Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Status

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में सैड स्टेटस (Sad Status in Hindi) का खूबसूरत संग्रह। हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको दिखाना चाहते हैं कि प्यार/बेवफाई में कितना दर्द होता है। उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट सैड स्टेटस पसंद आई होगी। इन स्टेटस को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं और लोगों को अपने अंदर का दर्द दिखा सकते हैं।

Hello friends, I hope you guys are very well and everything is going great with you, your relatives, and your family. Here we have posted some Sad Status for all of you so that you guys can download them and share them with your friends, family, and relatives, You can download these Sad Status Images for free and put them in your Facebook and Instagram stories. Also, share your WhatsApp status.

New Sad Status

New Sad Status

अच्छा हुआ की तूने हमें
तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का !!
🥺🥀

Best Sad Status in Hindi

मरता नहीं है
कोई किसी के इश्क़ में,
बस यादें कत्ल
करती हैं क़िस्त में..!💔🥀

Sad Status with Images

सब मुझे ही कहते हैं
कि भूल जाओ उसे
कोई उसे क्यूं नहीं कहता
की वो मेरी हो जाये ।💔

Sad Status in Hindi For Life

तमन्ना थी, कि कोई
टूटकर चाहे हमे ।
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते।

सैड स्टेटस हिंदी में

नशा था मेरा वो,
छोड़ दिया मैंने अब ..!💔🥀

Best Sad Status in Hindi

WhatsApp Sad Status

मोहब्बत का कानून
दुनिया से अलग है,
इसकी अदालत में हमेशा
वफादार को सज़ा मिलती है !💔🥀

Feeling Sad Status in Hindi

आजकल धोरखा भी लोग
बड़े धोखे से देते हैं…
इधर प्यार जताते हैं
दिल कहीं और लगाते हैं.. !💔🥀

2022 Sad Status Images

इस दौर के लोगो में वफा ढूंढ रहे हो
बडे. नादान हो साहब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो ।

New Sad Status

खुदा करे तुझसे फिर
मुलाकात ना हो,
बहुत वक्त लगा है मुझे खुद
को संभालने में…!!

Best Sad Status in Hindi

ठोकर खाया हुआ
दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई
अच्छी लगती है..!💔🥀

Sad Status with Images

Sad Status with Images

कभी किसी के लिए
खुली किताब मत बनना
बत्तमिजो का ज़माना है
पढ़ कर फाड़ दिए जाओगे ।💔

Sad Status in Hindi For Life

धुंआ दर्द बयाँ करता है
और राख कहानियां छोड़ जाती है,
कुछ की बातों में भी दम नही होता
कुछ की खामोशियां भी निशानियां छोड़ जाती है ।

सैड स्टेटस हिंदी में

बातें बंद है अब उससे पर
यकीन मानिये इंसान आज भी,
वो मेरा सबसे खास है..!💛🥀

सच तो हम बहुत पहले से जानते थे
बस देखना चाहते थे कि लोग,
झूठ कहां तक बोल सकते हैं.. !🔥

पता नहीं कितना बचेंगे हम
जब हम में से तुम,
घटाये जाओगे..!💔🥀

Sad Status in Hindi For Life

रिहा हो गए वो
कत्ल के इल्जाम से,
अदालत ने निगाहों को
हथियार नहीं माना..!💔🥀

कटी हुई टहनियां कहां छांव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें,
हमेशा घाव देती है ।

इधर उधर से न
रोज यूं तोड़िये हमको
अगर हम खराब बहुत हैं तो
छोड़िये हमको ।

कभी गौर तो कर
तू अपनी गलतियों पर,
तेरे अपने फैसलों पर
तेरी नज़रें झुक जाएंगी..!!

तू मिले या ना मिले
ये मेरे नसीब की बात है,
पर सुकून बहुत मिलता है
तुम्हें अपना सोचकर JAAN

सैड स्टेटस हिंदी में

खैरियत नहीं पूछते मेरी मगर
खबर रखते हैं…
मैंने सुना है कि वो मुझ पर ही
नजर रखते हैं..!

तुम आंखों में आंसू ढूंढते हो
मेरा तो दिल रोता है ।

जो रह गया हो बाकी
आकर वो सितम भी दे जाना
मुझे दफनाने के बाद
तुम मेरा कफन भी ले जाना ।

अब कभी नहीं होगी मोहब्बत
सुना तुमने
वो शख्स भी एक था और
मेरा दिल भी ।

हिसाब बराबर रहा
चलो कोई गम नहीं,
हमारे पास तुम नहीं
तुम्हारे पास हम नहीं ।

WhatsApp Sad Status

पकड़ी जब नब्ज़ मेरी हकीम ने
यूँ बोला
वो जिन्दा है तुझ में
तू मर चुकी है जिसमें !💔🥀

सच तो हम बहुत पहले से जानते थे
बस देखना चाहते थे कि लोग,
झूठ कहां तक बोल सकते हैं.. !🔥

जब थक जाओ दुनिया की
महफ़िल से तुम,
आवाज देना हम अक्सर
अकेले ही रहते हैं ।

तूने अच्छा ही किया हमसे किनारा करके
अब ना देखेंगे कभी इश्क, दोबारा करके ।💔

ना किसी से मोहब्बत ना
किसी का इंतजार करेगे,
हम पहले भी तन्हा थे
हम अब भी तन्हा रहेगें ।💔🥀

Feeling Sad Status in Hindi

सबके हुए हुए वो
बस मेरे नहीं ।💔

Hindi Sad Status Text

दिल आज तकलीफ़ में है, और तकलीफ़ देने वाला दिल में!

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों

आंसुओं का कोई रंग नही होता, जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।

जब वक्त खराब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।

किसी को आसानी से मत मिलना, लोग सस्ता समझ लेते हैं।

ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं।

जैसे खुशी के आंसू होते हैं, वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती, कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।

हर किसी को, नसीब नही होता…
इश्क, इतना गरीब नही होता।

हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन, और तुम कभी मानते ही नहीं थे।

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

जबरदस्ती किसी की लाईफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।

ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।

झूठी मोहब्बत, मीठी बातें, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग, वक्त गुजारने के लिए…

सांसो के सिलसिले को न दो
ज़िन्दगी का नाम,
जीने वाबजूद भी
मर जाते हैं कुछ लोग ।💔🥀

महफ़िल में गले मिल के वो
धीरे से कह गये
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत न समझ लेना ।💔

लाख समझाया उसे
गैरों से ना मिला कर
उसने हँस कर कहा
तुम भी तो पहले गैर थे।💔🥀

अरसै बीत गए थे,
उनसे मुलाकात किए,
आज भी चले गए वह,
बिना बात किए ॥

Sad Shayari >>


1 Comments

  1. Gyanendra Kumar Pandey

    Amazing and awesome content on this website.👌👌👌👌👌👌👌🙏🙏🙏❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *