Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Love Shayari

Love Shayari

Love Shayari (लव शायरी): We have a huge collection of Shayari on love with beautiful images. So we have posted this Best Love Shayari (True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend) in Hindi. Just read our entire collection one by one and feel deep romantic feelings of Shayari about true love.❤️🥀

प्यार सभी भावनाओं का सबसे शक्तिशाली एहसास है। प्यार में हम जो खुशी महसूस करते हैं, वह और कोई हमें नहीं दे सकता। लेकिन प्यार को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है, इसलिए हम यहां आपके लिए लव शायरी लेकर आए हैं।

Love Shayari

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।

कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।

किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को😀
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌

करनी है ख़ुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम मे साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।

हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।

हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गई।
❤️😘💞🙈🌹🌹

नसीब वालों को मिलते हैं।
दिल से चाहने वाले,
मेरा नसीब देखो मुझे
तुम मिल गए!💕

आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है..🌹

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
❣️🌹

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❤️

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है😍

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, !
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!

सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ.
ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ!😍🤗

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया
मुझे खूबसूरत नजर आती है।

कहने को तो मेरा दिल एक है,❤️
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है.!🥰

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे
ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही
जिंदगी मान लिया है।🌹

दुआओं में मांगने से,
मिल जाता अगर कोई शख्स
खुदा कसम हम तेरे सिवा,
कुछ और न मांगते..💕

कैसी लत लगी है, तेर
दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता ।🌹

बेपनाह, बेशुमार, बेहद, बेवजह…
बस, कुछ इसी तरह मैंने चाहा है।
तुम्हें.!!❣️

आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है.🌹

किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!

जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🌹

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की
खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है।❣️

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❣️🌹

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…❣️🌹

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹

Love Shayari Hindi

Love Shayari

तुम मेरी वो खुशी हो
जिसे मैं चाह कर
इत्तू सा भी किसी और को ना दूं
समझे ना !❣️

चाहे पूछ लो सवेरे से
चाहे पूछ लो शाम से
यह दिल धड़कता है ।
बस तुम्हारे नाम से।❤️

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।

कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।

Love Shayari in Hindi

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक
जिंदगी चाहिए💕💕

मोहब्बत की शमा जलाकर तो देखो
ये दिलों की दुनिया सजा कर तो देखो
तुम्हे हो न जाए मोहब्बत तो कहना
ज़रा हमसे नजरें मिला कर देखो।

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

कैसी लत लगी है,
तेर दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता ।🌹

Beautiful Love Shayari

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।
❤️🥰🥀

जी भर के देखूं तुझे अगर
तुझको गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रें हों और चेहरा
तुम्हारा हो.!

मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,
अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते हैं
पर तुम्हे नही !!
😇💞💞🌹🌹

कितने चेहरे है दुनिया में हमें तेरा चेहरा
ही नजर आता हैं..
दुनियां को हम क्या देखें उसकी यादों
में वक्त गुजर जाता है..!

 Latest Love Shayari 2023

अच्छा लगता है हर रात तेरी
यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों
में सो जाना।🌹

तुझमे और मुझमे फ़र्क इतना है
तेरा कुछ कुछ हूँ मैं और मेरा सब
कुछ है तूम ।

पहले तेरी चाहत हुई फिर तेरी आदत
हुई, फिर तेरी लत लगी अब तेरी
जरूरत है…!!

आदत सी हो गई है तुम्हें हर वक्त
सोचने की, अब इसे प्यार कहते हैं
या पागलपन ये मुझे नहीं पता ।

 True Love Shayari Status

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब
तुम्हारे होते.!!🌹

मोहब्बत में शक और गुस्सा
वही करता है, जो आपको कभी
खोना नही चाहता..!

तेरे रूठ ने से पहले ही तुझे मना लेता हूं..
तेरी याद में तेरी तस्वीर देख के भी
मुस्कुराता हूं..।

पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादा
याद आती है ।

लव शायरी हिंदी में

बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले,
मगर, इस पागल की दुनियां ही तुम
हों …❣️❣️

“मेरे जज्बातो से भरा खत,
तुझ तक पहुंचाऊँ कैसे,
तेरे लिए जो मोहब्ब है,
भला तुझे दिखाऊँ कैसे..!!

आप खुद नहीं जानती आप
कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी
पर जान से प्यारी हो..!!

बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं..!

 Hindi Love Shayari

खुद से ज्यादा तुम्हारी फिकर
करते हैं हम सच में तुम्हें खोने
से डरते हैं !!

देखने के लिए पूरी कायनात हैं..
पर ये आँखे तुझे ही देखना चाहती
है..!

छुपा लो मुझे अपने सांसो के दरमियां,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!

मैं बताऊँ मेरी खुशी क्या है,
एक ही तस्वीर में हँसते हुए हम
दोनों..!!

 Lovely Shayari in Hindi

सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा
से..!
❤️🥀

नसीब में हो या नहीं मुझे नहीं पता,
लेकिन हाँ जीने की वजह जरूर बन
गए हो..!

कमाल की चीज़ हैं ये मोहब्बत अधुरी
हो सकती हैं, पर कभी खत्म नहीं हों
सकती !!

तुम्हें पा लेने के अलावा एक और
चाहत है मेरी मैं जब भी जन्म लू बस
तुमसे ही प्रेम करु.. ।

 Love Shayari in Hindi

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है।
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस
यही आवाज़ आती है.!

उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह से
निभाते है हम, वो तक़दीर में नहीं है,
फिर भी उसे बेपनाह चाहते है हम..!

अगर मेरे नाम से दिल धडक उठे
तुम्हारा तो समझ लेना प्यार झूठा
नही हमारा ।

अब राहा नहीं जाता तुम्हारे बिना
जल्दी बताओ कब आओगे मिलने मेरी
जान…😍

Romantic Love Shayari

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो💞

वादे का तो पता नहीं..
लेकिन जब तक जिंदगी रहेगी
तब तक तेरे रहेगें..!!

कितना खूबसूरत होता है ना किसी
ऐसे इंसान का होना जो तुम्हारे साथ के
अलावा और कुछ भी नहीं चाहता..!

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज़्ज़त भी..!❤️

 Cute Love Shayari

जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता है
जैसे सारी कायनात मेरे पास है..!
❤️🥀

अब और क्या ज़िद करे आप से मुझे
आप मिल गए वहीं बहुत है मेरे
लिए..!!

खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ।
मैं सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत
अकेला हूँ…।

कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स,
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह
करता है..!

शायरी लव रोमांटिक

ठहरा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं

मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तेरे
बहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैं
आधी तुझे मनाने से हैं..।

मेरी सांसो पे है नाम आपका..”
मैं अगर खुश हूं तो एहसास है
आपका..!!

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएगी,
तुम्हे देख कर तो हम मुस्कुराने लगते
है..।

 Famous Love Shayari

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह
नही पाते बस इतना जानते हैं की तेरे
बिना रह नही पाते💞💞

दुनिया मे सफर तो बोहोत है
लेकिन
Girlfriend से वाइफ तक का सफर
बेस्ट है..!

माना बहुत परेशान करते है..
पर प्यार भी हद से ज्यादा करते है..।

Ishq Mohabbat Love Shayari

चलो इश्क़ में कुछ यूं
अंदाज अपनाते हैं, तुम आँखे
बंद करों, हम तुम्हें सीने से
लगाते हैं..❤️🥀

मंगलसूत्र चाहे किसी के नाम का गले
में डालो, बाहों में महसूस वही होगा
जो रूह में समाया होगा…!!

तुम मेरा वो पल हो,
जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!

 Love Shayari for Facebook

निगाहों से तेरे दिल पर
पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह
तेरे नाम लिख दूं.💕

प्यार इस कदर सिर चढ़ रहा है
की अब तो
Notification भी तेरा
Message ही लगता है ।

सोचते है तुम्हें इतना याद ना करे,
पर आँख बंद करे तो इरादे बदल जाते
है..!

Top 10 Love Shayari

Instagram Love Shayari

उसने पूछा मन में क्या चल रहा तुम्हारें,
मैंने कहा सिर्फ ख्याल
आपका…❣️❣️

मैं गलती करूं तब भी मुझे,
“सीने” से लगा ले,
“नखरा” उठा ले..!
“नखरा” उठा ले..!

ना चाहिए तुमसे कम और तुमसे
ज्यादा कहीं.. तुम ना हो तो हम भी हम
नहीं..

 Love Shayari for Boyfriend

तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!

जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो..
जब चाहा बात करते हो,
और जब चाहा छोड़ देते हो❤️🥀

मुझे करनी है तुमसे कई राज की बातें,
क्या हम ख्वाब के अलावा कहीं और मिल सकते हैं..!❣️🥀

 Love Shayari for Girlfriend

चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी है,
मुंह मारने के लिए पूरा शहर भी कम
है…❤️

तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की
तिजोरी, अब कोई कोहिनूर भी दे
तो मैं दिल का सौदा न करू..।

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!

Couple Love Shayari

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत हैं
हमने भी कह दिया तुम्हारें ख़्वाब
जो देखती हैं…❣️❣️

और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत का
एक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनी
परवाह कर रहा है !

कभी नजर न लगे तेरी इस मुस्कान को
दुनिया को हर खुशी मिले मेरी जान को..❣️

Love Shayari in Hindi

पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे
यारा मगर हर साँस कहती है की दिल
अभी भरा नही…💞💞

जब आपको किसी से सच्चा
प्यार हो जाये तो उसकी खुसी से
बढकर और कुछ नहीं होता..!

यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,
सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!🥰❤️

Beautiful Love Shayari

लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,
जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करती
हूं..💕💕

लिखू तो मोहब्बत हो तुम,
सोचु तो ख्याल भी तुम मांगू तो मन्नत
हो तुम, जिलु तो जन्नत भी तूम।
❤️❤️🥀

जब अपनी पसंद से शादी हो जाये,
तो उससे बेहतर कोई पल नहीं होता !🥰

 Latest Love Shayari 2023

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या

आप उस इंसान को कभी नहीं भूल सकते.
जिसने आपके शरीर को नहीं आपकी आत्मा
को स्पर्श किया हो…!

साथ होना जरूरी नहीं, एहसास होना जरूरी है,
दूरिया चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
एक दूसरे पर विश्वास होना जरूरी है..!!

 True Love Shayari Status

प्यार जबरदस्त हो या ना हो
लेकिन kiss
जबरदस्ती वाली ही
अच्छी लगती है…🤭❤️

प्यार कब हुआ कैसे हुआ, कुछ पता
नही बस इतना जानते हैं कि तुमसे हुआ
है, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा..।

बस इतनी सी दुआ है रब से तेरा हर दर्द,
मेरा हो जाए मेरी हर खुशी तेरी हो जाए..

लव शायरी हिंदी में

जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है।

जब भी कहीं मिलो तो बस मुस्कुरा
देना मेरी ज़िन्दगी के लिए ये
सिलसिला काफी है..!!

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशी और गम मुझे कबूल हैं..

 Hindi Love Shayari

बार-बार नजरें तुम पर ही क्यूँ ठहरती हैं,
जैसे पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत हों
तुम…❣️🥀

सबकी अपनी अपनी दुनिया
हैं, मेरी तो दुनिया ही आप
हो..।

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना.!

 Lovely Shayari in Hindi

उसके एक एक लम्हें की हिफाजत
करना ऐ ख़ुदा, मासूम सा चेहरा उदास
हों अच्छा नहीं लगता💕💕

तुम खास हो मेरे लिए आम
नहीं, गहराई बहुत है रिश्ते में
बस कोई नाम नहीं..!

यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,
सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!

 Love Shayari in Hindi

किस किस को बताए हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़याल
तेरा…❣️❣️

मोहब्बत के सभी रंग बहुत
खूबसूरत है लेकिन सबसे खूबसूरत रंग
वो है जिसमें तुम बसती हो ।

तुम कहते होना खुश रहा करो,
तो फिर मेरे साथ रहा करो..।

Romantic Love Shayari

आज थोड़ा प्यार जता दूँ क्या,
तुम मेरे हों सबको बता दूँ
क्या…❣️🙈❣️

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के
पास है।

थोड़ा थोड़ा करके, बहुत ज्यादा
प्यार हो गया है तुमसे..!!

 Cute Love Shayari

बहुत प्यार आता है उस पर
जब वो रोते हुए कहती हैं ।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए
तो.😘💯❤️

ये ज़माना चाहे कितना भी बदल जाए
पर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए कभी
नहीं बदलेगी..।

बस एक तुम ही चाहिए,
पूरी दुनियाँ का मैं क्या करूँगा..!!

शायरी लव रोमांटिक

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!
❤️🥀💯

कुछ लोग सिर्फ एक दूसरे
के लिए बनें होते हैं जैसे
तुम और मैं !

काश तू नजर भर दिख जाये कहीं,
आज ये दिल मुस्कुराने की जिद में है. . ! !

Latest Love Shayari 2023

 Famous Love Shayari

धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो..

इतना प्यार तो मैंने
खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है ।

तुम्हारे बिना दिन नहीं गुजरता,
ज़िन्दगी कैसे गुजारे..।

Ishq Mohabbat Love Shayari

मेरे ख़्वाब को तुम कभी टूटने ना देना,
खुद को कभी मुझसे रूठने ना
देना….❣️❣️

बस तुम हो ना मेरी किस्मत
में तो और क्या चाहिए मुझे ?

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..
तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।

 Love Shayari for Facebook

मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो…!
❤️😍

जरूरत नही फिक्र हो तुम,
कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।

ज़िन्दगी तब खूबसूरत लगती है,
जब इसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!

Instagram Love Shayari

पूरा दिन ख्यालों में आते हों,
तुम भी ना यार क्या चाहतें
हों …🙈❣️

प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानते है तुमसे हुआ
तुमसे है और तुमसे ही रहेगा!

हमसफ़र सुंदर नहीं,
क़दर करने वाला होना चाहिए !

 Love Shayari for Boyfriend

तू जरुरी कुछ इस कदर हैं मुझें
जैसे मौत से पहले कोई आखिरी
ख्वाइश हों..❤️❤️

कोई सबूत नही होता मोहब्बत का,
सामने नाम लेने पर धडकनें बढ़ जाये तो
समझो मोहब्बत बेइंतहा है..!

एक तेरे साथ होने से,
सारी दुनिया हसीन लगती है…!

 Love Shayari for Girlfriend

मेरे दिल में तुम्हारी
जो जगह है वो हमेशा रहेगी..
चाहे हमारी रोज बात हो
या ना हो..!!❤️

हर बार पहले इधर उधर देखती हूँ
फिर कहीं जाके तुझे एक नज़र
देखती हूँ. ।

मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,
तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।

Couple Love Shayari

जिनका नाम सुनते ही,
चेहरे पर मुस्कान आ जाए वो
नाम हो तुम..!❤️🥀

तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इस
तरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यार
से देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!
❤️💞🥀

माना बहुत परेशान करते है तुम्हे,
लेकिन प्यार भी हद से ज्यादा करते हैं..!

Love Shayari in Hindi

पेहली महोब्बत के लिए दिल जिसे
चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर
राज़ हमेशा उसी का रहता है.💕💕

तुम्हारा नाराज़ होना बहुत खलता है मुझें
अच्छा..ये बताओ मुझसे नाराज़ होकर क्या मिलता
है..!

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़
भारी हैं खों ना जाऊ कही मैं, ये
जिम्मेदारी तुम्हारी है..!

Beautiful Love Shayari

हम सुधर गए तो उनका क्या होगा,
जिनको हमारी शरारतों से इश्क़
हैं…❣️❣️

सबको मेरे बाद रखियेगा,
आप मेरे है, ये याद रखियेगा..!

आपसे से दुनिया मेरी मेरी तो दुनिया
आप हो आप से है खुशियाँ मेरी मेरी तो
खुशियाँ आप हो ।

 Latest Love Shayari 2023

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही
काफी है❤️🥀

बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढो मेरी जान
यूं खफ़ा रहने से प्यार और बढ़ता
हैं..।

क्यो देखें हम किसी और की तरफ जब
हमारा हमसफर ही इतना लाजवाब हैं…!!

 True Love Shayari Status

लोग पूछते हैं मेरी खुशियों का
राज क्या हैं 🙈
अगर इजाजत हों तो, आपका
नाम बता दे…

सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखना
रेगिस्तान में पानी देखने के बराबर
ख़ुशी देता हैं..।

आदत लग गई है तुम्हें देखने की,
अब इसे से तुम प्यार कहो या पागलपन..!!

लव शायरी हिंदी में

फ़िक्र तो होंगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हों
तुम…❣️❣️

क्यूँ तलाशते हों कोई खूबी मुझमें
खूबी क्या कम हैं की तुम मेरे हों.!
❤️❤️

सच खूबसूरत है वो इश्क़,
जो हमे आप से हुआ हैं..!

 Hindi Love Shayari

एक बात याद रखना अकेले
वारिस हों तुम,
मेरे सारे प्यार के…❣️❣️

किसी ने मुझ से कहा
बहुत खूबसूरत लिखते हों यार, मैंने कहा..
खूबसूरत मैं नहीं वो हैं जिसके लिए
हम लिखा करते हैं.!

वो रख ले अपने पास हमें कैद करके,
काश हमसे ऐसा गुनाह हो जाए..!

 Lovely Shayari in Hindi

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

ऐसी लड़की को कभी मत खोना जो
आपकी कमिया जानते हुए भी आपसे
प्यार करती हैं.!

मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखें,
बात शक़ की नही हक की है..!!

 Love Shayari in Hindi

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!
❤️🥀💯

इश्क़ का ये पहला सबक होता हैं
इश्क़ में हुक्म नहीं हक़ होता
हैं.!❣️❣️

लव शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari

मोहब्बत करना गलत नहीं हैं
साहब मगर,
मेरी मोहब्बत से मोहब्बत करना
गलत हैं।❣️❣️

मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे
मनाने से हैं!

 Cute Love Shayari

तुम मेरी जो इतनी परवाह करते हों,
सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यार
करते हों..❣️❣️

मेरे दिल से तुम्हारी हर गलती माफ हो
जाती हैं जब तुम मुस्कुरा के पूछते हो
जान नाराज हो क्या..!

शायरी लव रोमांटिक

किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,
जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही
याद आओ..❤️😍🥀

सुनो ना…
वो जो लाखों मे एक होता है ना
मेरे लिए बस वो ही हो तुम ।

 Famous Love Shayari

तुम हाथ तो रखो मेरे माथे पर❤️
देखों तुम्हारें इश्क़ का बुखार
कितना हैं…🙈

ख़्वाबों में गले ना लगाया करों,
सारा दिन लत लगी रहती हैं तुमसे
मिलने की.!

Ishq Mohabbat Love Shayari

एक तलब सी लगी रहती हैं लबों
पे तुम्हारें नाम की,
जैसे दुनियां दीवानी हैं राधे श्याम
की..❣️❣️

खुली आँखों से दिखता हैं जमाना सारा,
पर तुम्हे देखने के लिए अक्सर आँखे बंद
करनी पड़ती हैं..।

 Love Shayari for Facebook

सुकून मिलता हैं तुम्हारी बाहों में,
यूं ही नहीं तरसते मुलाक़ात
को..❤️❤️

सारी दुनिया से किनारा कर के,
हमने रखा हैं खुद को तुम्हारा कर के 🥀❣️

Instagram Love Shayari

जिसे सोचकर ही दिल
खुश हो जाए वो प्यारा सा एहसास
हो तुम .!!💕❤️

किसी और की क्या तारीफ करू,
जब मेरा हमसफर ही लाजवाब
हैं..!❣️❣️

 Love Shayari for Boyfriend

सुनों अपना पता बता देना,
दिल भेजना हैं, बहुत बेचैन हैं ये तुम
बिन…❣️❣️

नजर यूं ही नहीं ढूढ़ती तुम्हें,
इन्हें भी सुकून की तलाश
हैं ।

 Love Shayari for Girlfriend

कैसे कहूँ कि इस दिल
के लिए कितने खास हो तुम..
फासले तो कदमों के हैं
पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..❤️

आप मेरे हों
मेरे अलावा किसी से ilu ilu किया तो
बिना शादी divorce दे दूँगी ।

Couple Love Shayari

कुछ तो बात हैं आपके ख्यालों में…
जब भी आते हैं मुस्कुराहट देकर जातें
हैं…!❤️😊

ख़ुशी में साथ जीने मरने की कसमें..
गुस्से में सीधा अलग होने की बातें….
कुछ ऐसा रिश्ता हैं हमारा..!

कितना अच्छा लगता हैं
ना जब कोई कहता हैं क्यूँ करते
हों किसी और से बात मैं काफ़ी
नहीं हूं क्या तुम्हारे लिए…❣️

तुम दुआओं की बात करते हों, हम तो
हिचकियों में भी बस तुम्हें याद करते हैं..।

तुम मेरे ही हों ऐसी हम ज़िद्द नहीं करेंगे
मगर हम तुम्हारें ही रहेंगे ये तो हम हक़
से कहेंगे…🥰❤️

कुछ चीजें साथ में अच्छी लगती हैं,
जैसे की तुम और मैं ।

कहते है life में एक बार
love जरुर होता है..
लेकीन ये बात भी सच है की जिससे
होता है वो कभी नही मिलता.💔

उदासीयों की वजह तो बहुत हैं जिंदगी में,
वेवजह खुश रहने का कारण तुम
हों..!

रखना मेरा ख्याल अब
पूरी उम्र भर के लिए
लो मैने अपने आप को तुम्हारी
अमानत कर दिया💕💕

तबियत एक की ख़राब हों
और चेहरे दोनों के बीमार नजर आए..
वो प्रेम हैं ।

मुझे नहीं पता इश्क़ क्या हैं
तुम दिख जाते हो तो,
मुझे सुकून मिल जाता हैं..❤️

कोई और तुम्हें ना मांगे….
ये भी दुआ मांगते हैं हम…!

Romantic Love Shayari

यूं” तो… बहुत कुछ मिला” है
मुझे ज़माने मे,
मगर” इन सब मे” तेरा “मिलना
कमाल ही था..❤️

छोड़ने की वजह हजार होने पर भी,
किसी एक अच्छाई को सोच के साथ
रहना भी इश्क़ हैं…।

जान कभी ये मत सोचना की हम याद
नही करतें रात की आखरी और सुबह
की पहली सोच हो तुम.❤️❣️

तुमसे नाराज़ होकर तुमसे बात करने
का मन ये दिल का सिलसिला भी
कभी ना समझ पाए हम..!

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो
पास होती हो तो थम सी जाती हैं।
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं

“तुम ” अगर जानना चाहतें हों मेरे दिल
में कौन हैं तो पहला लफ्ज़ दुबारा पढ़
लों ।

तुम पर आया हैं तो खुशनसीब हों तुम,
यूं हर किसी पर नहीं आता मेरा
दिल…❣️

बच्चों की तरह लगते हों तुम मुझें,
मेरा दिल नहीं करता तुमसें आप
कहने को..!

गुस्सा करोगे तब भी तुम्हारे ही पास
आएँगे, जान तुम्हारे बिन रहने की
आदत जो नहीं है..😠

बस इतनी सी ही मोहब्बत हैं मुझें तुमसें।
की, खुश तुम रहते हों और और अच्छा
मुझें लगता हैं..।

दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके
लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और
जगे तो खयाल आपके..!

नहीं गुजरता हैं अब कोई दिन
आपके बिना,
मेरी मोहब्बत की हर शरारत तुम
ही तो हों…!

सुनो.
जिंदगी में तुम ही तुम हो आँखों में,
खब्बां में, साँसो में और इस दिल में,
सिर्फ तुम ही हो 🥰❤️

कोई जिक्र नही, कोई
जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!
☺️💞💞🌹🌹

काश तुम पूछो के तुम मेरे
क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ❤️🥀

इंतजार तो मुझे उस
मौसम का है,
जहां पानी नही तेरा इश्क़
बरसे.!!🌹

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे
ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही
जिंदगी मान लिया है।🥀

तुम्हारा हर रोज ख़्वाबों में आकर मिलना,
मुझें सुबह जल्दी जागने नहीं देता….!

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

चेहरा देखकर दिल लगाया ही नहीं कभी, हॉ,
मुस्कुराहटों पर तेरी कई बार जान लुटाई है।
हमनें..!

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु,
वह वक्त कभी आता नहीं..💞💞

सारा क़सूर नजरों का हैं,
वो चुरा ना सकें, हम हटा ना सकें..।

मेरे जान को मेरी दो
ही बात
बहुत पसंद है.. प्यार की झप्पी और
Lips पर पप्पी…😍

नाराज ना हुआ कर तू मुझसें,
तेरी नाराजगी मेरे चेहरे पर मायूसी ले
आती हैं ❣️🥀

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,💞

जाने अनजाने में ये क्या हों गया,
I am sorry पर तुमसें प्यार हों
गया..।

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की
खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है।❣️

जब तुम पूछोगी मीठे में क्या लेंगे,
तो कमबख़्त ये निगाहें तुम्हारे लबो पे
जा रुकेंगी..!

काश तुम पूछो मुझे क्या
चाहिए❤️
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए।💞

मुलाकातों में जरा फासला रखिए,
बेताबियों में इश्क़ खूबसूरत होता है..!!

बहुत याद आ रही है आपकी
दिल करता है जहाँ तुम हो वहीं आकर
तुम्हे गले से लगा लू🥰❤️

मिल जाते हैं वो दोबारा
जो भीड़ में खो जाते हैं
नज़रों के सामने रह कर खो जानें वाले
फिर कभी नही मिलते ।

Beautiful Love Shayari

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।

एक लड़का तेरी पसंद की चीज़ों को
घंटों तक बाजारों में ढूढ़ता,
ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीज
का नाप तक याद नही..!

जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🥀

किस किस से छुपाऊं तुम्हें,
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में भी
नज़र आने लगें हो..!!

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।’💕

आइने पर भरोसा नहीं करती जान हमारी,
संवर कर मुझसे पूछती हैं कैसी लग रही हूँ
मैं..!!

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।

कोई वाइश ही नहीं अब सवरने कि मुझें,
तेरे इश्क़ में हम बिखरे-बिखरे ही अच्छे लगते
हैं..!!

कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना
करूँ, जनाब… उसके इश्क से भरी है
मेरे दिल की तिजोरी…❤️

उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे
हमने कहा आप प्रेम ज्यादा कर लेना
हमसे..!

खुशी दे, या गम दे दे मगर
देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़
अच्छी लगती है।❣️

पता नहीं क्यूं तुमसे इतना प्यार हो गया,
की हर चीज़ से ज्यादा मुझे तेरी आदत
हो गई..।

जिंदगी में बस एक ही चाहत हैं कि,
तुम मेरी जगह किसी और को ना देना..!!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में, मग़र तेरे
दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं.
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..।

मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,
मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..

मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,
जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
तुम मुझे बस मेरे लगते हो…….!!
💔🥀

दिल से प्यार किया है दिल से निभायेंगे,
जब तक जिंदा है तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे..!!
❤️

जरूरत नही जरूरी हो तुम,
जिंदगी में नहीं पूरी जिंदगी हो तुम..!
❤️

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..
❤️🥀

मुझे सिर्फ दो चीजो से डर लगता है
एक तुझे रोने से और दूसरा तुझे खोने से.
❤️🥀

Best Love Shayari in Hindi

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।

कहने में तो मेरा दिल “एक” है…
लेकिन जिसको दिल दिया है “वह हजारों में एक है” …!

ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि, साथ
तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो…
Love u.

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों “उसका गुस्सा
खत्म नहीं होता” और “मेरा प्यार”…

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।

इतिहास गवाह है
टूटे हुए दिल भी धड़कते है
उम्र भर, चाहे किसी की याद में
या फिर किसी फ़रियाद में..!!
🌹❣️🌹

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❤️

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है😍

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!!!😍

Love Status >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *