Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari: आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेवफाई पर स्टेटस और शायरी लेकर आये है जो आपको काफ़ी पसंद आएगी | जिसको अपना सच्चा प्यार नहीं मिलता और अपने आधे अधूरे प्यार के लिए जो दिल में दर्द रह जाता है। जो आप किसी के साथ बोल के नहीं शेयर कर सकते। प्यार में खायी हुई चोट पे हम आपके लिए बेवफा शायरी की पोस्ट लाये हैं। साथ ही साथ इन शायरी की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को Facebook, Instagram और WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते हैं।

Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते ॥

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

Bewafa Shayari Images

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सिखा दिया।

गम ही गम है जिंदगी में
खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई आस नही!!🥀

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

इस दुनिया में मोहब्बत की
तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है।।

Bewafa Shayari For Boy

वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं बहुत…..
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता।

वादे तो सभी करते हैं लेकिन
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता।

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम..

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।

Bewafa Shayari For Girl

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो लोग राहों में छोड़ देते हैं।

तेरी जुदाई का शिकवा करूं भी
तो किससे करूं,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे
तेरा समझता है।

एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई।

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी
फितरत बदल जाए।

Bewafa Shayari in Hindi

टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से।

प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी
जितना मर्जी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी।

फर्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैने
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैने।

रब किसी को किसी पर फिदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नही जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पता तन्हाई में।

Hindi Bewafa Shayari Status

सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

मजा चख लेने दो उसे
गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ
वो औरों का क्या होगा।

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल।

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते।।

Bewafa Shayari

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमने जीना सिखा दिया।

वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं।

Bewafa Shayari Images

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाए।

टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहां तक है।

सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

Bewafa Shayari For Boy

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी!

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था।

Bewafa Shayari For Girl

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.!

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था।

जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का।

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नही थे, बदल गए थे।

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है।

New Bewafa Shayari 2024

Bewafa Shayari in Hindi

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

Hindi Bewafa Shayari Status

मेरे जख्मो पर कुछ इस तरह से
मरहम लगाती है वो,
पहले इश्क़ की बाते करती थी
अब दोस्त बुलाती है वो।

Bewafa Shayari

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

Bewafa Shayari Images

कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।

Bewafa Shayari For Boy

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

Bewafa Shayari For Girl

टूटा ये दिल मेरा
उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि
उसे प्यार है किसी और से।

Bewafa Shayari in Hindi

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं।

Hindi Bewafa Shayari Status

वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं
बहुत…..
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा
नही कहता।

Bewafa Shayari

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

Bewafa Shayari For Boy

हम भी खुद को
इतना बदलेंगे
की लोग तरस जाएंगे
पहले जैसा देखने के लिए..!

Bewafa Shayari

हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है।
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़
होता है।

Bewafa Shayari Images

मैं जी कर दिखाऊँगा तेरे बिना,
तू फिक्र ना कर बस एक बार ऐ बेवफा,
तू मर तो सही..!🥀

Bewafa Shayari For Boy

अगर मोहब्बत की तिजारत का इतना शौक है,
तो ये बात भी जान लो दोस्तों यहाँ,
वफ़ा का कोई मोल नहीं होता और,
बेवफाई बहुत अनमोल होता है।

Bewafa Shayari For Girl

तेरा गले लगना भी अब दिखावा लगता है
यूँ बात बात पर मुझको जताया ना कर
हो चुका हूँ वाक़िफ, तेरे रग-रग से ऐ बेवफा
ये झूठी मोहब्बत दिखाया ना कर..!🥀

Bewafa Shayari in Hindi

जिसको आज मुझमें हज़ारों
ग़लतियाँ नज़र आती है
कभी उसने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे हो💔

Hindi Bewafa Shayari Status

हम बुरे नहीं थे
मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बुरे बन गए है
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहदे।

Bewafa Shayari

तू चली गई दूर
पर तेरा जिक्र अब भी है,
दिल में नफरत
पर दिमाग में फ़िक्र अब भी है!!

Bewafa Shayari Images

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से ऐसी दुआ करो…..!
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो
जाये और हमारी जिन्दगी भी…..!!

Bewafa Shayari For Boy

जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है..

Bewafa Shayari For Girl

एक बात पूछना है जिसे आप रोज
याद किए बिना सोते नहीं है क्या वो
आपको भूल से भी कभी मैसेज करते
हैं।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।

कोई ऐसा न मिला जिस पर
दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को
भुला देते॥

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल |

जब वक्त ख़राब हो तो,
सुकून देने वाला भी दर्द दे जाता है…!!

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी
राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें
जीना सिखा दिया।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू मितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहां तक है।

Bewafa Shayari Images

Bewafa Shayari in Hindi

भुला देंगे तुम्हे भी
जरा सब्र तो करो
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोडा वक्त तो लगेगा।

Hindi Bewafa Shayari Status

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

Bewafa Shayari

ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने !
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

Bewafa Shayari Images

मैंने भी किसी से प्यार किया था,
उनकी रहो में इंतजार किया था,
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था,
जो एक बेवफा से प्यार किया था !!

Bewafa Shayari For Girl

खाकर ज़ख़्म दुआ दी हमने,
बस यूही उमर बीता दी हमने,
देख कर जिसको दिल दुखता था,
आज वो तस्वीर जला दी हमने !!

Bewafa Shayari in Hindi

दिल जिस ने तोड़ा वो आज खुश बहुत है,
हम पी रहे हैं जाम और मदहोश बहुत हैं,
चाहते थे बद-दुआ देना पर बददुआ दे,
ना सके हम बेवफा को बेवफा भी कह
ना सके.!

समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे !!!

वो बेवफा हमारा इम्तिहां क्या लेगी,
जब मिलेगी तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया जलाने को मत
कहना नादान है अपना हाथ जला लेगी।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

Bewafa Shayari For Boy

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से !

मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।

न्यू तो बोहोत कुछ खोया
है मने पर तेरे जितना
कोई yaad ना आया।

बहुत ख़ास है वो इंसान मेरे लिए
फिर भी मेरा दिल दुखाता है
सबके लिए वक्त है उसके पास
बस मुझसे ही दूरियाँ बनाता है।

ना जाने क्यूं रेत की तरह निकल जाते है
हाथो से वो लोग
जिन्हे ज़िंदगी समझकर हम कभी
खोना नहीं चाहते।

नहीं छोड़ी हमने कमी किसी भी रिश्ते
को निभाने मे आने वाले को दिल का
रास्ता भी दिया और जाने वालों को
खुदा का वास्ता भी दिया।

मेरा दिल तेरे हाथो का
खिलौना था
जो तेरा दिल भर गया तो
रोना क्या ।

मेरी ज़िन्दगी मे रहोगे तुम
उम्र भर अब
चाहे प्यार बनके रहो या
दर्द बनके👍🏻

कोई फरियाद और ना रही,
थे रुबरु वो तो नादा कोई और
याद ना रही – ए- खुदा कैसा खेल
रचाया तू जो वो भी याद ना रही..।

Bewafa Shayari For Girl

खत्म हो गया उन लोगो से भी
रिश्ता
जिनसे मिलकर लगता था
की ये ज़िन्दगी भर साथ रहेंगे..!

कोई मिला नहीं,
तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की,
मिले तुम भी नही।

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।

काश कि मुझे मौत आ जाए,
और सब आजाद हो जाए,
सबको हम बहुत परेशान
करते हैं।

लिखा था तुझे इस दिल पर कुछ इस तरह
कि मिटाना अब बहुत मुश्किल है..! 🥀
मैंने लाख कोशिश करके देख लिया
तुझे भुलाना अब बहुत मुश्किल है..! 💔

जो मिलते हैं
वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे जो
एक शाम की मुलाक़ात को जिंदगी
समझ बैठे।

एक बेवफा को ना आये
हमारी वफ़ा का यकीन,
हमने कहा की हम मर जायेंगे
उसने कहा आमीन।।

बेवफा तूने भी अपना रंग दिखा ही
दिया..!
मैं तुझको दुनिया से अलग मान
बैठा था..

टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर
रख दिया तुमने मुझे😥💔

जुदा होकर भी
जुदाई नही होती,
उम्रकैद है इश्क
जिसमे रिहाई नही होती।

तेरी खुशी के लिए ही
तुमसे दूर हुए हैं..
अब ये मत सोचना कि हमें
कोई और मिल गया..💔

शीशे में डूब कर
पीते रहे उस जाम को
कोशिश की बहुत
मगर भूला न पाए तेरे एक नाम को..!

Bewafa Shayari in Hindi

आंसू आ जाते है
रात को यह सोच कर !
कि कोई था जो कहता था कि
पागल सोना नहीं अभी
हमे बात करनी है.।

मेरा हाल जानकर क्या करोगी तुम
छोड़ो रहने दो..!
खैर आओ बैठो, कुछ अपना सुनाओ
छोड़ो रहने दो..!

तू भूल जाए मुझको,
बस यही दुआ करता हूँ
तू खुश रह अपनी दुनिया में
जा खुद से जुदा करता हूँ।

बड़े घर की लड़की थी
साहब
इस छोटे से दिल में
कैसे रहती।

ना कर तमन्ना ऐ दिल उसे पाने की,
बहुत ही बेदर्द है निगाहें इस जमाने की,
खुद को काबिल बना ले इस तरह,
लोग तमन्ना रखे तुझे पाने की।

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने
ये बेवफा ग़म-ए-मोहब्बत क्या जाने
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे….!!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि,
तेरे बाद कोई बेवफा न लगे….!!

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊँगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये।

ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।

मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।

उसे बेवफा कहेंगे तो,
अपनी ही नजर में गिर जाएंगे हम।
वो प्यार भी अपना था और,
वो पसंद भी अपनी थी।

Hindi Bewafa Shayari Status

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
खत उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में आग लगा कर आया हूँ।

इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है,
ग़म दे के पूछते हैं कोई ग़म तो नहीं है?

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था कि तुझे
बेवफा भी ना कह सका..!!

ना बेवफा वो निकली न मे,
नादा बस निकली तो उसके कूचे
से मेरे अरमानों की अर्थी निकली…।

फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने,
उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने,
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी,
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला
दिया मैंने।

दिल परेशान रहता है
उसके लिए,
हम कुछ नहीं जिनके लिए..!!

एक शख्स की खातिर
हंसना छोड़ देते हैं,
इश्क. में ठुकराए हुए
अक्सर जीना छोड़ देते हैं … !!

तड़प दोनों को है एक दूजे के इश्क़ खातिर
पर नसीब में अगर तू ना सही तो ना सही..!

हमें इश्क़ की गहराई में
उतारा है किसी ने
बिना खंजर बिना एक तीर के,
हमें मारा है किसी ने..!

धीरे धीरे दूर होते गए,
वक़्त के आगे मजबूर होते गए,
इश्क़ में हमने ऐसी चोट खाई हम
बेवफा और वो बेक़सूर होते गए

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझ पे रो गाए शायद।

रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो।।
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो।

महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर
दिल अपने प्यार से नहीं
अपने आप से रूठ जाता हैं..!!

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम,
आज जिन्हे नज़रे मिलने में तकलीफ़ होती है,
कभी उसी शख्स की जान थे हम!!

दिल के दरिया मे धड़कन की कश्ती है,
ख्वाबो की दुनिया मे यादो की बस्ती है,
मोहब्बत के बाज़ार में चाहत का सौदा,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफ़ाई सस्ती है!!

क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जायेगी,
दिल मे प्यार भर के मुँह मोड़ जाएगी,
ऐ बेवफा,
तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना,
कभी चैन की सांस ना ले पाएगी!!

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुश नसीब समझने लगे।

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की..
लेकिन वक़्त हमसे बेवफ़ाई कर गया…..
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे..
कुछ उनका हमसे जी भर गया..।

Dard Bhari Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *