Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Two Line Shayari

Two Line Shayari

We have posted Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) in this category. These short Shayari have deep meanings which touch your heart. Read here the best collection of 2-line Sher O Shayari of 2022 in Hindi. And if you like them, then definitely share them on your WhatsApp, Facebook, and other social media accounts.

Two Line Shayar with Images

Two Line Shayar with Images

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.

कौन कहता है कफ़न सफेद होता है
मैंने लाल जोड़े में भी जनाजा देखा है.!

Best Two Line Shayari

क्या मिला मुझसे दूर रह कर
लोग आज भी तुझे मेरी
मोहब्बत कहते हैं।

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है
सुबह होने में कितना वक्त लगता है।

Awesome Two Line Shayari In Hindi

क्या मिला मुझसे दूर रह कर
लोग आज भी तुझे मेरी
मोहब्बत कहते हैं।

ख्वाब एक ये की तुम सिर्फ हमारी हों
हकीकत ये की ख्वाब ही तो हैं.!

Two Line Shayari In Hindi On Life

कहने को तो आँसू अपने होते है,
पर देता कोई और है..

जो सब करते हैं तुमने भी वही किया
पहले आदत डाली फिर छोड़ दिया..।

2 Line Love Shayari In Hindi

“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,
“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …
ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!

कहते हैं पत्थर दिल रोया नहीं करते
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यूं बहा करते हैं।

Two Line Shayari On lehja

बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं,
किसी के छप जाते हैं किसी के छिप जाते हैं..!!

सिर्फ़ दो लाइन ही तो लिखता हूँ..
कहाँ असर करती होंगी तुम पर..!!

Short Hindi Shayari

ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे।

अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत का
कि मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है … ।।

Hindi 2 Line Shayari

तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !

बहुत अच्छा इंसान था
यह सुनने के लिए मरना पड़ता है.!

Beautiful 2 Line Shayari

मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त,
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।

वो दर्द बहुत अलग होता है,
जिस दर्द को बाटने के लिए कोई भी ना हो…

Deep Meaning two Line Shayari

आवाज तक नहीं हुई,
और सब कुछ टूटकर बिखर गया.!

अब डर नहीं लगता किसी को खोने का
मैंने जिंदगी में जिंदगी को खोया है

Two Line Sher o Shayari

हमदर्द नही बन सके,
दोनों ही दर्द में जीते रहे…!

सच कहा था एक फकीर ने मुझ से तुझे
महोबत तो मिलेगी पर तड़पाने वाली…!!

Two Line Shayari on Evening

‘खुदा ने बहुत कुछ छीना है मुझसे,
लगता है वो गरीब ज्यादा है मुझसे…

ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है !

Best Two Line Shayari

2 Line Shayari on life

तरस गया हूँ खुद को देखने के लिए,
आईना भी देखूं तो नजर तुम आती हो.!

शुक्रिया तुमने एक हंसते हुए चेहरे को,
खामोश कर दिया..।

प्यार करती थी मुझ से,,! पैसा
होता तो शादी भी कर लेती….!

तुझे खोने से क्यू डर लगता है…!
जब की मुझे पता है तू मेरी है ही नही..।

मै उस से प्यार करता था और वो मुझे
बस अच्छा दोस्त मानती थी।

ये रात हम से बहुत प्यार करती हैं
सब को सुलाकर हम से अकेले मे बात करती है.!

Two Line Shayari In Hindi On Life

Two Line Shayar with Images

पुरी रात करी है बात
तिरे बिना तेरे तस्वीर के साथ।

कास तुम पूछते सुकून कहा है
और हम निंगाऐ उठाकर तुमे देखते लेते..।

सच्ची मोहब्बत को वही समझ सकता है…,
जीस ने अपनी सच्ची मोहब्बत खो दी हों….

किसी कोखो दिया मुस्कुरा के
किसी के लिए बहुत रोए हम..।

दर्द है मगर ज्यादा नहीं हैं
नाराज हूँ मगर बिछड़ने का इरादा नहीं हैं.!

एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्या
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत मे मर गया।

2 Line Love Shayari In Hindi

Best Two Line Shayari

तुम कहाँ उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो,
वो कहीं और दिल लगा बैठे है..!

खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम
लगता है तुम्हे हम “जिंदा” अच्छे नहीं लगते…??

कौन कहता है, मुझसे वफ़ा कीजिए…!!
आइए, दिल लगाइए, और तबाह कीजिए…!!

सोचा था के वो बोहत टूट कर चाहेगी मुझे..
लेकिन चाहा भी हमने और टूटे भी हम।

जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास, मुझे तू दोबारा चाहिए.!

हुई मोहब्बत तो यू जीने लगा ।
चाय का शौकीन सिगरेट पीने लगा….!

Awesome Two Line Shayari In Hindi

Awesome Two Line Shayari In Hindi

छोटी सी ज़िंदगी में रखा क्या है
अगर इश्क़ भी बुरा है तो अच्छा क्या है।

दिमाग कहता है भूल जा…
दिल हैं की मानता नहीं…।

बहुत खूबसूरत हैं ना वहम ये मेरा..
की तुम जहा भी हो मेरी हों.!

नहीं होते हो, तब भी होते हो तुम,
हर वक़्त जाने क्यों, मेहसूस होते हो तुम..!!!

एक हादसे में मारी गई… ।
बहुत प्यारी थी हसी मेरी…।

सोच रहा हु कि कुछ ऐसा लीख दू,
की वो पढ़ के रोए भी ना, सोए भी ना..!

Two Line Shayari On lehja

Two Line Shayari In Hindi On Life

जो रुला सकता है
वो भूला भी सकता है ।

उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से दर्द देते हैं शिदत से चाहाने वाले..।

दर्द सब को हे यहा कोई लिख
रहा है कोई पड़ रहा है।

बदले नहीं हैं हम बस समझ गये कोई
किसी का नहीं होता सब मतलबी हैं …

गुस्सा उन पे नही खुद पर आता है
की मैंने उनसे इतना प्यार ही क्यों किया ।

खुश रहो उनके साथ
जो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे।

Beautiful 2 Line Shayari

2 Line Love Shayari In Hindi

नफरत हो जाएगी तुझे खुद से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे
बात करूं ।

ज़िन्दगी उस दौर से गुज़र रही है
दिल दुखता है, लेकिन चेहरा हँसता है.!

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

सिर्फ लडकिया ही पैसों पें नही मरती,
सारी कायनात मरती है….

खुद को समझाना आसान नहीं, 100 झुठ बोलने पड़तें हैं,
इस दिल को तसल्ली देने के लिये…..

जिसको देखो वो दुःखी है,
आखिर ये खुशी जा किसके पास रही है..

Hindi 2 Line Shayari

Two Line Shayari On lehja

तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई नज़र अंदाज़ करे तोह कितना दर्द होता है !!

वो अचानक नही बिछड़ें हमसे,
उनको कब से एक बहाने की तलाश थी ….!

हमें तो इंतज़ार करने से मतलब है,
बाकी तुम्हारी मर्जी मिलो या ना मिलो..!

बड़े सुकून से रहता है वो आज-कल मेरे बिना,
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे..!

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं !

मेरे पास मेरा कुछ भी नही,
तुम भी थे तो किसी और के … !

दो लाइन शायरी

Short Hindi Shayari

मेरे लिए वो पल सबसे खास है,
जिस पल ने मुझे तुमसे मिलाया..!

इंतजार है मौके का
हिसाब होगा हर धोखे का ।।

कभी कभी अधूरी मोहब्बत
इंसान को पूरा खा जाती हैं।

इश्क़ उतना ही कर जितना तू सह सके
बिछड़ना भी पड़े तो कम से कम ज़िंदा रह सके।

हम इतने भी दिलेर नहीं हैं साहेब
मोहब्बत के बाद फ़िर मोहब्बत करें.!

ये मोहब्बत का नया दौर है
जहा हम थे वहां कोई और है!

दो लाइन हिंदी शायरी

Hindi 2 Line Shayari

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में

तुम थे तुम हो तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह के अल्फ़ाज़ थे उसके।

अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो
तोहफ़े ना सही, धोके तो नहीं मिलेंगे..।

मोहब्बत में उस शख़्स से हारे है
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.!

ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई
ना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई ।

” नफरत सी हो गई है, इस
जिंदगी से…
अब बस आखिरी … दिन का इंतजार है!

Short Hindi Shayari

Beautiful 2 Line Shayari

जिंदगी से प्यार नहीं रहा अब मुझे
ए मौत तू मुझे अपने पास बुला ले

किसी ने क्या खूब लिखा है
मोहब्बत नहीं, यादें रुलाती हैं.!

सारी उम्र तुझे मेरी कमी रहे
खुदा करे तेरी उम्र बहुत लम्बी रहे!

बेशक अब मौत आ जाये
पर दिल किसी पर न आये।

दूसरों को कब तक मनाते रहोगे
कभी खुद से भी पूछो हाल कैसा है.!

जितना गहरा प्यार होता है
उतना ही गहरा वार होता है।

Two Line Sher o Shayari

Deep Meaning two Line Shayari

सवाल दूसरों पे क्या उठाऊ,
की जिंदगी जवाब ढूंढ रही है….!
जब खुद की जिंदगी।

इश्क़ चख लिया था इत्तेफ़ाक से
ज़बान पर आज भी दर्द के छाले है.!

मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गई
दोनों राज़ी हुए तो ज़ात आ गई।

मत मिलाया कर उन्हें
ए-ख़ुदा
जिन्हें तू मिला नही सकता.!

बिन सोये गुजर रहीं हैं,
ये राते तुम पर कर्ज होंगी।

कट रही है जिंदगी रोते हुए
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

2 Line Shayari on life

Two Line Sher o Shayari

रूह में बसे हुए लोग
दिल से कभी नहीं निकलते।

मै ख़त्म रो रही हूं तुझको आबाद करके,
तू भी रोएगा एक दिन मुझको बर्बाद करके…!!!

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,
जिसका दर्द मेरे जैसा हो।

बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे,
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे..!!

अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं
और समझाते भी हैं.।

कदर न करने पर
उपरवाला छीन ही लेता है,
वक्त भी और शख्स भी…।

Deep Meaning two Line Shayari

Two Line Shayari on Evening

ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं ना,
पढना कभी गौर से, चीरवते कमाल
है..!!

इस दो पल की ज़िन्दगी में
हज़ार बार मर चुका हूँ मै।

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!!

उदास कर देती है हर रोज ये ढलती हुई शाम !
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!

गुजारिश है कि हमें बेइंतहा तकलीफ ना दो !
कहीं ये दिल टूट गया तो फिर किससे खेलोगी।

तुम वापस लौटने की तकलीफ मत करना !
क्योंकि हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !!

Two Line Shayari

2 Line Shayari on life

सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं
दिल का दीवाना होता है

ना उम्मीद सी हो रही है ये मेरी सभी उम्मीदें !
अरमां था कभी तेरे सीने से लिपटकर जी भर के रोने का !!

सबकुछ पा लिया तुमसे इश्क करके !
बस जो बाकि रह गया वो तुम ही थे !!

इसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे
तो किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी !

मोहब्बत पर लगे इल्जाम से पहचानते हैं !
अब तो लोग भी मुझे तेरे नाम से ही जानते हैं !!

कितनी ख़ास होती होगी वो स्त्री,
जिसकी खातिर कोई पुरुष रोता होगा !!

Two Line Shayar with Images

दोस्ती उसी से करिएगा,
जिससे आप उम्र भर झगड़ भी सके
और लिपटकर कर रो भी सके !

जरूरी नहीं की कोई बात ही चुभे
बात ना होना भी चुभता है बहुत

हमें ख़बर भी नहीं होती कि हम
कितने लोगों से आख़िरी बार मिल रहे होते हैं!

मेरा खालीपन बताता है मुझे,
कितनी जगह दे रखी थी उसे..।

एक शाम और ढल गई,
एक दिन और जी लिए हम तेरे बगैर !!

किसी को चाहो तो इतना चाहो,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!

2022 Two Line Shayari

Best Two Line Shayari

आज तक बहुत भरोसे टूटे
मगर भरोसे की आदत नही छूटी।

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है !

लोग कहते हैं। जिन्दगी छोटी सी हैं।
भगर मुझे सदियाँ हो गयी उसके बिना जीते जीते।।

ये जिनसे बातें हो रही है, इन्हे दिल पूछता कहा है,
जान तो उधर ब्लॉक लिस्ट में पड़ी है.!

एक उम्र में आकर हम समझने लगते हैं,
लोग अकेले रहना क्यों पसंद करते हैं..!!

सब किताबों के किस्से है,
वक़्त आने पर अपने भी पलट जाते हैं..!

Awesome Two Line Shayari In Hindi

उदास दिलो को हमदर्द मिलते है
हमसफर नही.!

जब जिस्म से रूह निकल सकती है,
तो दिल से लोग क्यों नहीं।

लोग खेलतें दिल के साथ हैं,
लेकिन तमासा जिंदगी का बन जाता है।

मुझे छूकर एक फकीर ने कहा
अजीब लाश है सांस भी लेती है।

अलविदा कह चुके हैं तुम्हे
अब जाओ
आँखो पर ध्यान मत दो.!

मिलूंगा उसी मोड़ पर, जहां कभी छूटा था मैं,
मेरे टुकड़े वहीं मिलेंगे, जहां कभी टूटा था मैं I

Short Hindi Shayari Boy

Two Line Shayari In Hindi On Life

जिंदगी में अगर खुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख़ालो।

टूटे कांच की तरह चकनाचूर हो गए
चुभ ना जाए कहीं इसलिए सबसे दूर हो गए

मिलना था इत्तेफाक, बिछड़ना नसीब था
वो उतनी ही दूर गया, जितना करीब था ।

ख्वाब आंखों से गए और नींद रातों से गई,
वो गए तो यूं लगा जैसे जिंदगी हाथों से गई ।

ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों,
ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं।

इश्क़ कहाँ देखता है सही ग़लत के पैमाने
जिससे होता है वही शख़्स सही लगता है।

2 Line Love Shayari In Hindi

जबसे तुझे खोया है,
कुछ पाने का मन नहीं है।

ना कोई आया है और ना कोई आएगा,
हम तुमसे कितना प्यार करते है ये गूगल भी नहीं बता पाएगा.!

वही गलती हर रोज़ कर रहे हैं हम
जो मिल नहीं सकता उसी पे मर रहे हैं हम।

ग़लती ये हई…
कि कामयाब होने से पहले इश्क़ कर लिया.!

बहुत कुछ हासिल करने में,
कितना कुछ छूट जाता है!

बुरा वक़्त इतना दर्द नहीं देता
जितना बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले
अपने दर्द देते हैं..

Sad Two Line Shayari

Two Line Shayari On lehja

थोड़ी सी तो जिंदगी थी,
कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।

कुछ दिन बहुत खुश थे हम
अब उसी खुशी का कर्ज उतार रहे हैं।

जिंदगी किसी से वफ़ा’ नहीं करती,
और मौत किसी को ‘धोका’ नहीं देतीं।

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी,
पर कमबख्त मोहब्बत ने हमें कहीं
का नहीं छोड़ा..!!

शिकवा करू भी तो करू किस से।
दर्द भी मेरा, दर्द देने वाला भी मेरा ।।

कुछ और पता नही मुझे पर जिसके
लिये मे रोया हु वो तु पहली लड़की है।

Short Hindi Shayari

जरा पढ़कर देखो मेरी कहानी
हर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।

नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,
अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।

नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि..
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती..!!

पूछा जो हमने किसी और की होने लगी हो क्या,
वो मुस्कराकर बोली पहले तुम्हारी थी क्या ….

दूरियों में ही परखे जाते है रिश्ते…
आंखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं।

प्यार परवाह और सुकून न हो तो,
अपना घर भी काटने को दौड़ता हैं…. !

Hindi 2 Line Shayari

बचपन छोड कर जवानी में क्या आए
ये दुनिया तो.
गोल से मतलबी हो गई यार..!!

रोज रात को सुलझाकर सिरहाने रखते है जिंदगी को,
रोज सुबह ना जाने कैसे उलझी मिलती हैं जिंदगी….

जब अपने ही गैरों जैसे बर्ताव करने
लगे तो फिर क्या अपना क्या पराया….!

जाड़े की तेज ठंडी भी असर नहीं करती ए साहब.
जिंदगी में लोगो ने इतनी आग लगाई हैं..।

सपने दिखाती हैं तो चकनाचुर क्यों करती हैं,
ये जिंदगी हमें अपनो से दूर क्यों करती है…

रुलाया ना कर ऐ जिंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है… । ।

Short Hindi Shayari Girls

Beautiful 2 Line Shayari

उम्मीद का भी गजब तमाशा है,
रोज टूटे जा रहे हैं, फिर भी आशा हैं..

सो जाइये सब तकलीफों को सिरहाने रख कर,
सुबह उठते ही इन्हें फिर से गले लगाना है..।

क़ैदी है सभी यहाँ
कोई ख़्वाबों का, कोई ख़्वाहिशों का.!

अपने तो हजारों है
कमी तो अपनेपन की है ।

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
दिल दुखता है लेकिन चेहरा हँसता है..!

जिन्दगी क्या है एक सबर ही तो है
हर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ।

Deep Meaning two Line Shayari

वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं हैं,
अगर दिल में रहनेवाले जिंदगी में
नही हैं !

फिर हाज़िर हैं आपकी अंजुमन में
कोई नया दर्द हो तो ज़रूर देना ।

फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में
तुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल..!

किसी के साथ आप वक्त भूल जाते हैं
कोई वक्त के साथ आपको..!

ये जिन्दगी हैं…
जनाब
यहाँ हर कोई…एक दूसरे से तंग हैं…!!

जाहीर हो जाए वो दर्द कैसा
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा ।

Two Line Sher o Shayari

इस तरह से याद आके बेचैन
ना किया करो एक ही सजा काफी
है कि मेरे नहीं हो तुम ।

जला डालो मेरी आँखें,
ये तेरे ख्वाब देखती हैं।

दर्द की भी अपनी अदा है,
वह बस सहने वालों पर फिदा है।

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते, लोग रोते हैं हम देखकर ।

एक रोज़ पूरा छोड़ दिया मैंने उसको,
वो रोज़ मुझे थोड़ा थोड़ा छोड़ता था ।

मेरे साथ बैठ कर रोया वक्त भी एक दिन
बोला ‘तू तो ठीक है मगर, मैं ही खराब हूं’

Two Line Shayari on Evening

Two Line Shayari on Evening

जिनके करीब बहुत लोग हों,
उनसे दूर रहना ही बेहतर है..!

ये भी शायद इश्क की एक अदा है दोस्तों !
जिसे कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!

ज़रूरी है कि बारिश जैसी लड़कियों को
प्रेम हो जाए रेगिस्तान सरीखे लड़कों से ।

अगर ना लिखते तो ख़ाक हो गये होते
दिल में ही नहीं रूह में भी सुराख हो गये होते ।

मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,
ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता !!

छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोङी दिल दुखाने में..।

याद वो नहीं जो अकेले में आये बल्कि वो है जो
महफ़िल में आये और अकेला कर जाए..!

कुछ इंसान जिंदगी में बहार बन कर आते है….
फिर सब कुछ बहा ले जाते हैं…।

उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी !

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं ।

थोड़ी सी तो जिंदगी थी,
कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।

वो देखता सबकुछ है
बस फैसला देर से करता है..!

प्यार हो तो किस्मत में हो,
दिलों में तो सबके होता है.

Life Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *