Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Hindi Suvichar

Hindi Suvichar: See 100+ Best Hindi Suvichar Status, Quotes, Suvichar in Hindi with Images. Learn many valuable things about love, life, relationship, and motivational quotes on life in Hindi. Also, find here Best Suvichar Thoughts Images for Whatsapp. Also, find here Best Suvichar Thoughts Images for Whatsapp.

आज की इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा हिंदी में प्रेरणादायक अनमोल वचन (Hindi Suvichar) का एक सुन्दर संग्रह जिसमे आपको जीवन के बारे में कई मूल्यवान विचार देखने को मिलेंगे,

Hindi Suvichar

जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं।

आपकी हंसी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है, इसे संजो कर रखिए।

दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो,
लेकिन नीद, आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही।

भगवान से कुछ मांगना है
तो सद्बुद्धि मांगिए,
बाकी सब अपने आप मिल जायेगा।

लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।

जैसे हर रास्ते पर कुछ न कुछ परेशानी होती है,
वैसे ही हर परेशानी का कुछ न कुछ रास्ता होता है..।

हमारी सर्वोत्तम संपदा ज्ञान से भरा मस्तिष्क नही बल्कि प्रेम से भरा हुआ हृदय है

जीवन में किसी को परखने का नही,
सदा समझने का प्रयास कीजिए।

मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।

जीवन में कभी,
किसी से अपनी तुलना मत करें,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

Suvichar in Hindi

Inspirational Suvichar

सुविचार
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाए।

Motivational Suvichar

जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है..!!

Suvichar in Hindi

जिंदगी में कभी समस्याएं आने
पर कभी निराश ना हो,
क्यूकि कमजोर तेरा वक्त होता है,
तू नहीं।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन
कभी कभी वो; ऐसा थप्पड़
मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।

Today Suvichar

जिंदगी में अपनेपन का पौधा
लगाने से पहले जमीन परख लेना
क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में
वफा नहीं होता ।

Inspirational Suvichar

WhatsApp Suvichar Images

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।

Inspirational Suvichar

समय रहते खुद को बदल लेना
चाहिए जब समय हमें बदलता है
तो तकलीफ बहुत होती है..

Motivational Suvichar

सही फैसला लेना काबिलियत
नही है, फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत है…

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

कुछ लोग अपनी अकड़ की
वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते
अपनी कदर खो देते हैं….

Today Suvichar

छोटी सी दुआ..
जिन लम्हों में आप हसंते हो,
वो कभी खत्म ना हो..

Motivational Suvichar

WhatsApp Suvichar Images

जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर – याद करें

Inspirational Suvichar

धैर्य रखिये कभी कभी आपको
जीवन में अच्छा पाने के लिये
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है..

Motivational Suvichar

चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते है..!

Suvichar in Hindi

जब विश्वास जुड़ता है तो पराये
भी अपने हो जाते है और जब विश्वास
टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

गीता में लिखा है जो
तुम्हारा साथ दे तुम उसका
साथ दो जो तुम्हें त्याग दे उसे
तुम भी त्याग दो..!!

Suvichar in Hindi

मरने के बाद कि गई तारीफ़ और
दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफ़ी
इन दोनों का कोई महत्व नहीं होता..

अगर आप सही दिशा है मैं है तो
चिंता मत कीजिए बल्कि उस दिशा
में चलते रहे ऐसा करने से अवश्य ही
आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

अपने नजरिये में सही रहो,
दुनिया का मत सोचो क्योंकि,
दुनिया की नज़रों मे तो आपकी सौ
अच्छाईयों पे आपकी एक गलती भारी हैं।

कर्म ध्यान से कीजिए,
न किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही बहुआ..!!

आपकी खुशी इस पर निर्भर नहीं
करती कि आपके पास क्या है
बल्कि आपकी खुशी इस पर निर्भर
करती है कि आप क्या सोचते हैं।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

” हमेशा इस बात पर यकीन
रखिए कि जो आने वाला है
वह बीते कल से बेहतरीन होगा”

यदि आप अपने सपने को
पाने की हिम्मत रखते हैं तो
आपका हर सपना सच हो
सकता है।

नियत साफ हो और मकसद नेक
हो तो, परमात्मा किसी ना किसी
रूप में आपकी मदद जरूर करता है।

दुनिया में कोई भी चीज
कितनी भी कीमती क्यों ना हो
लेकिन नींद, आनंद और शांति
से किमती कुछ भी नहीं ।

जीवन मे चाहे कितने भी विपरीत
हालात क्यों न आयें याद रखिये कि
उसमें भी कुछ न कुछ पॉजिटिव जरुर
होता है। इसलिए कभी भी हिम्मत ना हारे.

Today Suvichar

जीवन में सभी किसी न किसी
पर भरोसा कर के जीते है, हमेशा
कोशिश यही करे कि जो लोग आप
पर विश्वास करते है,उनका विश्वास
कभी न टूटे।

विश्वास और भरोसे की बात तो सब
करते हैं… पर जिस का विश्वास
टूटता है उसी को पता होता है की
विश्वास किसे कहते हैं…!!

सुविचार
मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे
भी खोल देती है।

लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!

नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !!

जब तक हम लोगों के लिए कुछ करते है,
वो कुछ भी नहीं कहते,
पर जब ऐसा न हो तो कहेंगे की
आप बदल गए है !!

ग़लतियाँ करते हुए बिताया गया जीवन,
न केवल कुछ ना किए गये बिताए जीवन से
अधिक सम्मानजनक होता है बल्कि कहीं
अधिक उपयोगी भी होता है

सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं…

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है…..

अकेले हो तो…..
विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो….
तो जुबान पर काबू रखो….

जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए,
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा !

उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है।

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं !

किसी भी चीज की सुंदरता और शुद्धता,
देखने वाले की आँख पर निर्भर करती है।

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की
कोशिश ना करो, बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा।

WhatsApp Suvichar Images

जो सुख में साथ दे, वे रिश्ते होते हैं
जो दुख में साथ दे, वे फरिश्ते होते हैं।

प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते.!

रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते।

जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी बात करता है उसकी
वाणी तीव्र एवं कठोर ज़रूर होती है लेकिन ऐसा
व्यक्ति कभी किसी को धोखा नही देता।

ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है !!

कभी मायूस मत होना दोस्तों…
ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है।

“नियत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन
किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।”

समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है
इसलिए कभी भी किसी का ‘अपमान’ न करें
और न ही किसी को ‘कमज़ोर’ समझें
आप शक्तिशाली हो सकते हैं, लेकिन
‘समय’ सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है…

कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही किसी की बद्दुआ।

भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

Anmol vachan <<


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *