Alone Shayari: Hello friends how are you all, whenever we are sad and want to express our sadness, we bring a beautiful collection of Alone Shayari. And the best way to get rid of this heartache is to read Alone Shayari. Here you can download all-time famous Alone Shayari images in high quality and share them on your social media accounts, Facebook, Instagram, or WhatsApp.
Alone Shayari

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
❣️🥀💯

छिपाकर दर्द अपना रोज मौत के
करीब हो रहा हूं तेरे लौट आने के
इंतजार में आज भी रो रहा है !!
😔💔🥀

पता है मुझे तुम किसी और की नसीब हो !
पर इस पागल दिल को कौन बताए,
जो सिर्फ तुम्हारा ही इंतजार करता है !!!😔💔🥀

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद
आता है।😔💔🥀

काश तू समझ सकती मोहब्बत के
उसूलों को किसी की साँसों में
समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
😔💔🥀
एक बार कहा होता हम
किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे साए से भी दूर रहते ।😔💔🥀
कर दिया आजाद उनको ।
जो हमारे दिल में रहकर ।
दूसरों के ख्वाब देखते थे।😔💔🥀
वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड़ दी मैंने,
अब से जल्दी सोया करेंगे,
मोहब्बत छोड़ दी मैंने।😔💔🥀
आज उसने एक और दर्द दिया
तो हमें याद आया।
हां हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे।😔💔🥀
टूट कर मत चाहना किसी को,
दोस्तों जान जान कहने वाले अक्सर
बेजान कर देते हैं।😔💔🥀
साथ होकर भी साथ ना रहना
बात ना करना इश्क में
इससे बड़ी सजा और क्या होगी..!!😔💔🥀
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद साथ हैं
सब मगर दिल क्यों अकेला लगता है,
सा लगता है !😔💔🥀
- See Also:
- Breakup Shayari
- Sad Shayari
- Dard Bhari Shayari
- Sad DP