Hello everyone! Hope you’re all doing great. Welcome to FunyLife! If you’re looking for Mohabbat Shayari in Hindi, you’re in the perfect place. Today, I’m excited to share a heartfelt and romantic collection of Mohabbat Shayari in Hindi that beautifully expresses the emotions of love and affection. Whether it’s for WhatsApp, Facebook, or Instagram, these soul-touching shayaris are perfect for sharing with your special someone.
Check out this amazing collection of Best Mohabbat Shayari in Hindi, Romantic Love Shayari, True Love Shayari, Heart Touching Mohabbat Status, Pyar Bhari Shayari, Ishq Shayari, and Deep Love Poetry in Hindi. Explore and find the one that best expresses your feelings!
Mohabbat Shayari

हर बार मुझे खींच लेती है मोहब्बत तेरी,
तुझ बिन अधुरी है जिंदगी मेरी।
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।
मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं ,
आप मेरे लिये करोड़ों में एक हो ..!!💞

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो ,
नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नहीं ..!!💖

ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई,
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई..
जिस ख़ुसी की तालाश थी हमें ,
बस वही हो तुम ..!!💕

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का ।
बहुत ख़ुशबनशीब है हम ,
जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!💕

हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।
महोब्बत का तरीक़ा सबसे जुदा रखा है ,
ज़िक्र हर बात में है तेरा मगर नाम छुपा रखा है ..!!❤️

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..
बेशक शब्दों में बायां नहीं कर पाते ,
पर हाँ मोहब्बत तुमसे बेइंतिहां है ..!!💞

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है।
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस
यही आवाज़ आती है.!
जितनी मोहब्बत थी मेरे पास ,
सब की सब तुमसे कर ली ..!!💞

लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,
जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करती
हूं..
जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं मेरी ,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें ..!!💖
मोहब्बत शायरी हिन्दी में
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये मोहब्बत की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
अब ये रातें खूबसूरत होने लगी,
क्योंकि तुमसे मोहब्बत की बातें
शुरू होने लगी !
हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।
❤️😘💞🙈🌹🌹
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें,
नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.!
दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके
लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और
जगे तो खयाल आपके..!
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।
बेवजह हुआ इश्क़ तुमसे,
तो बेपरवाह हुए जमाने से,
बेजान था कबसे ये शहर मेरा,
ये रौनकें हैं, तेरे आ जाने से..💞
मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,
अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते हैं
पर तुम्हे नही !!
😇💞💞🌹🌹
थाम लेना कुछ देर कभी यूं भी,
गर्म हथेलियां भी कई मर्ज की दवा है..!!
काश! इस खुश-गवार मौसम में तुम मेरे करीब होती… फिर हर सुबह बेईमान और रातें बदतमीज होती!😚
नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे
कि मोहब्ब्त तुमसे हो गई..!!
❤️💞💞🌹🌹
कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।