[1099+] New Sad Status in Hindi – सैड स्टेटस हिंदी में 2025

Hello everyone! Hope you’re all doing great. Welcome to FunyLife! If you’re looking for the Best Sad Status in Hindi, you’re in the perfect place. Today, I’m sharing a fresh and deeply emotional collection of Sad Status that you can read and share. Whether it’s for WhatsApp, Facebook, or Instagram, these heart-touching statuses perfectly express your feelings of pain and sadness.

Check out this amazing collection of Best Sad Status, Heartbroken Shayari, Emotional Quotes, Dard Bhari Shayari, Alone Status, Love Breakup Lines, and Painful WhatsApp Status in Hindi. Explore and find the one that best resonates with your emotions!

Sad Status in Hindi

New Sad Status

अच्छा हुआ की तूने हमें
तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का !!
🥺🥀

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!🥲💔

Best Sad Status in Hindi

मरता नहीं है
कोई किसी के इश्क़ में,
बस यादें कत्ल
करती हैं क़िस्त में..!💔🥀

जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता।💔💯

Sad Status with Images

सब मुझे ही कहते हैं
कि भूल जाओ उसे
कोई उसे क्यूं नहीं कहता
की वो मेरी हो जाये ।💔

कभी किसी से टाइमपास वाला प्यार मत करो,
वो भी इंसान है, उसे भी दर्द होता है..!🥲💔

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का ईनाम दर्द
और आसूं के अलावा कुछ नही मिलता.!🥲💔💯

Sad Status in Hindi For Life

तमन्ना थी, कि कोई
टूटकर चाहे हमे ।
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते।

कोई इतना भी busy नही होता जितना वो हमे दिखता है,
Busy busy बोल के लोग अक्सर हमें इग्नोर करते हैं।💯

सैड स्टेटस हिंदी में

नशा था मेरा वो,
छोड़ दिया मैंने अब ..!💔🥀

बिछड़ने का तो वो पहले ही इरादा कर चुके थे,
उन्हे तो बस मेरी तरफ से, कोई बहाना चाहिए था…💔

WhatsApp Sad Status

मोहब्बत का कानून
दुनिया से अलग है,
इसकी अदालत में हमेशा
वफादार को सज़ा मिलती है !💔🥀

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता, वो तेरा होना नही चाहता।

Feeling Sad Status in Hindi

आजकल धोरखा भी लोग
बड़े धोखे से देते हैं…
इधर प्यार जताते हैं
दिल कहीं और लगाते हैं.. !💔🥀

2022 Sad Status Images

इस दौर के लोगो में वफा ढूंढ रहे हो
बडे. नादान हो साहब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो ।

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से…🥲💔🥀

New Sad Status

खुदा करे तुझसे फिर
मुलाकात ना हो,
बहुत वक्त लगा है मुझे खुद
को संभालने में…!!

मत कर भरोसा यहां पर,
क्योंकि ये धोखेबाजों की दुनिया है,
यहां लोग अपने मतलब के लिए,
झूठी कसम भी खा लेते हैं.!💔💯

Best Sad Status in Hindi

ठोकर खाया हुआ
दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई
अच्छी लगती है..!💔🥀

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जवाब बदल डाले।

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं😰💔

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नही होती,
शायद मैं भी उनमें से एक हूं।

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही..!

Sad Status with Images

Sad Status with Images

कभी किसी के लिए
खुली किताब मत बनना
बत्तमिजो का ज़माना है
पढ़ कर फाड़ दिए जाओगे ।💔

Sad Status in Hindi For Life

धुंआ दर्द बयाँ करता है
और राख कहानियां छोड़ जाती है,
कुछ की बातों में भी दम नही होता
कुछ की खामोशियां भी निशानियां छोड़ जाती है ।

सैड स्टेटस हिंदी में

बातें बंद है अब उससे पर
यकीन मानिये इंसान आज भी,
वो मेरा सबसे खास है..!💛🥀

सच तो हम बहुत पहले से जानते थे
बस देखना चाहते थे कि लोग,
झूठ कहां तक बोल सकते हैं.. !🔥

पता नहीं कितना बचेंगे हम
जब हम में से तुम,
घटाये जाओगे..!💔🥀

Sad Status in Hindi For Life

रिहा हो गए वो
कत्ल के इल्जाम से,
अदालत ने निगाहों को
हथियार नहीं माना..!💔🥀

कटी हुई टहनियां कहां छांव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें,
हमेशा घाव देती है ।

इधर उधर से न
रोज यूं तोड़िये हमको
अगर हम खराब बहुत हैं तो
छोड़िये हमको ।

कभी गौर तो कर
तू अपनी गलतियों पर,
तेरे अपने फैसलों पर
तेरी नज़रें झुक जाएंगी..!!

तू मिले या ना मिले
ये मेरे नसीब की बात है,
पर सुकून बहुत मिलता है
तुम्हें अपना सोचकर JAAN

सैड स्टेटस हिंदी में

खैरियत नहीं पूछते मेरी मगर
खबर रखते हैं…
मैंने सुना है कि वो मुझ पर ही
नजर रखते हैं..!

तुम आंखों में आंसू ढूंढते हो
मेरा तो दिल रोता है ।

जो रह गया हो बाकी
आकर वो सितम भी दे जाना
मुझे दफनाने के बाद
तुम मेरा कफन भी ले जाना ।

अब कभी नहीं होगी मोहब्बत
सुना तुमने
वो शख्स भी एक था और
मेरा दिल भी ।

हिसाब बराबर रहा
चलो कोई गम नहीं,
हमारे पास तुम नहीं
तुम्हारे पास हम नहीं ।

WhatsApp Sad Status

पकड़ी जब नब्ज़ मेरी हकीम ने
यूँ बोला
वो जिन्दा है तुझ में
तू मर चुकी है जिसमें !💔🥀

सच तो हम बहुत पहले से जानते थे
बस देखना चाहते थे कि लोग,
झूठ कहां तक बोल सकते हैं.. !🔥

जब थक जाओ दुनिया की
महफ़िल से तुम,
आवाज देना हम अक्सर
अकेले ही रहते हैं ।

तूने अच्छा ही किया हमसे किनारा करके
अब ना देखेंगे कभी इश्क, दोबारा करके ।💔

ना किसी से मोहब्बत ना
किसी का इंतजार करेगे,
हम पहले भी तन्हा थे
हम अब भी तन्हा रहेगें ।💔🥀

Feeling Sad Status in Hindi

सबके हुए हुए वो
बस मेरे नहीं ।💔

Hindi Sad Status Text

दिल आज तकलीफ़ में है, और तकलीफ़ देने वाला दिल में!

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों

आंसुओं का कोई रंग नही होता, जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।

जब वक्त खराब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।

किसी को आसानी से मत मिलना, लोग सस्ता समझ लेते हैं।

ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं।

जैसे खुशी के आंसू होते हैं, वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती, कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।

हर किसी को, नसीब नही होता…
इश्क, इतना गरीब नही होता।

हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन, और तुम कभी मानते ही नहीं थे।

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

जबरदस्ती किसी की लाईफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।

ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।

झूठी मोहब्बत, मीठी बातें, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग, वक्त गुजारने के लिए…

सांसो के सिलसिले को न दो
ज़िन्दगी का नाम,
जीने वाबजूद भी
मर जाते हैं कुछ लोग ।💔🥀

महफ़िल में गले मिल के वो
धीरे से कह गये
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत न समझ लेना ।💔

लाख समझाया उसे
गैरों से ना मिला कर
उसने हँस कर कहा
तुम भी तो पहले गैर थे।💔🥀

अरसै बीत गए थे,
उनसे मुलाकात किए,
आज भी चले गए वह,
बिना बात किए ॥

Sad Shayari >>


Leave a Reply