Are you searching for the Best Attitude Shayari, on the internet? See here a great collection of Hindi Attitude Shayari and Attitude Images for Boys & Girls. And you can easily copy and share Attitude Shayari on Facebook, Instagram, and WhatsApp Status.😎
इस दुनिया में सभी का अलग-अलग अंदाज़ होता है. इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नहीं दिखाते, बहुत कम लोग हैं जो एटीट्यूड दिखाते हैं. पढ़िए यहाँ पर 2023 की सबसे खतरनाक एटीट्यूड शायरी हिंदी में। कीजिये इन ऐटिटूड शायरी को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर और लोगों को बनाइये अपना दीवाना ।
Attitude Shayari

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के
दिए संस्कार हैं।
नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी
को शहद।

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
आर पार की खेलेंगे भाई, जीतेगा वही
जो मर्द होगा, और घाव ऐसी जगह
मारेंगे की उठने बैठने में भी दर्द होगा।

हम वो Villan हैं जो, शराफत की
उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी
मचाते हैं पर दहशत हमेशा
शेर की ही रहती है।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!
मत उलझना हमसे हम दिखने में
सीधे है पर हरकते हमारी तुम्हारी
औकात से भी बाहर है.!!
जो मेरा नही है उसे मैं लेता
नही, और जो मेरा है उसे मैं
छोड़ता नही।
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते ।
जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया,
तो आसमान खरीद लूंगा.!

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।
खून में उबाल आज भी खानदानी है ….दुनिया
हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!

फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है । ।
मेरी कामयाबी से जलने वालो,
ये मेरे हक़ की कमाई है,
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है.!

उसूलों पर चलती है अपनी दुनिया,
जो वफादार नही वो अपना यार नही.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
रिश्तों से आज़ाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
जुबान नही दिमाग चलाता हूँ
जलने वालो को और जलाता हूँ
तेरी अकड़ मेरे कदमो की धूल
तू चूतिया है ये मत भूल

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
Attitude 💣जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर द तो
दू राधे मेरा नाम नहीं

गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर
आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह
दौर आएगा !
इतनी औकात नही तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी

हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
🕴️बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही
पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता
बता देते हैं… 🔫
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए
जो हम लड़े ही नही

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको !
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा😕
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

हम बोलते भी कुछ नही
और भूलते भी कुछ नही।
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है

तू कमाल है तो
हम भी बवाल हैं.!
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान के
प्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के

समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया!
अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
मत सिखाओ बदमाशी का कानून हमे
अगर हमने सराफत छोड़ दी
तो तुम वकील ढूंढते रह जाओगे

जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा । ।
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा

खड़ा हूं खुद के साथ
पसंद नही मुझे मतलब का हाथ!
काली जिंदगी काला काम है।
एक नाम है वो भी बदनाम है।

बिता हुवा वक्त साथ दे या न दे,
पर आने वाला वक्त सलामी जस्त देगा!!
जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा ‘जंगल जला देंगे!
गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.!

हम पहिले से बिगडे हुए है
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!
साँसे तो खुद कि खर्च कर रहे हो,
और फिकर दुनियाँ कि कर रहे हो…!!

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोडा सब्र तो करो !!
चाहने वालों की दुआ और
जलने बालों का शुक्रिया..!

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!
मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,
और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप है तुम्हारे हमे ना भूलो।
चुप रहकर भी लोग जल जाते हैं
हम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!

धार कम होने पर खंजर बदल देता हूं
दिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।
सबसे बड़ा हथियार तो दिल है
अगर ये ना कापा तो दुनिया कापेगी ।

हम वो हैं जो तुम
कभी बन नही सकते।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं!

किसी के जैसा नहीं बनना हमें,
हमारा एक अलग ही रुतबा है !
बुरा तो मैं तुम्हे लगूंगा ही..
तुम्हारे काम जो नहीं आ रहा हूं.!

अगर लंका चाहिए
तो रावण तो बनना पडेगा ना.!
पहले दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!

कुछ लोग खजाने की तरह होते हैं
दिल करता है जमीन में ही गाढ़ दूँ..
हर वो आवाज दबा दो अपनी मेहनत से
जिसने कहा तुमसे नहीं होगा !

वक्त तो आने दो, हम तुम्हे
बताएंगे तूफान कैसे आता है!
फिरसे आयेंगे मैफिल मे वही अंदाज
होगा और वही दौर होगा.!!

मैं अकेला जरूर हू पर अपने
दिल का बादशाह हू!💯🔥🤞🏻
क्यों बने किसी और कि तरह
जब जमाने में हमसा कोई नहीं ।

कर्मा गया तेल लेने मेरे साथ जो बुरा
करेगा मैं भी उसके साथ बुरा ही करूंगा।
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!

याद रखो कमजोर हमारा वक्त है
हम नही..!
लोग भी कमाल करते है,
भाई भाई बोलकर इस्तेमाल करते है!

गुलामी नहीं होगी मेरे भाई
कोई चाहे कितना भी खास हो !
जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़त
मिलेगी; हम हैसियत देखकर सर
नहीं झुकाते ।
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं
रुतबा किसी हस्ती का हैं.!
किसी पे मत मरना, चाहे
स्वीटी हो या पारो
बस पैसा कमाओ, पीछे आएगी
हजारों।

किस्सा नही कहानी हूँ मैं
शरीफ नही हरामी हुँ मैं.!
रंगीन दुनिया मतलबी लोग
सस्ते शौक हरामी लोक !
जहां तुम्हारी पूरी ताकत कम
पड़ जायेगी वहां हमारी एक
झलक काम आयेगी !
बादशाह बनने के लिए लोगो
पर राज नहीं दिलों पर राज
करना पड़ता है।
Attitude shayari boy

में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!
बादशाह नही जो रानी की
गुलामी करू….!!
जो बदले वो हम नहीं और
हमें बदले इतना जमाने मे दम नहीं !
सब अपने हैं
यही तो झूठे सपने हैं ।
किसी चीज कि सिर्फ चाह रखने
से कुछ नहीं होता तुम्हें उसे पाने
की भूख होनी चाहिए.!

धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब
जलते तो लोग एक दूसरे से हैं।
मेरी फितरत नहीं उन परिंदों से
दोस्ती करना जिन्हे हर किसी के
साथ उड़ने का शौक़ हो !
आप खुद में एक आग भरो
चलो अब जिंदगी की उड़ान भरो !
Attitude Shayari in Hindi

दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे
कमी ये रही कि सब के साथ अच्छे रहे !
अपने जिंदगी में खुश रहो
हम बुरे हैं हम से दूर रहो..!
जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगे
सब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे !
कोई कितना भी बडा क्यों ना
हो जिस दिन खिलाफ हो जायेगा
उस दिन अडा दीया जायेगा

Whatsapp हो या
जिंदगी
लोग हमेशा “Status”
ही देखते हैं.!
न धुँआ उठा न आग लगी,
और वो जल गये मेरे जीने के
अंदाज से।
इतिहास टकराने वालो का
लिखा जाता है तलवे चाटने
वालो का नहीं.!
दाव पर सब कुछ लगा है रुक नही सकते,
टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते !
Attitude shayari 2 line

अकेले है कोई गम नही,
जहा इज्जत नही वहा हम नही !
ना ज्यादा ना कम,
जैसे आपकी सोच वैसे है हम!
खो कर पछतावोगे
ना हम होंगे ना हमसा कोई और !
अपनी नजर मे अच्छे रहो
दुनिया का नजरिया ही खराब है !

थोड़ा सब्र कर मेरे भाई
उड़ेंगे मगर अपने दम पर…!
बदलता वक्त और बदलते
लोग कभी किसी के नही होते !
एक अच्छा इंसान बुरा तब बनता है
जब उसकी अच्छाई का मजाक बनता है !
रंगीन ख्वाब ऊंचे शौक
आगे जिंदगी पीछे मौत !

घमंड पैसों का नहीं है साहब
बस बाप ने झुकना नहीं सिखाया !
भीड़ में पहचान बनाई जा
सकती है बस तुम आगे रहना सिखों !
बिछड़ते वही है जो साथ चलते है
वरना आगे पीछे तो हजार चलते है !
छोड़ दिये वो रास्ते जिस पर
सिर्फ मतलबी लोग मिला करते थे !

महंगाई का दौर है जनाब
अब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते है !
बेहद नाम होगा जब
हद पार आपका काम होगा !
इंतेजार है मौके का क्योंकि,
अब हिसाब होगा हर धोके का !
बुरे नहीं हैं हम बस किसी
को अच्छे नहीं लगते !
Attitude shayari

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं जिसे लोग
कहते हैं. “तुम नहीं कर सकते”
दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखती
रह जाये, और प्यार ऐसे करो कि दुनिया
जलती रह जाये..।।
उतनी देर तक ही खामोश रहो जब
तक लोग तुम्हें कमजोर न समझें…!
बहुत सकून मिलता है जलने वालों
को और जलाने में ।।

जब तक हम जिंदा है !
तब तक शान से ही जिएंगे।
मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल हैं.!
बस हौसला होना चाहिए,
जिन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती
है !!
गोलियों से डर उन्हें लगता है जिन्होंने कभी
देखी ना हो हम तो वो खिलाडी हैं
जो दिवाली भी बम फोड
कर मनाते हैं..!
Best Attitude Shayari

जिसकी जितनी औकात होती है वो
उतने ही बड़े फैसले लेता है,
कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी।
जो एक बार दिल से उतर गए
फिर चाहे वो कसम खाए, या ज़हर
I Dont Care,,
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत
करे, वैसे भी मोहब्बत कौन सी
सच्ची करते है…!!
सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती..

हमने तुफानो से घबराना
नहीं टकराना सीखा है !
औकात से ज्यादा इज्जत दी जाय तो कुत्ते
भी काटने पर उतर आते है.!
दूसरो के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं हम
खुद के दम पर चलने वाले इक्के है..!!
हम भी दो चेहरे रखते है, अच्छे के
लिये अच्छे और बुरे के लिए बुरे …!!
ऐटिटूड शायरी हिंदी में

शेर के खामोश हो जाने से
जंगल कभी कुत्तों का नही होता .!
जिनको मेरि कदर नहीं,
अब मुझे उनकी फिकर नहीं ।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नक़ाब लिए
फिरते है; जिनके ख़ुद के खाते ख़राब है वो
मेरा हिसाब लिए फिरते है.!
पीठ पीछे कोन क्या बोलता
कोई फरक नहीं पड़ता
सामने किसी का मुंह नहीं
खुलता बस इतना काफी है।

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
यदि कोई आपसे जलता है
तो यह भी एक सफलता है..!!
जिंदगी से एक सबक मिला है,
अकड़ में रहो तो
लोग औकात में रहते है ।
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत
बढाओ किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी
नसीब हो जाती है.. ।।
Khatarnak Attitude Shayari

तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से ।
वो शख़्स जो झुक के तुमसे मिला होगा
य़कीनन उसका क़द तुमसे बड़ा होगा …!
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा
होता है’ हम तो माफ करके दिल से
निकाल देते है.।।
हमारे बारे में इतना मत सोचना हम हर
बार नये अंदाज में आते हैं..!!

रास्ते हजार हैं, चलना तो पड़ेगा सूरज सा
बनना हैं, जलना तो पड़ेगा।
अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा है
दुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसे
खफा है ।।
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए,
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा
करते।।
मुँह पर कुछ ओर पीठ पीछे सबकी
बदलती बात देखी है। एक एक
करके मैंने सबकी औकात देखी है

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को
उनकी औकात दिखाते है.!
जल्द लगाऊंगा उनके मुंह पर ताले
ये जो आजकल भौंक रहे हैं साले..!!
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ
नहीं होते।
हम उनकी नजरों मे खोटे है जो
खुद बिना पेंदी के लोटे है।
Attitude Shayari in English

Sab Pehchan Liye Dil Mene
Ab Sath Rakhi Bas CHILL Mene.
Meri Manjil Kuch Aur Hai Mai
ALAG Hi Thik Hu
Mujhe Auron Jaisa Nhi Hona
Mai GALAT Hi Thik Hu.
Tujhe Khoya Hai
Tujhse BEHTAR Paunga
Tere Jaisi Nhi
Tujhse BEHTAREEN Pataunga.
Ho Gya Ek Bar
Ab Dubara Phir WAHI Karu
Mar Gya Tujhse Pyar Karke
PAGAL Nhi Jo Phir Maru.
Jise Dekhu Har Jagah Zor
Shor Se JAL Raha Hai
Mai Harun Bar Bar MAJAK
Thodi Chal Raha Hai.

Mujhe Farq Nhi Padta Kon
Mere Bare Mai Kya SOCHTA Hai
Meri Zindgi Mere Shouk Mai
Apne ANDAZ Se Jeeta Hu.
Meri Dosti Layak Koi YAAR Nhi
Meri Dushmani Jhel Sake
Aisi TALWAR Nhi.
Aankhein Jo Bayan Karen Wo
DIL Kaha Keh Pata Hai
Jo Dil Nhi Keh Pata Hai Wo
Aankhon Mai REH Jata Hai.
Dar Hona Chaiye
Aur Wo DIL Mai Hona Chaiye
Aur Wo Dil Apun Ka Nhi
SAMNE Wale Ka Hona Chaiye.
Uski Pasand Mai Kaise Banu
Jiski Pasand Ho MITHAI
Uski Pasand Banne Se Accha
Uska Ban Jau Mai BHAI

Toot Gya Tha BIKHAR
Chuka Tha Simat Raha Hu
NIKHAR Raha Hu.
Mere Apne Jab GADDAR Honge
To Gair Kya Mere Yaar Honge.
Wo Dil Tod Ke Mahan Bani
Usse Khubsurat Phir Meri JAAN Bani.
Machis To Yuhi BADNAM Hai
Aag Lagane Ke Liye
Mera ATTITUDE Hi Kafi Hai.
Jitna Tum Sochte Ho Duniya
Usse Jada KAMINI Hai
Tum Dosti Ka Hath Doge To
Gaddari FREE Milegi.
खतरनाक Attitude Shayari

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
मिल कर सब से रहिये
पर दबकर किसी से नहीं !
वादों पर अब भरोसा नहीं रहा,
ये अक्सर टुट जाया करते है !
सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

अगर आप समय को बर्बाद
कर देते हैं तो एक दिन समय
आपको बर्बाद कर देगा।
बदले बदले से लगते हो क्या बात हो गयी ?
शिकायत मुझसे है या किसी और से
मुलाकात हो गयी ।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिंद पर
जीते है.. ।
हर उस आंख में चुभना है,
जिसने मुझे देखकर कभी
नज़रे
फेरी थी।

पैसा जब तक कमाओ जब तक
महंगी चीज़े सस्ती ना लगने लगे चाहे
वो सम्मान हो या समान।
थका हु थोड़ा रुका नही हु
कोई इज्जत पे वार करे इतना
झुका नही हु..!!
भीख मांगना नहीं,
कमाना सीखो
फिर चाहे दौलत हो या इज्जत।
बस वक्त का इंतजार करो
जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे.!
Attitude Shayari Status

मंजिल मौत है
सफर के मजे लो !
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है
पर तेरे लिए तो मेरी ख़ामोशी ही
काफी हैं…!
जिसको जो कहना है
कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
प्यार है इसलिये तेरी इतनी फ़िक्र करता हूँ,
जिस दिन तू दिल से उतर गई, तेरा जिक्र भी नहीं
करूँगा..!!

कभी फायदा उठा कर थक
जाओ तो अपनी गिरी हुई सोच भी
उठा लेना..!!
अब न रिप्लाई चाहिए न ही तेरा साथ
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात।
आज नहीं तो कल तू भी,
हमारे नाम का दिवाना होगा !
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसे
नफ़रत कीजिये जनाब, हम सच्चे
जज्बातों की बड़ी
कदर करते है !!
सफ़र के थे हम सफ़र के ही रह गए,
आधी ज़िन्दगानी तो सिर्फ सोंचने
समझने में गुज़र गए।
जीवन के हिस्सेदारी में कुछ भागीदारी हम भी कर बैठे हैं,
वक्त के आगोश में आकर थोड़ी
दुनियादारी हम भी समझकर बैठे हैं।
गुज़रे हैं ऐसे हालात से,
जहाँ आकर सभी गुज़र जाते हैं,
जो अपने दर्द को ही दवा बना ले,
उसपर किया गया हर वार बेअसर जाते हैं।
किसी के पास ईगो है,
तो किसी के ऐटिटूड है,
हमारे पास एक दिल है,
वो भी बड़ा क्यूट है।
“ जिन्होंने रातों को जागकर
सूरज को जगाया है,
उन्होंने ने ही इतिहास बनाया है।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने
से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो.
जो इंसान नियम बना कर आज
का काम आज करेगा वो इंसान
दुनियां पर राज करेगा !
आपको वही मिलता है जिस पर आपका
फोकस होता है तो आप उस पर फोकस
करो जो आपको चाहिए !
इश्क करना है तो दर्द भी सहना सिखो
वरना अपनी औकात में रहना सिखो !
छोटी उड़ानों पर गुरूर नही करता में
आसमान नापने वाला परिंदा हु में.!
दुनिया है सताती रहेगी,
बस आप मुस्कुराते रहो !
मेरी पसंद है शांत रहना
इसे मेरी कमजोरी मत समझना !
हम वहीं है जो दूसरों को दर्शाते हैं.
इसलिए हमें इस में सावधानी बरतनी
चाहिए ।।