Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari in Hindi: दोस्तों जब हमे किसी से बहुत सच्ची मोहब्बत करने लगते है, तो अक्सर उसे हम अपने दिल की बात नहीं बात नही बता पाते हैं, तब आप Mohabbat Shayari का सहारा लेते हैं अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड को बताने के लिए जिससे अपने दिल की बात Girlfriend/Boyfriend कह सको.

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari

हर बार मुझे खींच लेती है मोहब्बत तेरी,
तुझ बिन अधुरी है जिंदगी मेरी।

New Mohabbat Shayari 2023

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

Mohabbat Shayari in Hindi

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

Mohabbat Shayari Hindi

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

Latest Mohabbat Shayari

ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई,
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई..

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का ।

हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है।
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस
यही आवाज़ आती है.!

लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत पाने को,
जैसी मोहब्बत मैं तुमसें करती
हूं..

दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये मोहब्बत की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।

Love Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *