Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Alfaaz Shayari in Hindi

Alfaaz Shayari in Hindi (अधूरे अलफ़ाज़ शायरी हिंदी में); I have a beautiful Alfaaz Shayari collection. Feel the deepest sentiments of the poet and share on Facebook and WhatsApp, if it touches your heart. Until we are here we don’t think you have any need to visit other sites for Hindi Shayari. So read these heart-touching Alfaaz Shayari in Hindi.

New Alfaaz Shayari in Hindi

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से..
तो कौन करता कद्र खामोशियों की..!!
💔😔💯

“बहुत” शोक था दुसरो को खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को अकेला पाया।💔

पसंद बना के ठुकराया गया है
बुरा नहीं था मैं बनाया गया है..!
💔🥀

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
ऐसे हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ!
❤️🥀❤️

अगर मैं गलत तो सही तू भी नही,
हारा में इश्क में तो जीती तू नही !!
💔🥀😔

Gulzar’s Alfaaz Shayari 2 line

वो दौर भी आया सफ़र में, साहब,
जब मुझे अपनी पसंद से भी नफ़रत हुई..।
😔💔🥀

मैं बताऊँ मेरी ख़ुशी क्या है
एक ही तस्वीर में हस्ते हुए हम दोनों…!
☺️❤️🥀

दो पल मुस्कुराकर हुई आँखे नम,
फिर वही ग़म फिर वही हम।।
💯💔🥀

बहुत मुश्किल होता हैं ना…..
किसी का होकर फिर से खुद का होना..।

चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है!
❤️💯🥀

Dil ke alfaaz shayari

शाम हुई मुझे उसकी याद आई,
फिर पता चला वो तो चली गईं.!
💔😔🥀

अब डर अंधेर से नहीं,
लोगो के लगाव से लगता है..।
💯❤️🥀

कुछ चाहिए तो संभलना पड़ेगा,
ना चाहते हुए भी बदलना पड़ेगा ।।
💯❤️💯

किताबें खोल कर बैठे हैं लेकिन,
रिवीजन तुम्हारा हो रहा है।
❤️😔🥀

डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है !!
💯🥺👏

Heart Touching Alfaaz Shayari

बहुत थे, फिर कुछ ही रह गए,
जो रह गए, वही बहुत है. !!
❤️💯🥀

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे होकर तो देखो…!!
❤️💯🥀

अच्छा लगता हैं खामोश बैठकर
किसीको बहुत देर तक सोचना…।
🥺🥀🍁

छोड़ो यार इश्क़ का रोग
झूठी हैं दुनिया झूठे है ये लोग…..!!
❤️🥀

तुम्हारी थी, तुम्हारी हुं,
तुम्हारी रहूंगी पता नहीं तुम ऐसा message कब करोगी.!!
❤️💯🥀

Alfaaz shayari images

अब कितने इशारे करूं यार,
तुम खुद ही समझ जाओ ना मेरे प्यार को…!!
💯🥀

कुछ तो जादू है तुम्हारे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है…!!
☺️❤️🥀

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
न तेरे जैसा न तुमसे बेहतर..!!
💞🍁🥀

तुम जो आओ तो नींद नहीं आती,
नींद आए तो सारे ख्वाब तेरे हैं…
❤️🥀💯

बहुत याद आता है,
तेरे साथ गुजारा हुआ वक्त…!
❤️😔🥀

अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी

बहुत कम लोग मुझे पसंद आते हैं
उसमें भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।
❤️🥀💯

मैं किसी और से कैसे प्यार कर लूं
जब मैं पूरी रात तुम्हारे बारे में सोचता हूं !!
💯💔🥀

काफी कुछ सीखा है मैंने तुमसे
दिल देकर भी वक़्त ना देना एक हुनर है।
💔😔💯

जिन की हसीं खूबसूरत होती हैं,
उनके जख्म बहुत गहरे होते हैं…!
💔😔💯

जिसको मिले थे
उसको जरूरी नहीं लगे…!
💔😔🥀

Adhure Alfaaz Shayari

तेरा दर हो, मेरा सर हो,
महादेव ये मोहोब्बत यूही उम्र भर हो.!
💯🙏

उन लोगों से दूरियाँ ही ठीक हैं
जिन लोगों ने नज़दीकियों की कद्र नहीं की…..!!
❤️💯🥀

वो देर से आये तो हमें फिक हुयी,
हम देर से आये तो उन्हें शक…!

अब लोट कर मत आना
मर गया वो जो तुम पर मरता था…!
💔😔💯


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *