Hello everyone! Hope you’re all doing great. Welcome to FunyLife! If you’re looking for Breakup Shayari in Hindi, you’re in the perfect place. Today, I’m sharing a heart-touching and emotional collection of Breakup Shayari in Hindi that perfectly expresses the pain of separation and lost love. Whether it’s for WhatsApp, Facebook, or Instagram, these deep and soulful shayaris will connect with your emotions.
Check out this amazing collection of Best Breakup Shayari in Hindi, Heartbroken Shayari, Sad Love Shayari, Dard Bhari Breakup Status, Emotional Love Shayari, Painful Relationship Quotes, and Alone Shayari. Explore and find the one that best expresses your feelings!
Breakup Shayari in Hindi

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

खुशनसीब हैं😇 वो लोग
जो डर गये,
हम ने इश्क किया,
और दर्द से भर गये.!! 💔
आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।
खुशनसीब हैं 😇वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया, और दर्द से भर गये.!!💔

गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है।

कहानी अच्छी थी मगर
अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी
दूरी रह गई !!
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है।
कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई !!
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।

प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।
नादान है दिल मेरा
कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना नहीं चाहता।🥀

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।💔
वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.

नादान है दिल मेरा
कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना नहीं चाहता।🥀
झूठी मोहब्बत वफ़ा के वादे,
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए. 🥀
जल्दी टूटने वाले नही थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !!
बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने।

बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने।
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.
जिसकी गलतियों को भुला कर मैने
हर बार रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे हर बार,
फालतू होने का एहसास दिलाया है।

वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.
ब्रेकअप शायरी हिंदी में

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!

उनको जाना था वो चले गए
हम को खोना था हमने खो दिया
फर्क तो सिर्फ इतना था …..
उसने ज़िन्दगी का पल खोया
हमने एक पल में पूरी ज़िन्दगी खो दी ..

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

माना के मुझसे वो खफा रहे होंगे,
हो सकता है वो मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे…।।

याद करते हैं तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में…

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता…!

ये मेरी तलाश का जुर्म है,
या मेरी नजर का कसूर है,
जो दिल के जितना करीब है,
वो नजर से उतना दूर है..

याद आता हैं वो प्यार उसका
उस के प्यार को दिल से मिटाऊ कैसे,
वो तो औरों के साथ खुश हैं
पर मैं अपना दिल गैरों से लगाऊं कैसे…

होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया,
पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है…!!
हम दुनियाँ’ से तुझे छुपाएँ कैसे?,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेता है…!
Breakup Shayari with Images

हम तो करते रह गये इन्तजार उसके आने का,,
कोई बहाना ही ना मिला उसे भुलाने का,,
एक सपना था उसे अपना बनाने का
पर मेरा सपना सपना ही रह गया उसे पान …!!

नींद भी नीलाम हो जाती हैं,
दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना,
इतना आसान नहीं होता..!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद भी बहुत बेकरार करती है,
वो प्यारे दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.

आँखों के परदे भी नम हो गए हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए हैं,
पता नहीं गलती किसकी है
वक्त बुरा है, या बुरे हम हो गए हैं.!

तमन्ना थी, कि कोई
टूटकर चाहे हमे ।
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते..।

वो दिल की दास्तान सूना कर चली गई,
इन हस्ती आंखो को वो रूला कर चली गई,
और चाहत तो उसे मुझे पाने की थी दोस्तो,
पर चाहते हुये भी वो मुझे भूला कर चली गई।

अच्छा हुआ की तूने हमें
तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का !!

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ
आएगी जिस दिन
तेरे पास दिल तो होगा मगर
दिल से चाहने वाला कोई नही होगा।

हर किसी को उतनी जगह दो दिल मे
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे
या वो आपको रुलायेगा..
Breakup Shayari For Boys

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे
हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नही किसी की
याद मारेगी ।

हम बुरे नहीं थे
मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बुरे बन गए है
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे.!

खुद से जूदा करके गैरो का होने नही देता,,
तु मेरे नसीब मै होती तो तुझे खोने नही देता,,
जानता हू बिछडकर तु आज भी रोती होंगी,,
काश मै तेरे साथ होता तो तुझे रोने नही देत.

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.!

शीशे में डूब कर पीते रहे
उस जाम को
कोशिशे तो बहूत की मगर भूला न
पाए एक नाम को.!

निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नही होती,
तड़पता है दिल जब बात नही होती,
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नही होत.

हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई की आह भरते हैं,
यूं तो रोज़ तुमसे सपनों में बात करते हैं,
लेकिन सुबह उठकर फिर से मुलाकात
का इंतज़ार करते हैं!

पता तो मुझे भी था
कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में
गिना ही नही था ।

तेरी यादो मे रात दिन तडपता हुं.
हर पल तेरा नाम लेके जीता मरता हुं,
तु छोड गयी तो भी फर्क नहीं पडता,
पहले करता था उतना ही प्यार अब भी करता हु ..।।

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
Breakup Shayari For Girls

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

रो रोकर ढूँड़ा करोगे एक रोज़,
मेरे जेसा तंग करने वाला चले जाएँगे,
हम एक दिन किसी ख़ूबसूरत कफ़न
का नसीब बनकर. !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी
पाओगे ।

आंसुओं का कोई रंग
नही होता,
जब ये आते हैं तब
कोई संग नही होता।

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !

दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,
दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा हो
और आपको सच पता हो..!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
- See Also:
- Bewafa Shayari
- Sad Shayari
- Love Shayari
- Life Shayari