Love Shayari in Hindi (लव शायरी हिंदी): We have a huge collection of Shayari on love with beautiful images. So we have posted this 2022 Best Love Shayari (True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend) in Hindi. Just read our entire collection one by one and feel deep romantic feelings of Shayari about true love.❤️🥀
प्यार सभी भावनाओं का सबसे शक्तिशाली एहसास है। प्यार में हम जो खुशी महसूस करते हैं, वह और कोई हमें नहीं दे सकता। लेकिन प्यार को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है, इसलिए हम यहां आपके लिए लव शायरी लेकर आए हैं।
New Love Shayari

दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके
लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और
जगे तो खयाल आपके..!

जिसे सोचकर ही दिल
खुश हो जाए वो प्यारा सा एहसास
हो तुम .!!💕❤️

खुद से ज्यादा तुम्हारी फिकर
करते हैं हम सच में तुम्हें खोने
से डरते हैं !!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक
जिंदगी चाहिए💕💕

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।
❤️🥰🥀

सौ दिल भी अगर हमारे होतें, तो
कसम से सब तुम्हारें
होतें…❣️❣️

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो💞

बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले,
मगर, इस पागल की दुनियां ही तुम
हों …❣️❣️

कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना
करूँ, जनाब… उसके इश्क से भरी है
मेरे दिल की तिजोरी…❤️
कितने चेहरे है दुनिया में हमें तेरा चेहरा
ही नजर आता हैं..
दुनियां को हम क्या देखें उसकी यादों
में वक्त गुजर जाता है..!
Beautiful Love Shayari

तुम हाथ तो रखो मेरे माथे पर❤️
देखों तुम्हारें इश्क़ का बुखार
कितना हैं…🙈
तुझमे और मुझमे फ़र्क इतना है
तेरा कुछ कुछ हूँ मैं और मेरा सब
कुछ है तूम ।

सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा
से..!
❤️🥀
पहले तेरी चाहत हुई फिर तेरी आदत
हुई, फिर तेरी लत लगी अब तेरी
जरूरत है…!!
आदत सी हो गई है तुम्हें हर वक्त
सोचने की, अब इसे प्यार कहते हैं
या पागलपन ये मुझे नहीं पता ।
मोहब्बत में शक और गुस्सा
वही करता है, जो आपको कभी
खोना नही चाहता..!

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत हैं
हमने भी कह दिया तुम्हारें ख़्वाब
जो देखती हैं…❣️❣️
तेरे रूठ ने से पहले ही तुझे मना लेता हूं..
तेरी याद में तेरी तस्वीर देख के भी
मुस्कुराता हूं..।
पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादा
याद आती है ।
“मेरे जज्बातो से भरा खत,
तुझ तक पहुंचाऊँ कैसे,
तेरे लिए जो मोहब्ब है,
भला तुझे दिखाऊँ कैसे..!!
आप खुद नहीं जानती आप
कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी
पर जान से प्यारी हो..!!
Latest Love Shayari 2022

पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे
यारा मगर हर साँस कहती है की दिल
अभी भरा नही…💞💞

चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी है,
मुंह मारने के लिए पूरा शहर भी कम
है…❤️
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं..!

प्यार जबरदस्त हो या ना हो
लेकिन kiss
जबरदस्ती वाली ही
अच्छी लगती है…🤭❤️
देखने के लिए पूरी कायनात हैं..
पर ये आँखे तुझे ही देखना चाहती
है..!
छुपा लो मुझे अपने सांसो के दरमियां,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!
मैं बताऊँ मेरी खुशी क्या है,
एक ही तस्वीर में हँसते हुए हम
दोनों..!!

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह
नही पाते बस इतना जानते हैं की तेरे
बिना रह नही पाते💞💞
नसीब में हो या नहीं मुझे नहीं पता,
लेकिन हाँ जीने की वजह जरूर बन
गए हो..!
कमाल की चीज़ हैं ये मोहब्बत अधुरी
हो सकती हैं, पर कभी खत्म नहीं हों
सकती !!
तुम्हें पा लेने के अलावा एक और
चाहत है मेरी मैं जब भी जन्म लू बस
तुमसे ही प्रेम करु.. ।
True Love Shayari Status

उसने पूछा मन में क्या चल रहा तुम्हारें,
मैंने कहा सिर्फ ख्याल
आपका…❣️❣️

जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता है
जैसे सारी कायनात मेरे पास है..!
❤️🥀
उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह से
निभाते है हम, वो तक़दीर में नहीं है,
फिर भी उसे बेपनाह चाहते है हम..!

लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,
जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करती
हूं..💕💕
अगर मेरे नाम से दिल धडक उठे
तुम्हारा तो समझ लेना प्यार झूठा
नही हमारा ।
अब राहा नहीं जाता तुम्हारे बिना
जल्दी बताओ कब आओगे मिलने मेरी
जान…😍

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!
❤️🥀💯
वादे का तो पता नहीं..
लेकिन जब तक जिंदगी रहेगी
तब तक तेरे रहेगें..!!
कितना खूबसूरत होता है ना किसी
ऐसे इंसान का होना जो तुम्हारे साथ के
अलावा और कुछ भी नहीं चाहता..!
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज़्ज़त भी..!❤️
लव शायरी हिंदी में

हम सुधर गए तो उनका क्या होगा,
जिनको हमारी शरारतों से इश्क़
हैं…❣️❣️

उसके एक एक लम्हें की हिफाजत
करना ऐ ख़ुदा, मासूम सा चेहरा उदास
हों अच्छा नहीं लगता💕💕
अब और क्या ज़िद करे आप से मुझे
आप मिल गए वहीं बहुत है मेरे
लिए..!!

बहुत प्यार आता है उस पर
जब वो रोते हुए कहती हैं ।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए
तो.😘💯❤️
खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ।
मैं सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत
अकेला हूँ…।
कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स,
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह
करता है..!

बार-बार नजरें तुम पर ही क्यूँ ठहरती हैं,
जैसे पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत हों
तुम…❣️🥀

तू जरुरी कुछ इस कदर हैं मुझें
जैसे मौत से पहले कोई आखिरी
ख्वाइश हों..❤️❤️
मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तेरे
बहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैं
आधी तुझे मनाने से हैं..।
मेरी सांसो पे है नाम आपका..”
मैं अगर खुश हूं तो एहसास है
आपका..!!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएगी,
तुम्हे देख कर तो हम मुस्कुराने लगते
है..।
Hindi Love Shayari

आज थोड़ा प्यार जता दूँ क्या,
तुम मेरे हों सबको बता दूँ
क्या…❣️🙈❣️

पूरा दिन ख्यालों में आते हों,
तुम भी ना यार क्या चाहतें
हों …🙈❣️
दुनिया मे सफर तो बोहोत है
लेकिन
Girlfriend से वाइफ तक का सफर
बेस्ट है..!

जिनका नाम सुनते ही,
चेहरे पर मुस्कान आ जाए वो
नाम हो तुम..!❤️🥀
मंगलसूत्र चाहे किसी के नाम का गले
में डालो, बाहों में महसूस वही होगा
जो रूह में समाया होगा…!!

किस किस को बताए हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़याल
तेरा…❣️❣️
प्यार इस कदर सिर चढ़ रहा है
की अब तो
Notification भी तेरा
Message ही लगता है ।
मैं गलती करूं तब भी मुझे,
“सीने” से लगा ले,
“नखरा” उठा ले..!
“नखरा” उठा ले..!
Lovely Shayari in Hindi

मेरे दिल में तुम्हारी
जो जगह है वो हमेशा रहेगी..
चाहे हमारी रोज बात हो
या ना हो..!!❤️

मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो…!
❤️😍
जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो..
जब चाहा बात करते हो,
और जब चाहा छोड़ देते हो❤️🥀

मेरे ख़्वाब को तुम कभी टूटने ना देना,
खुद को कभी मुझसे रूठने ना
देना….❣️❣️
तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की
तिजोरी, अब कोई कोहिनूर भी दे
तो मैं दिल का सौदा न करू..।
और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत का
एक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनी
परवाह कर रहा है !

चलो इश्क़ में कुछ यूं
अंदाज अपनाते हैं, तुम आँखे
बंद करों, हम तुम्हें सीने से
लगाते हैं..❤️🥀
जब आपको किसी से सच्चा
प्यार हो जाये तो उसकी खुसी से
बढकर और कुछ नहीं होता..!
लिखू तो मोहब्बत हो तुम,
सोचु तो ख्याल भी तुम मांगू तो मन्नत
हो तुम, जिलु तो जन्नत भी तूम।
❤️❤️🥀
आप उस इंसान को कभी नहीं भूल सकते.
जिसने आपके शरीर को नहीं आपकी आत्मा
को स्पर्श किया हो…!
Love Shayari in Hindi

पेहली महोब्बत के लिए दिल जिसे
चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर
राज़ हमेशा उसी का रहता है.💕💕

मोहब्बत करना गलत नहीं हैं
साहब मगर,
मेरी मोहब्बत से मोहब्बत करना
गलत हैं।❣️❣️
प्यार कब हुआ कैसे हुआ, कुछ पता
नही बस इतना जानते हैं कि तुमसे हुआ
है, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा..।

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही
काफी है❤️🥀
जब भी कहीं मिलो तो बस मुस्कुरा
देना मेरी ज़िन्दगी के लिए ये
सिलसिला काफी है..!!
सबकी अपनी अपनी दुनिया
हैं, मेरी तो दुनिया ही आप
हो..।
तुम खास हो मेरे लिए आम
नहीं, गहराई बहुत है रिश्ते में
बस कोई नाम नहीं..!
Romantic Love Shayari

फ़िक्र तो होंगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हों
तुम…❣️❣️

सुकून मिलता हैं तुम्हारी बाहों में,
यूं ही नहीं तरसते मुलाक़ात
को..❤️❤️
मोहब्बत के सभी रंग बहुत
खूबसूरत है लेकिन सबसे खूबसूरत रंग
वो है जिसमें तुम बसती हो ।

लोग पूछते हैं मेरी खुशियों का
राज क्या हैं 🙈
अगर इजाजत हों तो, आपका
नाम बता दे…
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के
पास है।
ये ज़माना चाहे कितना भी बदल जाए
पर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए कभी
नहीं बदलेगी..।

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!
❤️🥀💯
कुछ लोग सिर्फ एक दूसरे
के लिए बनें होते हैं जैसे
तुम और मैं !
इतना प्यार तो मैंने
खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है ।
बस तुम हो ना मेरी किस्मत
में तो और क्या चाहिए मुझे ?
Cute Love Shayari

एक तलब सी लगी रहती हैं लबों
पे तुम्हारें नाम की,
जैसे दुनियां दीवानी हैं राधे श्याम
की..❣️❣️

एक बात याद रखना अकेले
वारिस हों तुम,
मेरे सारे प्यार के…❣️❣️
जरूरत नही फिक्र हो तुम,
कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।

कुछ तो बात हैं आपके ख्यालों में…
जब भी आते हैं मुस्कुराहट देकर जातें
हैं…!❤️😊
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानते है तुमसे हुआ
तुमसे है और तुमसे ही रहेगा!
कोई सबूत नही होता मोहब्बत का,
सामने नाम लेने पर धडकनें बढ़ जाये तो
समझो मोहब्बत बेइंतहा है..!

किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,
जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही
याद आओ..❤️😍🥀
हर बार पहले इधर उधर देखती हूँ
फिर कहीं जाके तुझे एक नज़र
देखती हूँ. ।
तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इस
तरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यार
से देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!
❤️💞🥀
तुम्हारा नाराज़ होना बहुत खलता है मुझें
अच्छा..ये बताओ मुझसे नाराज़ होकर क्या मिलता
है..!
शायरी लव रोमांटिक

कैसे कहूँ कि इस दिल
के लिए कितने खास हो तुम..
फासले तो कदमों के हैं
पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..❤️

तुम मेरी जो इतनी परवाह करते हों,
सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यार
करते हों..❣️❣️
सबको मेरे बाद रखियेगा,
आप मेरे है, ये याद रखियेगा..!

तुम मेरे ही हों ऐसी हम ज़िद्द नहीं करेंगे
मगर हम तुम्हारें ही रहेंगे ये तो हम हक़
से कहेंगे…🥰❤️
बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढो मेरी जान
यूं खफ़ा रहने से प्यार और बढ़ता
हैं..।
सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखना
रेगिस्तान में पानी देखने के बराबर
ख़ुशी देता हैं..।

कितना अच्छा लगता हैं
ना जब कोई कहता हैं क्यूँ करते
हों किसी और से बात मैं काफ़ी
नहीं हूं क्या तुम्हारे लिए…❣️
क्यूँ तलाशते हों कोई खूबी मुझमें
खूबी क्या कम हैं की तुम मेरे हों.!
❤️❤️
किसी ने मुझ से कहा
बहुत खूबसूरत लिखते हों यार, मैंने कहा..
खूबसूरत मैं नहीं वो हैं जिसके लिए
हम लिखा करते हैं.!
ऐसी लड़की को कभी मत खोना जो
आपकी कमिया जानते हुए भी आपसे
प्यार करती हैं.!
Famous Love Shayari

सुनों अपना पता बता देना,
दिल भेजना हैं, बहुत बेचैन हैं ये तुम
बिन…❣️❣️

मेरे जान को मेरी दो
ही बात
बहुत पसंद है.. प्यार की झप्पी और
Lips पर पप्पी…😍

कहते है life में एक बार
love जरुर होता है..
लेकीन ये बात भी सच है की जिससे
होता है वो कभी नही मिलता.💔
इश्क़ का ये पहला सबक होता हैं
इश्क़ में हुक्म नहीं हक़ होता
हैं.!❣️❣️

मुझे नहीं पता इश्क़ क्या हैं
तुम दिख जाते हो तो,
मुझे सुकून मिल जाता हैं..❤️
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे
मनाने से हैं!

गुस्सा करोगे तब भी तुम्हारे ही पास
आएँगे, जान तुम्हारे बिन रहने की
आदत जो नहीं है..😠
मेरे दिल से तुम्हारी हर गलती माफ हो
जाती हैं जब तुम मुस्कुरा के पूछते हो
जान नाराज हो क्या..!
सुनो ना…
वो जो लाखों मे एक होता है ना
मेरे लिए बस वो ही हो तुम ।
Ishq Mohabbat Love Shayari

बहुत याद आ रही है आपकी
दिल करता है जहाँ तुम हो वहीं आकर
तुम्हे गले से लगा लू🥰❤️
ख़्वाबों में गले ना लगाया करों,
सारा दिन लत लगी रहती हैं तुमसे
मिलने की.!
खुली आँखों से दिखता हैं जमाना सारा,
पर तुम्हे देखने के लिए अक्सर आँखे बंद
करनी पड़ती हैं..।
सारी दुनिया से किनारा कर के,
हमने रखा हैं खुद को तुम्हारा कर के 🥀❣️

रखना मेरा ख्याल अब
पूरी उम्र भर के लिए
लो मैने अपने आप को तुम्हारी
अमानत कर दिया💕💕
किसी और की क्या तारीफ करू,
जब मेरा हमसफर ही लाजवाब
हैं..!❣️❣️
नजर यूं ही नहीं ढूढ़ती तुम्हें,
इन्हें भी सुकून की तलाश
हैं ।
आप मेरे हों
मेरे अलावा किसी से ilu ilu किया तो
बिना शादी divorce दे दूँगी ।
ख़ुशी में साथ जीने मरने की कसमें..
गुस्से में सीधा अलग होने की बातें….
कुछ ऐसा रिश्ता हैं हमारा..!
Love Shayari for Facebook

यूं” तो… बहुत कुछ मिला” है
मुझे ज़माने मे,
मगर” इन सब मे” तेरा “मिलना
कमाल ही था..❤️

काश तुम पूछो के तुम मेरे
क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ❤️🥀
तुम दुआओं की बात करते हों, हम तो
हिचकियों में भी बस तुम्हें याद करते हैं..।

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु,
वह वक्त कभी आता नहीं..💞💞
कुछ चीजें साथ में अच्छी लगती हैं,
जैसे की तुम और मैं ।
उदासीयों की वजह तो बहुत हैं जिंदगी में,
वेवजह खुश रहने का कारण तुम
हों..!

जान कभी ये मत सोचना की हम याद
नही करतें रात की आखरी और सुबह
की पहली सोच हो तुम.❤️❣️
तबियत एक की ख़राब हों
और चेहरे दोनों के बीमार नजर आए..
वो प्रेम हैं ।
कोई और तुम्हें ना मांगे….
ये भी दुआ मांगते हैं हम…!
छोड़ने की वजह हजार होने पर भी,
किसी एक अच्छाई को सोच के साथ
रहना भी इश्क़ हैं…।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,💞
तुमसे नाराज़ होकर तुमसे बात करने
का मन ये दिल का सिलसिला भी
कभी ना समझ पाए हम..!
“तुम ” अगर जानना चाहतें हों मेरे दिल
में कौन हैं तो पहला लफ्ज़ दुबारा पढ़
लों ।
बच्चों की तरह लगते हों तुम मुझें,
मेरा दिल नहीं करता तुमसें आप
कहने को..!
बस इतनी सी ही मोहब्बत हैं मुझें तुमसें।
की, खुश तुम रहते हों और और अच्छा
मुझें लगता हैं..।
Instagram Love Shayari

तुम पर आया हैं तो खुशनसीब हों तुम,
यूं हर किसी पर नहीं आता मेरा
दिल…❣️

सुनो.
जिंदगी में तुम ही तुम हो आँखों में,
खब्बां में, साँसो में और इस दिल में,
सिर्फ तुम ही हो 🥰❤️
नहीं गुजरता हैं अब कोई दिन
आपके बिना,
मेरी मोहब्बत की हर शरारत तुम
ही तो हों…!
तुम्हारा हर रोज ख़्वाबों में आकर मिलना,
मुझें सुबह जल्दी जागने नहीं देता….!
चेहरा देखकर दिल लगाया ही नहीं कभी, हॉ,
मुस्कुराहटों पर तेरी कई बार जान लुटाई है।
हमनें..!
सारा क़सूर नजरों का हैं,
वो चुरा ना सकें, हम हटा ना सकें..।
नाराज ना हुआ कर तू मुझसें,
तेरी नाराजगी मेरे चेहरे पर मायूसी ले
आती हैं ❣️🥀
जाने अनजाने में ये क्या हों गया,
I am sorry पर तुमसें प्यार हों
गया..।
जब तुम पूछोगी मीठे में क्या लेंगे,
तो कमबख़्त ये निगाहें तुम्हारे लबो पे
जा रुकेंगी..!
मुलाकातों में जरा फासला रखिए,
बेताबियों में इश्क़ खूबसूरत होता है..!!
मिल जाते हैं वो दोबारा
जो भीड़ में खो जाते हैं
नज़रों के सामने रह कर खो जानें वाले
फिर कभी नही मिलते ।
एक लड़का तेरी पसंद की चीज़ों को
घंटों तक बाजारों में ढूढ़ता,
ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीज
का नाप तक याद नही..!
Love Shayari for Boyfriend
किस किस से छुपाऊं तुम्हें,
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में भी
नज़र आने लगें हो..!!
आइने पर भरोसा नहीं करती जान हमारी,
संवर कर मुझसे पूछती हैं कैसी लग रही हूँ
मैं..!!
कोई वाइश ही नहीं अब सवरने कि मुझें,
तेरे इश्क़ में हम बिखरे-बिखरे ही अच्छे लगते
हैं..!!
उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे
हमने कहा आप प्रेम ज्यादा कर लेना
हमसे..!
पता नहीं क्यूं तुमसे इतना प्यार हो गया,
की हर चीज़ से ज्यादा मुझे तेरी आदत
हो गई..।
माना बहुत परेशान करते है..
पर प्यार भी हद से ज्यादा करते है..।
तुम मेरा वो पल हो,
जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!
सोचते है तुम्हें इतना याद ना करे,
पर आँख बंद करे तो इरादे बदल जाते
है..!
ना चाहिए तुमसे कम और तुमसे
ज्यादा कहीं.. तुम ना हो तो हम भी हम
नहीं..
Couple Love Shayari
तुम कहते होना खुश रहा करो,
तो फिर मेरे साथ रहा करो..।
थोड़ा थोड़ा करके, बहुत ज्यादा
प्यार हो गया है तुमसे..!!
बस एक तुम ही चाहिए,
पूरी दुनियाँ का मैं क्या करूँगा..!!
काश तू नजर भर दिख जाये कहीं,
आज ये दिल मुस्कुराने की जिद में है. . ! !
तुम्हारे बिना दिन नहीं गुजरता,
ज़िन्दगी कैसे गुजारे..।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..
तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।
ज़िन्दगी तब खूबसूरत लगती है,
जब इसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!
हमसफ़र सुंदर नहीं,
क़दर करने वाला होना चाहिए !
एक तेरे साथ होने से,
सारी दुनिया हसीन लगती है…!
मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,
तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।
माना बहुत परेशान करते है तुम्हे,
लेकिन प्यार भी हद से ज्यादा करते हैं..!
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़
भारी हैं खों ना जाऊ कही मैं, ये
जिम्मेदारी तुम्हारी है..!
आपसे से दुनिया मेरी मेरी तो दुनिया
आप हो आप से है खुशियाँ मेरी मेरी तो
खुशियाँ आप हो ।