Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Dosti Shayari

Dosti Shayari

Dosti Shayari: इन शायरी को अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करके आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर विश कर सकते हैं और अपनी दोस्ती बनाए रख सकते हैं। दोस्त वो लोग होते हैं जो एक दूसरे के लिए कुछ कर सकते हैं क्योंकि दोस्ती दुनिया का सबसे भरोसेमंद रिश्ता होता है। यह पोस्ट खासकर उनके लिए है जो अपने दोस्ताना रिश्ते की परवाह करते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह दोस्ती शायरी बहुत पसंद आएगी। साथ ही साथ आप मुफ्त में दोस्ती शायरी इमेजेज को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हैं।

In this post, we have shared 60 + Best Dosti Shayari in Hindi with True lines. Download the best Dosti Shayari images for WhatsApp, Facebook, or Instagram.

Dosti Shayari

Dosti Shayari

जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती मैं
तब खो जाता हूं
यारो की मस्ती मे 🥰💯

Dosti Shayari Images

हम उस भगवान से गुज़ारिश करते है,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते है,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।❤️

Best Dosti Shayari in Hindi

एक ताबीज़ हमारी गहरी
दोस्ती को चाहिये
जरा सी दिखी नही की
नजर लगने लगती है।❤️✌️

Dosti Shayari Attitude

लकीरें तो हमारी भी
बहुत खास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त
हमारे पास है।

Dosti Shayari For 4 Line

प्यार से बड़ा
होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नही होते ।🌹😘💯

Dosti Shayari

हर सफर आसान हैं…
जब तक दोस्त साथ है..।
💯😍❤️

Dosti Shayari Images

कहते है दिल की बात किसी से बताई
नहीं जाती,
पर दोस्त तो आईने होते है और आईने
से कोई बात छुपाई नहीं जाती..!!

Best Dosti Shayari in Hindi

जरूरी नही की लडक़ी का प्यार
गर्लफ्रेंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी प्यार से
कम नहीं होती..!❤️😘

Dosti Shayari Attitude

दोस्ती
रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती।😊

Dosti Shayari For 4 Line

हम तुझ पर नही अपने दोस्तो पर मरते
है। जब तक वो साथ है,
से दुश्मन क्या हम अपनी मौत से भी
नही डरते है। 💯

Dosti Shayari Images

Dosti Shayari

इससे अच्छी दोस्ती
और क्या हो सकती है,
कि हम कभी मिले नही
मगर दोस्ती है..💕

Dosti Shayari Images

तुम लोग सिर्फ़ दोस्त नही
जान हो मेरी ❤️

Best Dosti Shayari in Hindi

एक जैसा मैं हू,
ऐसा ही मेरा एक जिगरी यार है
सब कुछ यही है मेरा
बाकी दुनियां बेकार है। 💯

Dosti Shayari Attitude

पसंद ना आये हमारी दोस्ती,
तो बता देना मैं वादा करता हू इतनी
जोर का थप्पड पड़ेगा के तुझे सब
पसंद आने लगेगा।

Dosti Shayari For 4 Line

हम तो प्यार के सौदागर है,
सौदा सच्चा करते है।
लेकिन अगर खरीददार आप जैसा
दोस्त हो तो,
हम मुफ्त में भी बिक जाया करते है।❤️

Dosti Shayari

मेरा भाई तू मेरा यार है ✌️🤗
कैसे कहूँ तू ही मेरा पहला प्यार हैं..😍

Dosti Shayari Images

दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार
मांगती है ..!!
नज़र और कुछ नहीं बस दोस्त के
चेहरे की खुशी मांगती है..!!

Best Dosti Shayari in Hind

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त
कुछ पल की नही ये दोस्ती
हमें उम्र भर चाहिए ।💯

Dosti Shayari Attitude

जीने की नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सालामत रखना,
जिनने अपने दिल मे मुझे जगह दी है।💯❤️

Dosti Shayari For 4 Line

तू भाई नही जान हैं मेरी.. 🌹❣️
और तेरे लिए पूरी दुनिया कुर्बान है
मेरी।🤗😍

Best Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari

मुझे लाखों कि जरुरत नहीं…
मेरा दोस्त ही करोड़ों में एक है..।।❣️❣️

Dosti Shayari Images

देख मुझे नही चाहिए पैसा
मुझे तो बस एक यार चाहिए
वो भी तेरे जैसा।🔥💯

Best Dosti Shayari in Hindi

दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो,
उसे नहीं जो दिखने में अच्छा हो ।
❤️❤️

Dosti Shayari Attitude

वक्त मिले तो देख लेना रिश्तो की
किताब खोलकर दोस्ती हर रिश्तो
से लाजवाब होती है।❤️👬💯

Dosti Shayari For 4 Line

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जेदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

Dosti Shayari

दोस्ती और प्यार में
आपको कोई एक चुनना पड़े तो
आप क्या चुनेंगे…।❤️

Dosti Shayari Images

कहाँ अब वो पहले सी यारियां है
सभी के सर पर घर की जिम्मेवारियां
है ! ❣️💯

Best Dosti Shayari in Hindi

तुझे मेरी कमी महसूस हो या ना हो,
मुझे तेरी कमी हमेशा रहती हैं.।
❤️💯😍

Dosti Shayari Attitude

दोस्ती
किसी से दोस्ती निभानी हो तो ऐसे
निभाओ कि आपके दुश्मन भी कहे
कि काश हम इनके दोस्त होते।

Dosti Shayari For 4 Line

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है।❤️

Dosti Shayari Attitude

Dosti Shayari

दोस्त तो दोस्त होता है
उसकी कोई जात या धर्म नही होती है,
वो खुशी के टाइम पे भी गालियां
सुनाता है, ओर बुरे टाइम पे भी..!✌️

Dosti Shayari Images

हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है
जिसको देखकर घरवाले बोलते है
इसके साथ दोबारा दिखा
तो टाँगे तोड़ देगे तेरी।😂

Best Dosti Shayari in Hindi

लाखों नही है मेरे पास लेकिन
जितने भी है लाखों के बराबर है..!

Dosti Shayari Attitude

कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा,
ना जाने कौन सा दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे हुए गुलाब मिलते हैं किताबों में।

Dosti Shayari For 4 Line

आसमान हमसे नाराज है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है मुझसे
जलते हैं ये सब क्योंकि चीद से बेहतर
दोस्त जो हमारे पास है.❣️🥀

Dosti Shayari

जरूरी नहीं की एक लड़की सिर्फ
आपकी girlfriend बन सकती है,
एक अच्छी दोस्त बनकर भी वो आपके
एहसास और जरूरतों का ख्याल रखती है।

Dosti Shayari Images

कहाँ अब वो पहले सी यारियां है
सभी के सर पर घर की जिम्मेवारियां
है ! ❣️💯

Best Dosti Shayari in Hindi

जब कभी मुश्किल में रहो तो दोस्त को याद करना,
क्योकि वही है जो आपके साथ रहता है. 👬

Dosti Shayari Attitude

ए दोस्त मेरी ताकत बनना…
मेरी कमजोरी नही..।
🔥💯❣️

Dosti Shayari For 4 Line

तस्वीर में नही तकलीफ में,
साथ देने वाले दोस्त है मेरे पास !
❤️🥀

जहाँ पर मोहब्बत साथ छोड़ पीछे हो जाती है
दोस्तो ने वहाँ भी खड़े होकर साथ दिया।👬❤️

इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे,
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नही लगता है।❤️

Dosti Shayari For 4 Line

हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज़ से कम नही
गले लगाते ही
सारे गम खीच लेते है।🥰🤗

ये मत सोचना दोस्त की अपने
बीच लड़ाई हो गई तो दोस्ती टूट गई
अपनी यारी बचपन की है मेरे दोस्त
ये लड़ाई झगड़े तो होते रहते है
पर सच्ची दोस्ती कभी नही टूटती।💯🔥

टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,
मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये
पर यार ना बदले।💯

बचपन ही सही था यार ना रिश्ते,
ना नौकरी, ना पैसा और ना कोई
टेंशन..!❤️💯

एक अच्छा दोस्त हो ना !,
तो हज़ारों बुरे वक्त यूं ही कट जाते हैं!😍❤️

“मेरे पास दोस्तों की फ़ौज नहीं,
बस एक-दो बेशक़ीमती नगीने हैं,
गंभीर हो जाएं तो बड़े-बड़ों की
औकात नाप लें, बाकि वक़्त ये अव्वल
दर्जे के कमीने हैं।”

“सजा है मोहब्बत की दिल तोड़ना !
अदा है दोस्ती की दिल जोड़ना !
कुर्बानियां जो मांगे वो है मोहब्बत!
और दोस्ती वो होता हैं जो बिना मांगे
कुर्बान हो जाये.”

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों
को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने
के लिए वक्त रखते है..!

ज्यादा कुछ नहीं
बस
“Ek”
ऐसा दोस्त हो
जो जेब का वजन देख
कर ना बदले।

मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन
दोस्त हूँ या नहीं लेकिन मुझे पूरा
यकीन है की जिनके साथ मेरी दोस्ती
है वे बहुत बेहतरीन हैं…।

दोस्ती शायरी हिंदी में

मेरे दोस्त
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो,
वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो,
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो,
बस यही दुआ है हमारी कि तेरी
खुशियाँ कभी कम ना हो।

लोग रूप देखते है,
हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है
हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो कि लाख
बिजी होने
के बाद भी बोले तेरे लिए तो में हमेशा
फ्री हूं..!

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!

महक दोस्ती की,
इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ से जिंदगी ख़तम नहीं होती,
साथ अगर हो ज़िंदगी मैं दोस्तों का
तो ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा
दोस्त का मतलब क्या होता है
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया
पागल एक दोस्त ही तो है
जिसका कोई मतलब नही होता
और जहाँ मतलब हो
वहा कोई दोस्त नही होता।

लोग कहते हैं दोस्ती इतनी मत करो,
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी प्यार हो जाए … !!

तू टेशन मत ले
में करता हूं कुछ जुगाड़
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना
बहुत जरूरी है..!

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है…
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम
है, की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है…।

” दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाज़ा
नहीं होता ये वो घर है जिसका कोई
दरवाजा नहीं होता ।

में उस रिश्ते से कोई रिश्ता नहीं
रखता.. जो मेरे दोस्त को मुझसे
अलग करे..।😍💯❤️

खुदा अगर DOSTI का रिश्ता ना बनाता तो
इंसान कभी यकीन ना करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी प्यारे हो सकते है।❤️💯

जी लो इन पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *