिना ही नही था ।

तेरी यादो मे रात दिन तडपता हुं.
हर पल तेरा नाम लेके जीता मरता हुं,
तु छोड गयी तो भी फर्क नहीं पडता,
पहले करता था उतना ही प्यार अब भी करता हु ..।।

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

Breakup Shayari For Girls

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

रो रोकर ढूँड़ा करोगे एक रोज़,
मेरे जेसा तंग करने वाला चले जाएँगे,
हम एक दिन किसी ख़ूबसूरत कफ़न
का नसीब बनकर. !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी
पाओगे ।

आंसुओं का कोई रंग
नही होता,
जब ये आते हैं तब
कोई संग नही होता।

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !

दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,
दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा हो
और आपको सच पता हो..!

Sad Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *