दोस्तों अगर आप हिंदी में बेस्ट स्टेटस या टॉप हिंदी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्टेटस हिंदी में। यहाँ पर आपको अपनी आतंरिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छे हिंदी स्टेटस (Hindi Status) देखने को मिलेंगे, जैसे – Hindi Status Love, Sad, Attitude and Hindi Status for Life, New 40+ Hindi Status 2023 ! इन सभी स्टेटस को आप आसानी से Download कर सकते हैं और कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
Best Love Status in Hindi

चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं।

हर जन्म में मुझे सिर्फ तू ही मिले,
ये दुआ है मेरी रब से …

ऐसा लगता है तुझे सारी उम्र!
ऐसे ही देखता रहूं……!

जान बहुत प्यार करता हूं तुझे !
तू रूठा ना कर मेरी जान !!

तुम्हे बस मुझ से लड़ने का हक है,
छोड़ कर जाने का नहीं..!!

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है !

काश कोई बहाना मिल जाए,
तेरे पास आने का,
तेरी बहुत याद आ रही है !!

तुम बेहद पसंद हो मुझे,
वज़ह ना पूछना मालूम नहीं है मुझे ।

पढ़ तो लूँ मैं आँखें भी तेरी,
पर तेरे जुबान से सुनना अच्छा
लगता है!
Sad Status in Hindi

किसी के बिना जी तो सकते हैं
पर खुश कभी नही रह सकते।

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब
बदलते हैं…

एक आदत सी लग गयी हैं मुझे,
तुम्हें हर पल याद करने की..!

तुझे इस तरह प्यार से गले लगाना,
बस एक यही तो चाहत है मेरी..!!

तेरी हल्की सी मुस्कान,
मेरे गुस्से पर भारी पड़ जाती है !
Attitude Status in Hindi

“मैं हमेशा अपने दिल की सुनता हूँ
इसलिए लोगों को ज़हर लगता हूँ”

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदा ही खराब हूं!

अगर किस्मत ने साथ दिया,
तो नजारा देखने लायक होगा !

घोखा देने वालों को हम
दुबारा मौका नही देते।

कोई मुझसे जलता है
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।

‘डर उनको लगता है जिनको
अपने ऊपर शक हो,
मैं तो पैदा ही तबाही मचाने हुआ हूँ”

खेल तो खेल गए आप
अब अंजाम के लिए तैयार रहना ।

” रूतवा युंही बरकरार रहेगा |
उजाड़ने वाले चाहे रात दिन एक
कर दें”

कोशिश तो उनकी भी जारी है।
पर हम भी आखिरी दम तक उनपर
भारी हैं “
Motivational Status in Hindi

इंतजार करना बंद करो,
और शुरुवात करो क्योंकि सही
समय कभी नहीं आता.!

मित्र वही जो भीड़ में खोने
ना दे और लक्ष्य वही जो
रात में सोने ना दे ।

वो ATM की करंररर.. की आवाज,
तुम्हारे I LOVE YOU से ज्यादा
सुकून देती हैं ।

जुनून एक ऐसी अवस्था है जहां
पर इंसान की चाहत पागलपन
का रूप ले लेती हैं ।

बाद में पछतावा करने से अच्छा हैं,
एक बार जी जान लगा कर कोशिश
कर ली जाए।

हर जगह मुँह मारने की आदत
एक दिन सब कुछ बर्बाद कर
देती हैं।

संघर्ष बया करता हैं
बंदे में दम कितना है ।

ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मजा
जीने में बड़े-बड़े तूफान थंभ जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में ।

एक लड़का ही होता है जो सब
कुछ सहने के बाद भी कह देता हैं।
“मैं ठीक हूँ “

घरवालों की डांट पड़े तभी संभल
जाना, अगर वक्त का तमाचा पड़ा
तो सह न पाओगे ।
यूं तो लाखों रंगो मे रंगी है कायनात,
लेकिन सब बेरंग सा है तेरे रंग के आगे..!!
तू बोले या ना बोले तेरे बोलने का ग़म नहीं,
तू बस एक बार मुस्कुरा दे,
ये तेरे बोलने से कम नहीं!