Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Shayari To Impress A Girl

Shayari To Impress A Girl

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है और आप उसके लिए शायरी, स्टेटस, ढूंढ रहे हो तो यहाँ पर पढ़िये कुछ बेहद ही ख़ास लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी (Shayari To Impress A Girl) हिंदी में और कीजिये अपने प्यार का इजहार ।

Shayari To Impress A Girl

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।❤️🌹

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !

कुर्बान हो जाऊं उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।❤️🌹

अब ये रातें खूबसूरत होने लगी,
क्योंकि तुमसे मोहब्बत की बातें
शुरू होने लगी !

जब से तुमको देखा है,
दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नीद नहीं रही,
बदले से हमारे ख़्याल हैं।❤️🌹

हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।
❤️😘💞🙈🌹🌹

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।❤️🌹

बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें,
नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.!

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो ।❤️🌹

दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके
लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और
जगे तो खयाल आपके..!

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है।❤️🌹

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली मुलाकात का है।❤️🌹

बेवजह हुआ इश्क़ तुमसे,
तो बेपरवाह हुए जमाने से,
बेजान था कबसे ये शहर मेरा,
ये रौनकें हैं, तेरे आ जाने से..💞

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहां थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।❤️🌹

मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,
अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते हैं
पर तुम्हे नही !!
😇💞💞🌹🌹

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहां है तू,
तुझे अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है।❤️🌹

नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे
कि मोहब्ब्त तुमसे हो गई..!!
❤️💞💞🌹🌹

कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।

Shayari To Impress A Girl 2024

Shayari To Impress A Girl

नज़रों को तो बहुत पसंद आई होगी
लेकिन दिल को सिर्फ तु पसंद आई.!❤️💯

अब वो मेरी बातों पर मुस्कुराने लगी हैं,
लगता हैं वो थोड़ा थोड़ा मुझे चाहने लगी हैं..!!❤️🥀

shayari to impress crush

तुम्हारी तस्वीर रवींची थी मैंने,
अब वो तस्वीर रवींचती हैं मुझें..!🥀💞

सारी मोहब्बत एक तरफ और,
दोस्ती से शुरू हुई मोहब्बत एक तरफ.!😍❤️

2 line shayari to impress a girl

सब में कुछ ना कुछ कमियां होती हैं,
मुझमें भी हैं… तेरी कमी!!😛😉

दूर रहकर भी तुम्हारी ही ख़ुशी का ख्याल रखते है
हम कुछ इस कदर आपसे मोह्हबत करते है.🤭❤️

2 line shayari to impress a girl

short shayari to impress a girl

वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लिया हजारों के बीच,
मेरी जान ‘आँखों’ से ही इश्क़ हुआ था हजारों के
बीच..❤️🥀

सबको मेरे बाद रखना,
तुम मेरे हो ये बात याद रखना…☺️❣️

flirt shayari to impress a girl

वो जो लाखों में एक होता हेंना
बस मेरे लिए आप वही हो.🥀💞

मोहब्बत 😘से ज्यादा मोहब्बत❤️ है तुमसे
अब तुम ही बताओ
तुम्हारे बिना रह पाएंगे कैसे.।🥀❣️

Shayari To Impress A Girl

करनी है खुदा से दुआ, तेरे सिवा कुछ ना मिले,
तू मिले तो मिले जिंदगी, वरना कुछ ना मिले..!!❤️🥀

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज्जत भी.. 💯❤️🥀

shayari to impress crush

एक सुकून सा हैं तुम्हारे साथ में,
जब भी पास होती हो दिल खुश रहता हैं..!!❤️

अच्छा सुनों… जुड़े तो हम सबसे हैं,
पर डूबे सिर्फ तुम में हैं.!!❤️🥀

2 line shayari to impress a girl

जानते हो ख़वाब क्या है
एक दुनिया जहा तुम सिर्फ मेरे हो…😍❤️😘

मेरी ज़िन्दगी का सबसे,
खूबसूरत हिस्सा हो तुम..😍❤️

Shayari to impress crush

short shayari to impress a girl

ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर वक़्त होगा!❤️

अनजान बनकर मिले थे मगर अब तुम
Jaan बन गए हो.. !!❤️

flirt shayari to impress a girl

रब से और कुछ माँगा नहीं जाता,
तुम ही तो हों सब कुछ मेरा..!!❣️❣️

सुरत तो फिर भी सुरत है मुझे तो तेरे
नाम के लोग भी अच्छे लगते है🤭🙈🙈🤭

सुबह होते ही जो इंसान हमे सबसे
पहले याद आता है वह सिर्फ तुम हो.!❣️🥀

चाबी मेरे खुशियों के ताले की,
सिर्फ तुम हो.❤️💯

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है !!❣️🥀✨

दिल धड़कने लगता है ख्यालों से ही,
ना जाने क्या होगा मुलाकात में..🥰🙈

देखने को पुरी कायनात है …
पर आंखो मे सिर्फ़ तुम बसे हो…❤️

सारी दुनिया की मुलाकाते एक तरफ,
तेरे साथ बैठना और तुझे देखना एक तरफ..’😍🥀

Sukoon का मतलब,
आपसे Baat करना..!!❤️🥀

सुनो थोडा जल्दी Online,
आ जाया करो ना,😍💞

लोगों की नजर में हम शादीशुदा नहीं है
But you are my wife..❣️🥀✨

भूल नहीं सकते वो दिन,
जब आपसे पहली बार बात की थी..!!❤️

फिकर तो होगी ना तुम्हारी
इकलोती मोहब्बत हो तुम जान हमारी !

काश उनकी जुबां पर भी ये बात आ जाय..
मै पसंद करता हूं उन्हें ये खयाल आ जाय …❤️🥀

लत तुम्हारी लगी हुई है,
और इल्जाम बेचारे फोन पर आता है..!!❤️🥀

कीमती चीजें मुझे बहुत ज्यादा पसंद है,
इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो..!!🥰❤️

तुम्हारा Message आये या ना आये
तुम्हारी याद हर पल आती है Jaan.!❣️✨💫

कहना नहीं आता मुझे, पर
हां इश्क बेहद हैं तुमसे !🥀💯

चाय में बना दिया करूंगा तुम बस
किचन में साथ खड़ी रहना..!❤️❤️

Message पर तो हर रोज़ Baat होती है…. पर
Sukoon तो video call पर ही मिलता है…❣️❤️

दिल से चाहते हैं इसलिए massage करते हैं।
तुम्हें, वरना नखरे हमारे भी कुछ कम नहीं हैं..!.❣️🥀

दिल करता है, तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं,
कोई तुम्हें देखें भी तो, OTP मेरे पास आएं !!😍🙈

दुनिया का कोई भी शख्स मुझे वो खुशी नहीं दे
सकता जो खुशी मुझे तेरी मौजूदगी से मिलती हैं..🥰

बीवी भी हक जताती है, भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी माँ कश्मीर हो
जाता है..☺️❤️

वो नाराज होकर भी मनाता हैं मुझें, और मैं
गलत होकर भी नखरे दिखाती हूं..!❣️❣️

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!❤️🥀

कंधे तक तो आती नहीं, और
धमकी मुंह तोड़ने की देती है.!!😊🥀

मान लो तुम्हारी शादी मुझसे हो रही हैं।
तुम शादी करना पसंद करोगे या जहर खाना..!!🥰🥀

सुबह होते ही जो इंसान हमें सबसे पहले याद
आता है.. वह सिर्फ तुम हो..!!❣️❣️

साथ दो पल का हो या जिंदगी भर का,
मगर मेरा हाथ कभी मत छोड़ना.!!🥰☺️

कुछ लोग किस्मत से मिलते हैं
बस उनसे मुलाकात देर से होती है..!♥️💞

मेरी मोहब्बत भी तू, मेरी इबादत भी तू..
मेरी सुकून भी तू मेरी आदत भी तू…❤️

प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको कभी खोना नहीं चाहता..!❣️❤️

चलो क़ायनात का बंटवारा करते है तुम
सिर्फ़ मेरे बाकी सब तुम्हारा..❣️

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती है….!❣️❣️

हमने एक ही इंसान पर सारी चाहत ही खत्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमें नहीं मालूम..!❤️🥀💯

Romantic Shayari


2 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *