Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari With Images

Sad Shayari With Images

Sad Shayari Images( सैड शायरी हिंदी ): “A picture is worth a thousand words” images can express our feelings, Below is a collection of very sad images in Hindi with some meaningful sad quotes, Then you have come to the right place. This is a massive collection of Sad Shayari DP (सैड शायरी इन हिंदी) of 2023. Here you will find 2 lines Sad Shayari, Sad WhatsApp DP, Sad Shayari photo, and wallpaper for boys and girls.

New Heart Touching Sad Shayari Image

Best Heart Touching Sad Shayari Image

टूट के चाहा था जिसे,
तोड़ कर रख दिया उसने..!!
😔🥀

Sad Shayari Image Download

तेरे बदलने का दुःख नहीं है
मुझको मैं तो अपने यकीन पर
शर्मिंदा हूं…
😔💔🥀

2023 Sad Shayari Dp

“सारी खुशियां मिला कर
देखी हैं, तेरे जाने का गम
ज्यादा है”
💔💯🥀

Latest Sad Shayari Image In Hindi

एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
🥺💔

Sad Shayari Status For WhatsApp

किसी को खो कर भी उसे
चाहते रहना हर किसी के बस
की बात नहीं.
💔🥀

Sad Shayari Image Download

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

शुक्र है आंसुओं का रंग नहीं
होता. वर्ना सुबह के तकिए रात का
हाल बयां कर देते।
😊🥀

Hindi Sad Shayari HD Image Download

तुम अक्सर रुला देते हो मुझे!
क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं
होता तुम्हें।
💔🥀

Hindi Sad Shayari Image

कभी सुकून था तेरी बातों में,
अब तेरे जिक्र पर हम बात बदल
देते हैं !!
🥺💔🥀

Best Heart Touching Sad Shayari Image

मेरे ये हलतों में तेरा हाथ है
मगर मैं सबसे कहा हूं
मुकद्दर की बात है।
💔🥀

Sad Shayari Image Download

जो दर्द दिखते नही
वो दुखते बहुत हैं !
💔🥀😔

2023 Sad Shayari Dp

2023 Sad Shayari Dp

अकेले ही गुजरती है जिन्दगी,
लोग तसलियां देते हैं पर
साथ नही.!!
💔🥀

Latest Sad Shayari Image In Hindi

आज दिल कुछ इस तरह “उदास”
है. जैसे सारी ”दुनिया” के ज़ख्म
मेरे पास है…!!
🥺💔🥀

Sad Shayari Status For WhatsApp

रूह मे बसा हुआ शख्स,
दिल से नहीं उतर सकता !!
😔🥀

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

अगर दिल में दर्द है!
तो सिगरेट लेबो पर
फ़र्ज़ है।
😊🥀

Hindi Sad Shayari HD Image Download

उस रिश्ते को वही छोड़ दो
जहाँ प्यार और वक़्त के लिए
भीख मांगनी पड़े..!
🥺💔🥀

Latest Sad Shayari Image In Hindi

Hindi Sad Shayari Image

हस्ते है पर खुश नहीं हैं..
जी रहे हैं लेकिन सुकुन नहीं है..।।
🖤😔🥀

Best Heart Touching Sad Shayari Image

वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
😊🥀

Sad Shayari Image Download

सता ले ऐ जिंदगी चाहे
जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में
दुबारा आना है !!
😊🥀

2023 Sad Shayari Dp

मेरा मिलना समझ लेना एक सपना
था! तुझे मिल ही गया होगा जो
तेरा अपना था।
🥀💔

Latest Sad Shayari Image In Hindi

अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
🥺💔🥀

Sad Shayari Status For WhatsApp

Sad Shayari Status For WhatsApp

मेरा हाल देख कर मोहब्बत
भी शर्मिंदा है! की ये शाख
सब कुछ हार गया मगर फिर
भी जिंदा है।
💔🥀

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

नज़र लगा गई मोहब्बत की,
वरना हम भी खूब मुस्कुराते थे.
🥺🥀💔

Hindi Sad Shayari HD Image Download

बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते..!
😊🥀

Hindi Sad Shayari Image

दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है.
😔💔🥀

बिछड़ना कुछ इस तरह से होता है.
जाने वाला जाने से पहले
जा चुका होता है ..!!
💔🥀🥺

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

सब अपने से लगते हैं
लेकिन, सिर्फ बातों से..!
😔💯🥀

हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
😊💔🥀

कुछ लोगो के जिंदगी में खुशियां
लिखी ही नही होती शायद में
भी उन्हीं में से एक हु..
🥺💔🥀

तू जिंदगी की वो कमी है,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी। 💔🥀

जब लबों पर जगह नहीं मिलती…
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं..!!
🥀💔🥺

Hindi Sad Shayari HD Image Download

कभी कभी मेरा दिल करता हैं कि,
बैठ कर इतना रोउ कि रोते रोते
मर जाऊं…!!
🥺💔🥀

मोहब्बत के पन्नों में गम बे
हिसाब है | आंसू में भीगी इश्क
की किताब है ||
💔🥀

ऐ खुदा ऐसा कोई आइना बना दे,,
इंसान के चेहरे से ज्यादा किरदार
दिखा दे !!
💔🥀

न जाने क्यों लोग अपना बना के
सज़ा देते है,
जिंदगी छीन के जिन्दगी की दुआ
देते है..

कर दिया आजाद उनको जो हमारे
दिल में रहकर दूसरों के ख्वाब देखते थे.
🥺🖤🥀

Hindi Sad Shayari Image

इश्क करना है तो सिगरेट से
करो ये कभी नहीं
बोलेगा की मेरे घर वाले नही मानेंगे.
🥺🥀💔

सब को खुश रखते रखते हमारी
ख़ुशी ने खुद ख़ुशी कारली।
😔🥀🖤

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या
करें, खुद ही किया था पसंद अब
सवाल क्या करें..!!
❣️💯🥀

इंसान किसी चीज की कीमत
बस दो बार समझता है,
मिलने से पहले और खोने के बाद
😊💔🥀

हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
😊💔🥀

Best Sad Shayari 2023

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
❣️🥀

हर शख्स अंदर ही अंदर
जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए,
कोई भुलाने के लिए।
💛💯✍️

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…
💛🥀💯

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।
💛🥀💯

आंसुओं का कोई रंग
नही होता,
जब ये आते हैं तब
कोई संग नही होता।
💔🥀

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।
💛💯🥀

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
💛🥀✍️

Dard Bhari Shayari


2 Comments

  1. नज़र लगा गई मोहब्बत की,
    वरना हम भी खूब मुस्कुराते थे.
    🥺🥀💔

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *