Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Funny Shayari

Funny Shayari

Funny Shayari: Hello friends, if you are looking for Best Funny Shayari, then you have come to the right place, here we have collected the best and latest Funny Shayari Hindi for WhatsApp Status, and we will help you to visit our web page. will help. Will help and invite you to download our Funny Shayari. Read our Funny Shayari and share it on your Whatsapp status and other social media status like Facebook, Instagram, share chat, Twitter, etc.

Funny Shayari

जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।
😝😂😂

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या?
😝😝😂

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।

Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही।
😝😝😂

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।

वो Hii भी बोलेगी,
वो Bye भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो Bhai भी बोलेगी।
😝😂😂

प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।

इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,
इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!

उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।
😝😂😂

मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास
लेके आना.

ना हम किसी के Baby
ना हम किसी की Jaan प्रिये
हम तो हैं बस अपनी मम्मी की
नालायक संतान प्रिये।
😝😂😂😂

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
😁😁😛😛😂😂😂

मेरी जान बात सुनो
नाराज़ हो क्या,
तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो
मेरी जान हो क्या?
😝😂😂

फूल है गुलाब का,
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
😝😝😂😂🤣🤣

इश्क़ करो वफ़ा करो,
फिर भी वो भाव खाए,
तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।।
😝😂

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
😝😝😎😎😂😂

इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।
😂😂😂

मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।
😝😝😝😂😂🤣🤣

वो नशा, नशा ही क्या
जो आँखें बंद ना कर दे,
वो मोहब्बत मोहब्बत ही क्या
जो जिंदगी झंड ना कर दे।
😝😂🤣

Top 10 Funny Shayari

2 Line Funny Shayari

इलेक्शन के माहोल में मैंने
पड़ोस की भाभी से पूछ ही लिया
भाभी! किसको दोगी..??
वो गुस्से से बोली
“AAP” को तो बिलकुल नहीं
दूंगी भले ही हाथी को दे दूँ ।

Funny Shayari

इतनी हसीं, इतनी दिलकश,
वो सबसे जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा, पर
वो शादीशुदा निकली…!!

Funny Shayari on Friends

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूं
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई गम नहीं
यही फॉर्मूला दूसरी पे भी try कर सकता हूं

Cute Funny Shayari

एक राजा ने ज्योतिषी को ‘बुलाया और
बुलाते ही जेल में डाल दिया
ज्योतिषी :- मेरा गुनाह क्या है?
राजा:- यही कि अगर तुम्हेंअपना भविष्य * पता होता तो तुम
आते ही क्यों

Funny Shayari in Hindi

जिन्दगी में एक लड़की आई,
जिसका नाम था- दीक्षा..
उसने ऐसा धोखा दिया कि
अब मांग रहा हूं भिक्षा..

Top 10 Funny Shayari

लड़का :- क्या तुम मेरी मम्मी

से हर रोज लड़ाई करने वाली बनोगी

फलानी :- मम्मी से तो प्यार से रहूंगी

लड़ाई तो तुमसे करूंगी।

Funny Shayari Urdu

शादी क्या होती है ? ये समझने
के लिए . एक वैज्ञानिक ने शादी
कर ली
अब उसको समझ नही आ
रहा कि विज्ञान क्या होता है..

Love Funny Shayari

प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जाएंगे,
प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से
भी दर्शन हो जायेंगे ?

2 Line Funny Shayari

मैं कल रेस्टोरेंट में खाना खाने
गया एक लड़की आई और हस कर बोली आप सिंगल हो
मैंने भी हस कर कहा जी हा इतना कहते
ही वो सामने वाली कुर्सी लेकर
चली गई

Love Funny Shayari

आप जिसके चक्कर में हो
वो किसी और के चक्कर में
है
यही प्रेम चक्र है,
और जो इसमें पड़ गया
वो घनचक्कर है…

Funny Shayari

1995 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है. मिलने को दिल बेकरार है.
2022 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है जल्दी से आज़ा वरना दूसरा
तैयार है

Funny Shayari Images

Funny Shayari on Friends

“शहरों का फासला है हमारा, लेकिन
दिल के सबसे करीब हो तुम “
ये लाइनें मेरे जेसे चार – चार को
चिपका रखी थी उसने

बीवी :- कल जो भिखारी आया था,
बहुत कमीना है,
पति: क्यों?
बीवी :- कल उसको खाना दिया था
और आज मुझे किताब देकर गया है
“खाना पकाना सीखे

Cute Funny Shayari

छत पर सूख रहे कपड़े और
फेसबुक पर बनी गर्लफ्रेंड,
कभी भी उड़ सकती है…

शादी से पहले कुंडली चेक
करवाने से अच्छा हैं,
लड़का लड़की के मोबाइल चेक
करवालो,
सब पता चल जाएगा कि किसकी जोड़ी
कहाँ बेस्ट जच रही हैं….

Funny Shayari in Hindi

चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़
दूंगा…
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को
छोड़ दूंगा।

कुछ लड़कियां हंसते खेलते
लड़कों को भईया बोलकर …
जिंदा लाश बना देती हैं.!!

Top 10 Funny Shayari

टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं।
तो लड़के क्या होते हैं?
चिंटू- सर लड़के चोर होतो हैं।
टीचर- वह कैसे ?
चिंटू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।

शादीशुदा
से प्यार हो जाए
तो
उसका हाथ
मांगने कहां जाएं मायके
या ससुराल

Funny Shayari Urdu

एक गहराई वाली बात
रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला
पेंट शर्ट का कपड़ा इधर से उधर घूमता
ही रहता है सिल नहीं पाता

क्या मतलब की
तुम बदल गए हो
जब 2-3 साल बाद कॉल करोगे
तो बदला हुआ ही मिलूंगा ना

2 Line Funny Shayari

एक छोटा बच्चा
दुकानदार से:- अंकल गोरा होने की क्रीम है क्या..?
दुकानदार:-हां है..! :
बच्चा:- तो साले लगाते क्यों नही.. रोज डर जाता हुं..!

कल उसकी भी
शादी हो गई
जो कभी कहती थी की
पति है आप हमारे

Love Funny Shayari

किसी ने सही ही कहा है
इंसान तीन ही अच्छे होते हैं
एक जो मर गया हो, दूसरा वो जो
पैदा नहीं हुआ और तीसरा वो जिसे
हम जानते नहीं

प्यार तो हम भी कर लेते,
लेकिन मेरे दिल में ऐसा कुछ खास नहीं हुआ।
ताज महल तो हम भी बनवा लेते लेकिन loan
pass नहीं हुआ।

Funny Shayari

कल ट्रेन में भिड़ की वजह से
एक लड़की से टकरा गया
और अब रातों में नींद नहीं आ रही है,
कहीं प्यार व्यार का असर तो नहीं?

Funny Shayari in Hindi

एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी..
जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश …
संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपर
और सिर नीचे रखना…

Funny Shayari on Friends

खड़क सिंह के खड़कने से
खड़कती है खिड़कियां,
बिना मेकअप के चुड़ैल लगती
है लडकियां..

मामा:- तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा :- बारात मे गलत बोल गया ।
मामा:- क्या ?
भांजा :- “वारी वरसी खटन ग्यासी,
खट के ले आंदा तार
भंगड़ा तभी सजेगा, जब नाचे कुड़ी का यार…j
मामा:- फिर तो मार पड़नी ही थी । भांजा :- मुझे तो सिर्फ मार ही पड़ी,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों
13वीं है ।।

Cute Funny Shayari

माना की
मोहब्बत बुरी नही पर
रोज तेरी गली में कूटा जाऊं
इतनी जरूरी भी नहीं

पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ।
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके
चली गई!
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही
पति को मैसेज किया –
“अपने मोबाइल से अब मेरा फोन
नंबर भी डिलीट कर देना”
उधर से जवाब आया –
“आप कौन?”
मामला और भी गरम हो गया !!!

Funny Shayari in Hindi

ना दिल्ली वाली दिल दे रही है,
ना पटना वाली पट रही है,
उत्तराखंड वाली ने भी
उत्तर देना बंद कर दिया है…

इतना याद ना
आया करो कि रात भर
सो ना सकू
सुबह 12 बजे
आँख खुलती है, घरवाले
नाश्ता नहीं देते 12..

Top 10 Funny Shayari

वैसे बताना तो नहीं चाहिए
पर तुम सब अपने गैंग के हो
इसलिए बता रहे हैं
मुर्गा सस्ता हो गया है, दबा कर खाओ.

रिप्लाई अगर
किश्तों में आने लग जाये
तो समझ लो…
आपका बाबू कही और
लोन ले बैठा है…!

Funny Shayari Urdu

बड़ी कोशिशो के बाद मेरे घर
आई थी वो..
और मम्मी बोली जा बेटा दीदी के
लिए पानी ले आ!

Funny Quotes in Hindi

नेताजी चिल्ला
चिल्ला कर कह रहे थे..
हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए।
जो चीज तुम्हें अच्छी लगे, ले लो ।
यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की
दूकान लूट लो ।
यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे
अच्छा सिला कोट उठा लो
भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे
उतरे और चिल्लाए –
अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया

2 Line Funny Shayari

भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को
ले गया राजकुँवर
उपरोक्त गाने से कवि का तातपर्य है की
ये वाली भी गई हाथ से

बीवी पति से सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच
रहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था
पति: बताओ,
साला अभी तक कर रहा है !!

Love Funny Shayari

फिल्मों में गर्लफ्रेंड हंसती है तो
बारिश होने लगती है
और यहां मेरी पड़ोसन ठहाके मार
कर हंस रही है तो भी, बूंदा बांदी भी
नहीं. ये कैसा इंसाफ है

Wife – कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband – बिलकुल प्रियंका चोपरा
Wife (खुश होते हुए ) – कौनसी वाली क्रिश वाली या
डॉन वाली?
Husband “बर्फी” वाली
बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था

Funny Shayari

मोहब्बत की राहों में
वो लोग सौ कदम आगे हैं
जो बहला फुसलाकर
गर्लफ्रेंड से रिचार्ज करवा लेते हैं

Best Funny Shayari

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
😁😁😝😝🤣😂

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
😝😝😂😂🤣🤣

मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे ।
😝😝😂😂🤣🤣

आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में ।
😝😂🤣🤣😂

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
😁😝🤣😂😂

फूल है गुलाब का
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
😝😝😂😂🤣🤣

कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।
😝😝🤣🤣😂

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
😁😁😝😝😂🤣

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता.!
😝😝😂🤣🤣

Comedy Shayari

Whatsapp ki बीमारी
: एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..
राहगीर : क्यों मार रहे हो इस को …????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
तुम बाप बन गये हो ….” साले ने उसको भी 50 लोगो को
forward कर दिया.

Funny Shayari on Friends

गोलगप्पे खाने के बाद एक एक्स्ट्रा
पपड़ी मांग तो लो
ससुरी ऐसे घूरते हैं जैसे
पपड़ी नहीं, बेटी का हांथ मांग लिया हो.

उसकी याद में कुछ इस तरह खोया हूँ
आंसू नही आ रहे थे,
तो प्याज काट कर रोया हूँ….

Cute Funny Shayari

हल्की हल्की बारिश हो रही है
कुछ अच्छा खाने का मन करने लगा..
बीबी से कहा- जो सबसे अच्छा
बनाती हो वही बनाओ, फिर क्या
मुँह बना के बैठ गई

भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,
लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा..!!

Funny Shayari in Hindi

बरसात की धुन सुनकर
बहक मत जाना बेटा!
यहां बिजली चमकी लिपट गए हम नहीं,
निपट गए हम होता है.

मास्टर जी – गजल और भाषण में क्या अंतर होता है…?
छात्र – पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है
और बीवी का हर शब्द भाषण…

Top 10 Funny Shayari

उस वक्त मेरे आंखे भर आई
जब मेरे ने
एक ही झटके में अपनी गर्लफ्रेंड से बोलकर,
666 वाला रिचार्ज करवा लिया

कॉलेज और स्कूल तो यु ही
बदनाम है…
असली मोहब्बत तो कोचिंग
सेंटर में होती है

Funny Shayari Urdu

इयरफोन से गाना सुनते वक्त
खुद भी गाओ तो लगता है
हम जैसा सिंगर पूरी
दुनिया मे नही है

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि
“जोनी सिन्स” गांधी जी
का पुनर्जन्म है और अंग्रेज़ों की लेने
की आदत उनकी अभी गई नहीं

2 Line Funny Shayari

जिस लड़की को शादी से पहले
पूरा खानदान देखने जाता है
शादी के बाद वो अकेली ही
पूरे खानदान को देख लेती है

मम्मी बोली कि मोर्निंग वॉक पर जाया
करो खुशी के साथ साथ शांति भी मिलेगी
आज गया तो मिल गयी 2 घण्टे
खूब बातें हुईं।

Love Funny Shayari

आजकल आसमान में बादल ऐसे
घूम रहे है जैसे शादी में फूफा घूमते है
करना धरना तो कुछ है नहीं
बस इधर से उधर, उधर से इधर

चाइना में आदमी दूसरी शादी नहीं
करता क्योंकि उनका पता है
जब दूसरी भी उसी शक्ल की आनी है
तो फिर यही ठीक है

Funny Shayari

पत्नी:- हमारी शादी को 25 साल
हो गए, पता ही नहीं चला,
पति:- समय का पता कैदी को
चलता है, जेलर को नहीं..

स्कूल टाइम में
जो पेट दर्द होता है..!!
ना उसका इलाज दुनिया के
किसी डॉक्टर के पास नहीं है

Funny Shayari on Friends

हम इश्क़ की राहों में
कदम बढ़ाते रह गए
और उधर एक ससुरा
दौड़कर उसे अपना बना ले गया..

सुनो कोई पापा की परी फ्री हों तो
प्लीज हिला दो ना
जियो का टवार उड़ के क्युकि मेरा नेट
नहीं चल रहा है सुबह से

Cute Funny Shayari

पती- काश तुम शक्कर होती
कभी तो मीठा बोलती
पत्नी- काश तुम अदरक होते
कसम से, जी भर के कूटती

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी
लड़की – पापा ये लड़का मुझे पसंद है
पापा- क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ?
लड़का – हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा
पापा- मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो
मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी

Cute Funny Shayari

इश्क़ की नाव में पहला छेद
तब होता हैं,
ज़ब गर्लफ्रेंड से खूबसूरत
उसकी सहेली हो..!

इस जालिम दुनिया में सब के सब
बेवफा हैं
में मेरे फोन से प्यार करता हूँ और
वो अपने चार्जर से

Top 10 Funny Shayari

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था,
कृपया शोर ना करें,
किसी ने उसके नीचे लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे “

पहले लोग मरते थे और
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा ही मर गई है
और लोग भटक रहे हैं

Funny Shayari Urdu

भले ही मुझसे 10 किलो की बोरी लेकर
नहीं भागा जा सकता
लेकिन पॉवर इतना है कि
40 किलो की फलनिया लेकर भाग सकता हूं.

मेरे पड़ोसी का आज ही
नया फोन चोरी हो गया
9 तो मैं उनसे कितनी देर बाद
बोलूं,
कि वो उसका चार्जर है वो
मुझे दे दे

2 Line Funny Shayari

यदि आप सिंगल हैं, और अचानक
कोई सुंदर डीपी वाली का
मैसेज आ जाए,
तो समझ जाना कि, प्रेम ही पूजा है.

चाहा है जिसे टूट कर,
मन करता है
आ जाओ उसे कूट कर…

Love Funny Shayari

फनी शायरी हिंदी में 2024

शक्ल के हिसाब से DP
लगाया करो कन्याओं,
धोखा हो जाता है,
DP रवीना टंडन की और शक्ल
रानू मंडल जैसी..हे

अगर तुम्हें गुड नाईट
बोलकर भी ऑनलाइन
रहती है वो,
तो समझ जाना दस पांच
को और सुलाकर सोती है
वो !!

कसम खाने से कोई मरता तो दुनिया के
आधे बाबू कब के निपट गए होते,
बाबू तुम्हारी कसम मौसी से बात कर रही
थी,

बिछड़ के एक दूसरे से हम
कितने रंगीले हो गए
मेरी आंखे लाल और उसके
हाथ पीले हो गये

ई-मेल चाहे कितनी भी तरक्की
कर ले.
खबर फैलाने में फीमेल सबसे आगे
रहेगी,

जब बस कंडक्टर बाकी पैसे
टिकट पे लिख देता है
सफर का एंजोय
खत्म कर देता है
साला ध्यान इसी बात
पे रहता है कि भूल ना जाये

तुम सबकी होने वाली बीबी किसी की
बाहों में लेटकर कसम खा रही होगी
कि जानू अब हमें एक दूसरे से
सिर्फ मौत ही जुदा कर सकती है।

समय का पहिया जरूर घूमता है
पहले के जमाने मे एक राजा की
10 रानियां होती थी आज कल हर
रानी के 10-20 राजा होते हैं

अगर तुम किसी को
पूरी शिद्दत से चाहो
तो वो दूसरी कास्ट
के निकल जाते हैं

सबको बोलता था कि गलत
लोगों का साथ छोड़ दो
BC सबने मेरा ही
साथ छोड़ दिया

आजकल लड़कियाँ पढ़ाई छोड़कर रील्स
इसलिए बनाती हैं क्योंकि उन्हें पता है
दुनिया मे कोई न कोई चूतिया उनके लिए
डॉक्टर या इंजीनियर बन ही रहा होगा

मैं अनपढ़ लड़की
से प्यार कर बैठा मेरा
लव लेटर
अपने पापा को
देकर बोली बिजली का
बिल आ गया

बुजुर्ग कहते हैं
गर्मियों में प्याज खाने से
लू नहीं लगती
लेकिन उन्हें कौन समझाए
प्याज खाने
के बाद गर्लफ्रेंड मुंह नहीं
लगती।

आपका सच्चा
दोस्त वही
है जो आपकी गर्लफ्रेंड
को दीदी बोले
क्योंकि भाभी
बोलने वाले तो आजकल
गेम खेल जाते हैं

सिंगल लोग ही
देर रात तक जागते
हैं….
जानू मानू वाले
तो दस बजे ही लड़
मर कर
सो जाते हैं..

बीवियाँ पेपर वेट की तरह होती
है…
वो आपको फड़फड़ाने तो देती
है…
पर उड़ने नहीं देती!

दूसरी गर्लफ्रेंड बनाने के
चार तरीके
देखो कितने ध्यान से
पढ़ रहे हो पहले
एक तो पटा लो..

कुछ कमीने
दोस्त जबरदस्ती प्यार
करवा देते हैं
वह देख चश्मे
वाली तुझे ही देख
रही है

वो कहती
थी गौर करो मेरे
इश्क पर
मैंने इतना गौर किया
कि उसकी
4-5 सेटिंग का भी पता
चल गया।

इसमें ब्रेकअप
करने की क्या जरूरत
थी
kiss करते वक्त
थोड़ी खैनी ही तो गई
थी मुंह में।

काश..मेरा इश्क उस मुकाम
पर आए,
मैं ” इधर छिकूं
उधर उसको जुकाम आए.!

और बताओ
तुम जिंदगी के मजे ले रहे हो
या जिंदगी तुम्हारे मजे ले रही हैं।

हम उसे अपना बनाते गये
और वो हमें चूतिया
वाह रे दुनिया।

अगर बात करने से प्यार होता तो
आज कस्टमर केयर् वाली
तुम्हारी भाभी होती.!

इतिहास गवाह है जनाब,
खूबसूरत गर्लफ्रेंड हमेशा चुतियो
को ही मिलती हैं.!

मैंने कहा तुम बदल गयी हो
वो बोली हा…फेयर & लवली
खत्म हो गयी है।

वक्त के साथ सब बदल
जाता है पर..
बस बेस्ट फ्रेंड
चुतिया का चुतिया ही रहता है !

मैं भी सिंगल हँ पर पता नहीं
ये प्यार वाले स्टेटस मेरे
दिमाग में आते कहा से है।

प्रोफाइल पिक पर फिदा
होने वाले अक्सर विडियो कॉल पर जुदा
हो जाते है

देखो Successfull इंसान वही है,
जिसके पास घरवाली बाहरवाली
और इंस्टाग्राम वाली तीनों है बाकी
सब मोहमाया है।

गाने सुनकर सोना और ताने
सुनकर उठना
वाह क्या मस्त झंड जिंदगी
है ना मेरी

जिंदगी का असली मजा तो
लाइन मारने में है
ये प्यार व्यार करके किसका
भला हुआ है बे..!

न दिल होंगा दुखी कभी
न होंगे तुम जुदा…
कुवारियों के चक्कर में ना पड़ो
पटाओ शादीशुदा।

Funny Quotes in Hindi >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *