Read here the best Romantic Shayari (रोमांटिक शायरी) in Hindi expressing the love feelings of the lover’s heart. You can easily download Romantic Love Shayari images or status and share them on Facebook, Instagram, and WhatsApp. New romantic Shayari for beautiful couples, so start reading and spread the love.
Latest Romantic Shayari

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब
तुम्हारे होते.!!❣️🌹
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
अब ये रातें खूबसूरत होने लगी,
क्योंकि तुमसे मोहब्बत की बातें
शुरू होने लगी !

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.🌹❣️
हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।
❤️😘💞🙈🌹🌹
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें,
नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.!

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं.❣️🌹
दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके
लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और
जगे तो खयाल आपके..!
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो
पास होती हो तो थम सी जाती हैं
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं❣️🌹
बेवजह हुआ इश्क़ तुमसे,
तो बेपरवाह हुए जमाने से,
बेजान था कबसे ये शहर मेरा,
ये रौनकें हैं, तेरे आ जाने से..💞
मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,
अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते हैं
पर तुम्हे नही !!
😇💞💞🌹🌹

तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!❣️🌹
नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे
कि मोहब्ब्त तुमसे हो गई..!!
❤️💞💞🌹🌹
कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।

निगाहों से तेरे दिल पर
पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह
तेरे नाम लिख दूं.❣️🌹
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❣️

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस
यही आवाज़ आती है.!❣️🌹
अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए🌹
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.!❤️

धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो..❣️🌹
जिंदगी जितनी भी हो
बस तुम्हारे साथ हो.🥰
बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहना
जिंदगी में ना सही
मगर जिंदगी बने रहना..❣️

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या.❣️🌹
खुशी हो या गम
हमेशा साथ रहेंगे हम.🥰
हमें हो गई है इश्क़ की
बीमारी सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी❣️

जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है
जहां तक तुम हो,
वही तक सफर है मेरा.🥰
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है।❣️
कोई पागल भी इतना पागल नही होगा,
कितना मैं तेरे लिए पागल हूं..❤️
Very Romantic Shayari 2024

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🌹

तुम कुछ इस तरह दिल
में बसे हो कि,
खुद से पहले तुम्हारा ख्याल
आता है..!!❣️

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे
ये ठान लिया हैं,
तेरे हंसते मुखड़े को ही
जिंदगी मान लिया है।🌹

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की
खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है।❣️

माना बहुत परेशान करते
हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा
करते हैं। 💞

सुना है तुम लेते
हो बदला हर बात का,
आजमायेगे कभी तेरे होठों को
चुम कर ! 🙈❤️😍
सज़दे में हम और क्या माँग लें ख़ुदा से
जब उसने तुम्हें दे ही दिया है
तो बचा ही क्या है..।
ना लफ्जों में कहेंगे
ना इशारों में कहेंगे
हमें तुमसे बेइन्तहा “मोहब्बत” है
ये बात हम हजारों में कहेंगे।
इजहार-ए-इश्क करू या
पूछ लूं तबियत उनकी
ऐ दिल कोई तो बहाना
बता उनसे बात करने का।

धारा तीन सौ सात लगनी
चाहिये तेरी निगाहों पर,
यूँ देखना भी कत्ल की कोशिशों
में शुमार होता है !!

उसने पूछा की👰
हमारी 💓 चाहत में मर सकते हो,
हमने 🧑🏻💼कहा की,
हम मर गए तो तुम्हें ❤️ चाहेगा कौन.!

यूँ ख्वाब बनकर,
नींदों में ना आया करो
समझदार बनो,
खुद आ जाया करो. 😝🙈
मेरे नाम को तुम्हारे नाम
का सहारा चाहिये ..!
समझ गये हो या कोई
और इशारा चाहिये ..!!❤️
कहाँ से लायी हो
इतनी प्यारी आंखे
जब भी देखता हूँ,
इसमे खो जाता हूँ।
सुनो न.
खूबसूरत हो तुम इसलिये
मोहब्बत नहीं है तुमसे,
मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत हो तुम..!
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी
कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते हो।
Beautiful Romantic Shayari

रूठ जाने में भी तुमसे एक
अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे
बार बार मनाना ❤️😍

स्टाइल सिर्फ मिनी स्कर्ट
में ही नही होता, कुछ
लड़किया तो सलवार_suit
में भी दिल ले जाती है..!

जैसे जैसे राते ठंडी होती
जाएगी,
बाबू सोना की बातें गंदी
होती जाएगी..! 😜
छुपा कर रखती हैं वो हमारे
इश्क को मुझसे भी ज्यादा
शादीशुदा से मोहब्बत करने
का फायदा ये हुआ ।
होंगी हज़ार शिकायतें हमको तुमसे
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क़ है तुमसे !
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

मोहब्बत में तुम कमाल कर
सकते हो क्या..?
तुम मेरा मेरी माँ की तरह ख्याल
रख सकते हो क्या..❤️

मैं शादी के बाद
चावल खा लिया करूंगा,
लेकिन घर मे बेलन नही रखने
दूँगा..!

तेरा चेहरा कितना सुहाना
लगता है,
तेरे आगे चांद भी पुराना
लगता है।💕
अरे ये कैसा सितम ढाने लगी हो
बीबी किसी और की हो
और मेरे सपने में आने लगी हो ।
कहाँ से लाऊँ वो लब्ज जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनियां देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे..!
बातों बातों मे उसका
सिर्फ uffff बोलना
दिल ❤️ की धड़कन
बढ़ा देती है।
आपको नहीं पता कितनी
कीमती है आपकी हंसी ।
आपकी मुस्कान में ही
ढूंढता हूं मैं अपनी खुशी ।
Romantic Shayari with Images

वो कहते है.
तुम दिल से नहीं सोचते
दिल उनके पास है ये
वो क्यू नहीं सोचते..!

मैंने दिल ❤️ से कहा उसे
थोड़ा कम याद किया कर
दिल ने कहा वो साँस है तेरी
तू साँस ही मत लिया कर..।

क्या ऐसा नहीं हो सकता की हम
तुम से तुमको माँगे?
और तुम मुस्कुरा के कहो के अपनी चीजें
माँगा नहीं करते❤️
ये जो हलकी सी फ़िक्र
करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र
रहने लगे हैं।
सुकून की नींद तब आती है जब बीवी
की गोद में आपका सर हो और वो प्यार
से आपके बालों को सहलाती है।
तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी
बाँधूँगा ऐसे इंजीनियरिंग नदी पर
पुल बांधता है जैसे।
किसी से दिल लग जाए
वो मोहब्बत नहीं
किसके के बैगर दिल न लगे
वो मोहब्बत है।

दिन याद रखना तो
बडी आम बात है,
मैने तेरे साथ बिताई
हर साँस को याद रखा है!

तेरी मेरी
मोहब्बत पर लोग क्या सोचेंगे
यह भी हम सोचेंगे तो लोग क्या
सोचेंगे..!

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़
के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार
और देख लूँ 💕💕
खैरियत पूछ लेने से बदलता कुछ
नहीं पर दिल को तसल्ली हो जाती
है किसी को हमारी भी फ़िक्र है।
सनम के साथ सफर बड़ा
हसीन होता है,
वो रास्ता देखकर चलती
है और हम उन्हें देखकर।
दिल बहलाने वाले
हज़ार मिलेंगे,
लेकिन मुझे तो दिल से
चाहने वाला चहिए।
Mohabbat Romantic Shayari in Hindi

सच्चा प्यार वही है जो आँखो से काजल
बहने ना दे 😶
और होंठो पर लिपस्टिक रहने ना
दे..!💋

आदत सी लग गयी है तुझे
हर वक़्त देखने की.. ❤️
अब इसे प्यार कहते है या पागलपन
ये मुझे पता नहीं..!🙈

सांस तो लेने दिया
करो
आंख खुलते ही याद आ
जाते हो..! ❤️🥀
तेरी कोमल जवानी को
कही मेरी नज़र न लगे
मेरी दुआ है लाखों बरस तू
सोलह बरस की रहे..!
उफ़ ये गजब की रात
और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बांहो
में होते।
इस कदर प्यार तुमसे करते है
तुमको दुल्हन बनायेगे हम।
मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन हैं,
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी वो हसीन हैं।

बेहतर नहीं बेहतरीन
हो तुम..😘
मेरे दिल ❤️ के बेहद करीब
हो तुम..🙈

सामने बैठे रहो दिल
को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना
ही प्यार आएगा।

कौन कहता है ये दिल पागल है,
पागलपन तो बस एक बहाना है।
एक बार मुस्कुरा कर तो देखो लो,
ये पागल दिल तुम्हारा दीवाना है।
सुना है बड़े गौर से देखतें
हैं वो तस्वीर हमारी
शायद उसमें जान डालने
का इरादा है उनका।
दहेज का सामान मैं खुद खरीद लूँगा
तुम बस शादी मुझसे कर लेना ।
इश्क का ताबीज़ है मेरे पास,
मैं जिसे चाहूँ दीवाना कर दूँ ।
रोमांटिक शायरी हिंदी में

तेरी चाहत मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है ।
मेरे दिल को जो घायल कर जाए,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातो में है ❤️

जहां देखो मोहब्बत का
खुमार है,
हाँ मुझे भी एक शादीशुदा
से प्यार है 😜💕

चाहे नजदीकियां
बढे या ना बढे,
प्यार तो रोज तुमपे और ज्यादा
आता है 💕💕
दिल करता है
तुमसे एक बार मिलूं
और जी भर के तुमको 😘💋
Kiss करूं..!
इतनी जल्दी तो मेरी तबियत दवाई खा कर
भी ठीक नही होती 🙄
जितनी जल्दी तुमसे बात करके ठीक
हो जाती है..!😍
सुनो,
तुम आती तो मेरे
कंधे तक भी नहीं..
और चढी सर पर रहती हो..💕
लोग सूरत पे मरते है
जनाब
मुझे तो आपकी आवाज़ से भी
इश्क़ है..! 💞
कैसे बताऊं जज्बात ये मेरे,
मैंने खुद से भी ज्यादा
तुझे चाहा है।

भाभियाँ भी खुबसूरत
होती है,
लड़कियों तुम घमंड
करना छोड़ दो..!

वैसे तो सोया नहीं मैं रात भर
पर तेरा गुड मॉर्निंग वाला मैसेज
देखकर उठ जानें का मन करता है💞
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफा माँगी है,
जिसको देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई है
वरना कभी हम भी होश में जिया करते थे..!
किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे…
मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर सम्भाल
रखा है…!!
Romantic Shayari for Couple

यो कहती है उसे अच्छा लगता हूँ
मैं पर वो आँखें बंद कर लेती है
जब में चूमनें जाता हूँ 💕

नहीं है डर तुम्हें दुनिया जहाँ का
मगर बीवी से डरते हो तुम ।।

ये मेरी मोहब्बत की एक
प्यारी सी कहानी है,
इसमें शरीफ सा राजा है,
नटखट सी रानी है ❤️😍
प्यार जितना खूबसूरत होता है, उससे भी
ज्यादा खूबसूरत आप हो
प्यार अगर जिंदगी है, तो मेरी
जिंदगी आप हो..!
हुस्न के क़सीदे तो ग़ड़ती रहेंगीं,
महफ़िलें..!!
झुर्रिया भी प्यारी लगे, तो मान लेना
इश्क़ हैं..!!
कैसे कहूं की इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
फासले तो क़दमों के है पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम ❤️
मुझे रोता देख मेरे आसूं
साफ करके मुझे हंसने पर
मजबूर कर दे ऐसा हमसफर चाहिए..।

खुदा ने हुस्न दिया है तो क्या
मार डालोगी।
दिल ❤️ मुझको न दोगी तो क्या
आचार डालोगी।

प्यार क्या होता हैं, हमें कहा
पता था,
बस एक दिन तुम दिखे
हमें और हम खो गये..!

कहीं बैठी वो मेरा जिक्र कर मुस्कुरा
रही होगी, वरना…
ये हिचकी सुबह से यूँ ही तो नहीं आ
रही होती।
किसी एक का होकर रहना ही,
प्यार कि असल खूबसूरती हैं ..!!❣️
आँखे, नजरें और आवाज काफी कुछ हैं
याद रखने के लिए,
किसने कहा कि प्यार करने के लिए छूना
जरूरी है।❤️😊
तुम्हारी गोद में रखकर सर,
मुझे घंटों बातें करनी है तुमसे ।
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

रूठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की हम चाहत रखते है,
यूही नहीं चाहते तुमको, तुम्हारी
हर बात दिल में रखते है😒❤️

बार-बार ढूंढ़ती हूँ
नोटिफिकेशन तेरे नाम की
जब तू ही ना देखें तो
मेरी शायरी किस काम की ❣️💕

आँखों मे नजर आती है
होठों पर महक जाती है
लाख छुपाओ मोहब्बत को मगर
अदाओं से झलक जाती है।
अकेली वारिस हो तुम,
मेरी बेशुमार चाहतों की ।
किसी के पैगाम को ज़रा
प्यार से पढ़ा कीजिये।
किसी की चाहत का
एहसास किया कीजिये ।
दिल में उसकी चाहत और
लबों पे उसका नाम है।
वो वफ़ा करे ना करे
जिन्दगी अब उसी के नाम है।
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक,
जमाने में हर बात होती ।
तो बस मैं होता वो होती,
और सारी रात बरसात होती ।।

हम तो ☺️ तुमसे इश्क
करेंगे 🥰
“मेरी जान” बेशर्म बनके
❣️I Love You❣️
Beautiful Romantic Shayari 2024

तुम वक्त-वक्त पर प्यार की
दवाईयाँ दिया करो,
मुझे आदत है रोज़ तेरे प्यार
में बीमार होने की ❤️🥀

हर जन्म में मुझे सिर्फ तू ही मिले “
ये दुआ है मेरी रब से..!

ऐसा लगता है तुझे सारी उम्र!
ऐसे ही देखता रहूं !!

तुम्हें अहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले Pyar फिर Aadat और अब Zindagi.

तेरा होना ही मेरे लिए खास है Jaan
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल पास है..❤️

थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम….❤️

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो…❤️💕

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है।
❤️🥰
सब कहते हैं बड़े ख़ामोश रहते हो,
बस एक वो है जो कहता है अंदर ही
अंदर कितना लड़ते हो तुम! !
बस इतना सा हक तुम पर
चाहिए जान की
तेरे ख्वाबों में आना-जाना
मेरा होता रहे! !
कुछ तो बदल जाता है साहब इश्क़ के बाद
सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कमाल हो..!
बात नहीं होती तब तो चलो ठीक है,
वो जानबूझकर बात नहीं करती
तो रहा नहीं जाता।
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,
वो प्यार क्या जिसको जताना ना पड़े,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास क्या जिसको लफ़्ज़ो मैं बताना पडे!
Famous Romantic Shayari in Hindi

मैं तेरा बाबू तू मेरी सोना,
I Love You Jaan
मुझसे दूर नही होना..!❤️💯
दिल❤️की धड़कनो में मोहब्बत
की तरह समाए हो…!
जब भी सांस ली हमने तुम बहुत
याद आए हो..!
किस मुकाम पर ले आई है
मोहब्बत हमें
उनका हुआ भी नहीं जाता और
उनके बिना रहा भी नहीं जाता।
मैं तब भी झुक कर बांध दूंगा तेरे
पैरो में पायल,
जिस उम्र में झुक कर मेरी कमर
में दर्द होगा… । ।
पता नही हम कब जान पाएंगे
लिपस्टिक कड़वी
होती है या मीठी..!🤔
इश्क का रंग भी गुलजार हो
जाता है जब एक शायर को दूसरे
शायर से प्यार हो जाता है..!
ना जाने क्यों तुझे देखने
के बाद भी..
तुझे ही देखने की चाहत
रहती है!!
जिसे हम दिल से बहुत
चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की
धड़कनों में रहते हैं।
उस पगली ने पूछा कौन सी
दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा
दुनिया का पता नही बस तुम्हे
देख कर जी रहे हैं।
हँसता हुआ चेहरा तेरा,
इस दिल को और भी
Romantic बना देता हैं।
मुझे देखने वाले तो लाखों
है लेकिन
मेरी नजर मै जो समाया
वो करोडो मै एक है..!
नजर तो बहुत बड़ी बात है,
मैं तो तुम्हें सीधी धूप भी ना
लगने दूं…!!
Romantic Shayari for husband

नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे
कि मोहब्बत तुमसे हो गई..!!
❤️💕💕🌹🌹
कैसे कहूं कि इस दिल के
लिए, कितने खास हो तुम,
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!
बहुत खूबसूरत वो रातें
होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें
होतीं हैं।
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से ।
मुझे फुर्सत ही कहाँ,
मौसम सुहाना देख,
मैं तेरी याद से निकलू,
तो जमाना देखूँ..!
तुम्हे पाकर ये महसूस हुआ
मुझे कि ये उम्र मोहब्बत के
लिए बहुत कम है..।
उनका इतना सा किरदार है
मेरे जीने में की उनका दिल
धड़कता है मेरे सीने मे ।
रूबरू देखा तो नहीं
बस महसूस किया है तुम्हें इन्हीं
खूबसूरत ख्यालों से बेपनाह
मोहब्बत है हमें।
मुझे नहीं मालूम फर्क
जरूरत और मोहब्बत का
बस इतना जानता हूँ कि
तुम्हारे बिना जीना नहीं आता..!
तेरे ख्याल से ही एक रौनक
आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो ना
जाने क्या आलम होगा..!
तुम जो कहते हो ना..
खुश रहा करो….!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे
पास रहा करो…!!
हर पल मोहब्बत करने का वादा है
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा
है आपसे, कभी ये मत समझ न हम
आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ,
चलने का वादा है आपसे।
अगर है गहराई तो चल
डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब
तेरी आँखो की बारी है !
तुम जरा कस के थाम लो
हथेली को मेरी
लकीरों को अच्छा लगेगा
लकीरों से मिलना..!
मैं जाग रहा हूँ सो गया
सारा इंडिया,
तेरी बिंदिया उड़ा के ले गई,
मेरी निंदिया।
Romantic Love Shayari

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।
ना दिन, ना रात
ना नींद, ना ख्वाब
जानू अब तो बस आप ही
आप…🌹
मोहब्बत का कोई इरादा
तो नही था…!!
ऐ दिलनशीं… देखी जो तेरी अदा
तो नीयत बदल गई…!!
जब तुम्हे मेरा ख्याल
आए तो,
बस तुम अपना
ख्याल रखना।
मोहब्बत में उनकी कुछ
इस तरह बंधे है हम,
वो साथ दें न दें हम
कभी अकेले नहीं होते।
हम पुरुष सुबह योगा करते हैं,
शाम को दौड़ लगाते हैं ,
जिम जाते हैं,
सिक्स पैक बनाते हैं ,
और फिर एक दिन पतली कमर से घायल हो जाते हैं।
साड़ी में उनकी एक झलक
क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना
ही बंद कर दिया..!
उसके मांग में सिंदूर है
तो क्या हुआ
मेरी जिंदगी की पहली
मालकिन है वो..!
उसने तोहफ़े में पायल कबूल
कर लिया.
अब वो चलेगी तो मेरा इश्क़
गूंजेगा ।
चेहरे पर अलग खुशी है,
दिल है मेरा दुनिया से जुदा
इस बार बंगालन पे दिल
आया है वो भी है शादीशुदा ।
एक साँस भी पुरी नही होती
तेरे ख्यालो के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि हम
जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना..।
हुस्न वालों को क्या जरूरत है
संवरने की,
वो तो सादगी में भी क़यामत
की अदा रखते हैं।
ये पल भी कितना हसीन है
पास तुम बैठे हो,
और मौसम भी रंगीन है!
कहीं ख़िलाफ़त तो कहीं
बगावतों का मौसम है,
चले आओ मेरे दिल में,
आज चाहतों का मौसम है !
चूम लेती हैं कभी चेहरा
कभी ओठ तुम्हारे
आखिर जुल्फों को तुमने
सर पर जो चढ़ा रखा हैं।
मत लहराया करो अपने
बालो को इतना हर पल
हमें सिर्फ इनसे खेलने
की इच्छा होती हैं।
बालों को जो यूँ घुमा
के पिन लगाती हो,
उसमें मेरा दिल कहीं
खो जाता हैं।
कभी-कभी इरादा, सिर्फ
दोस्ती का होता है,
और पता ही नहीं चलता,
मोहब्बत कब हो जाती है।
40 डिग्री का तापमान
सहन नहीं होता
और मेहरारु चाहिए हमको
सबसे हॉट..!
प्यार तो सिर्फ प्यार है
क्या 16 क्या 50
सुना है चाहत तो 50 की
ही बेमिसाल होती है।
लड़कियों से ज्यादा
आजकल
भाभियां सच्चा प्यार
करती है।
इश्क का नया दौर
आजमाना है।
अब मुझे दो बच्चो की
मम्मी को पटाना हैं।
घर वालों की तो छोड़िए
जनाब,
खुद वही नहीं मान
रही है!!
मैं रोज़ अपनी शर्ट का बटन
तोड़ देता था,
कोई और बहाना ही ना था
तेरे पास आने के लिए |
चेहरे पर मेरे हंसी आ जाती है
जब तू प्यार से मुस्कुराती है।
तेरे लिए ही जीवन की हर आस है,
तेरी हंसी मेरे लिए सबसे खास है।
बात-बात में हर बात में तेरी बात का आ जाना
अच्छा लगता है यूँ तेरा दिलो-दिमाग पे छा जाना ।
जरूरी है रूठना और
मनाना महोब्बत में कहतें है
इश्क जवाँ इन्ही अदाओं से
रहते हैं।
Best Romantic Shayari
दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं
जब साथ हो तेरा❤️🥀
कहीं आदत ना हो जाए जिंदगी की
इसलिए रोज थोड़ा थोड़ा मरते हैं…🍂❣️🥀
मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,
जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..😘❣️🥀
तेरी खूबसूरती को ये आईने क्या बयां कर सकेंगे,
इनके पास वो आंखें नहीं जो मेरी तरह देख सकें.🌿❣️🍂
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं.
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं.. 🥰🥀
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तें दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.❣️🥀
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं.🥰🥀
ये जो हर बात पर नाराज होते है, ना वही लोग
सबसे ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !🥰🥀
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..❣️🥀
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.🥰🥀