Alfaaz Shayari Image (अल्फ़ाज़ शायरी) Are you searching for the New Alfaaz Shayari Images? A picture is worth a thousand words” Images can express our feelings, Below is a collection of very Alfaaz Shayari Images with some meaningful Alfaaz quotes, You will find HD adhure Alfaaz Shayari images, quotes, and status for WhatsApp and Facebook. So without any further delay, let’s get started.
Alfaaz Shayari Images

सभी से राज कह देता हूं अपने
न जाने क्या छुपाना चाहता हूं
😇🥀✍🏻

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो।
😊❣️💯

रोज कहता हूं कि अब उन को न देखूंगा कभी,
रोज उस गली में इक काम निकल आता है।
🙂🥀✍🏻

कहां चराग जलाएं, कहां गुलाब रखें,
छतें तो मिलती हैं, लेकिन मकां नही मिलता..
🙂🥀✍🏻

माना कि तुम गुफ्तगू के फन में माहिर हो पर,
वफा के लफ्ज पर अटको तो हमे याद कर लेना
🙂🥀✍🏻
❤ Alfaaz Shayari ✍

हाथ उठते हुए उनके न कोई देवेगा
किस के आने की करेंगे वो दुआ मेरे बाद
😊💔🥀

मैं मुदतों जिया हूँ किसी दोस्त के बगैर,
अब तुम भी साथ छोड़ने को कह रहे हो खैर..
💔🥀✍🏻

अंधेरे में भी एक दुनिया है आबाद
आंखों को अपनी बंद करके तो देखो
🙂💯

सिर्फ जिंदा रहने को जिन्दगी नही कहते,
कुछ गम-ए-मोहब्बत तो कुछ गम-ए-जहां यारों
❣️🌹✍🏻

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल ए दिल कभी
और वो समझे नही ये खामोशी क्या चीज है।
💔🥀✍🏻
❤ Alfaaz Shayari In Hindi Image✍

रोज अच्छे नही लगते आँसू
खास मौकों पे मजा देते हैं।
🥀💯

आजतक दिया नही तुमने मुझे फरेब
पर ये भी सच है तुम कभी मेरे नही रहे !
🥀💔✍🏻

हमारा दिल तो हमेशा से इक जगह पर है,
तुम्हारा दर्द ही रस्ता भटक गया होगा !
🥀💔✍🏻

हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है,
वजह कोई मजबूरी भी हो सकती है।
😊🥀💯

हर नजर से बचकर वो मुझपे नजर रखता है,
एक शख्स है जो मेरी हर खबर रखता है।
😇❣️🥀
❤ अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी ✍

भरी है जो दिल में हसरत कहूं तो किससे कहूं?
सुने है कौन मुसीबत कहूं तो किससे कहूं
😒🥀

बदला हुआ कहता है वो मुझे,
जो खुद पहले जैसा नही रहा
🙂🥀✍🏻

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा।
🙂💔🥀

हाल ये है कि अपनी हालात पर,
गौर करने से बच रहा हूँ मै।
😇🥀✍🏻

सैर कर दुनिया की गालिब जिंदगानी फिर कहां,
जिंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां
🌹✍🏻
❤ अनकहे अलफ़ाज़ शायरी इमेज ✍

इतना बदनाम भी बीमार ना हो,
मौत आने ही को तैयार न हो..
😇🥀✍🏻

वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था
❣️🥀✍🏻

जानता हूं के तुझे साथ तो रखते हैं कई,
पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखता है कोई . ?
🥺❣️🥀

रहने दिया ना उसमे किसी काम का मुझे,
और खाक में भी मुझको मिलाकर नही गया ।
🙂🥀

अब तो बस, दिल में यादें…
और फोन में नंबर रह गए हैं.!
🙂🥀✍🏻
❤ दिल के अलफ़ाज़ स्टेटस शायरी ✍

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो।
😊❣️💯

मैंने उसे प्यार किया है मिल्कियत का दावा नही,
वो जिसके भी साथ है मैं उसको भी अपना मानता हूं
😇❣️

मै बोलता हूं तो इल्जाम है बगावत का,
मै चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।
😇💯

रंग उड़ने लगा है फूलों का,
अब तो आ जाओ! वक्त नाजुक है..
💔🥀✍🏻

ना अनपढ रहे, ना काबिल हुए
खामखां ए जिन्दगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुए..!
Alfaaz Shayari Image for Facebook

जिस बात से दिल डरता था वो हो गई
कुछ दिन के लिए किस्मत जागी थी अब सो गई

उसने मुझे छोड़ दिया तो क्या हुआ साहेब,
मैंने भी तो छोड़ा था सारा जमाना उसके लिए।
☺️🥀🍂

अगर वो अपना है तो उसे पराया ना कर
मना ले उसे वक्त जाया ना कर।
☺️🥀

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूं ही गुजर जाते हैं,
रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिंदा हूं मै
Whatsapp Alfaaz Shayari image

जवाब रखे रखे सवाल हो गए,
अब तो खुद से मिले कई साल हो गए!!

सवाल ये नही की दर्द कितना है,
बात ये है कि परवाह किसे है.!
❤️🌹

खता हो ना हो, मैं माफी मांग लेता हूं
लफ्ज खर्च हों तो हों, पर शख्स बच जाए।
☺️❤️

आग, जहर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,
अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर
❤ Khamosh Alfaaz Shayari ✍

कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई…
कैसे हो पर शुरू और ठीक हो पर खत्म हो गई..

कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
और कुछ मैंने भी वक्त मांगना छोड़ दिया.!

गुजर जाएगा ये दौर भी, जरा सबर तो रखिए..
जब खुशी नही ठहरी तो गम की क्या औकात है
🙂🌹

काबिल नही थे फिर भी हमने इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतजार कियाः

मिजाज, अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्कुरा दिया हमने
❤ दर्द भरे अलफ़ाज़ ✍

कुछ इस तरह तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी सांस ली,
न मैंने पलट कर देखा न तुमने आवाज दी।
☺️🥀

जब गिला शिकवा अपनो से हो तो खामोशी भली
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नही..!!
❤️❤️

जिसके होने से मै खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मै खुदा से पहले मेरी मां को जानता हूँ ।

यही एक राहत भी और गिला भी यहीं,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!