Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sachi Bate (सच्ची बातें)

Sachi Bate (सच्ची बातें)

Sachi Bate: Are you looking for some सच्ची बातें हिंदी में? See here the best Unforgettable Sachi Bate on love and life that are full of emotions. Download Hindi Sachi Bate status with HD images.

इस पोस्ट में हम आपके साथ साँझा करने वाले हैं ज़िन्दगी की कुछ सच्ची बातें, जिन्हें शायद आप पहले ना जानते हों। इनका ज्ञान हर व्यक्ति को होना ही चाहिए क्योंकि आपको अपने जीवन में सभी बातें कहीं न कहीं देखने को जरूर मिलेंगी और इनसे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

Sachi Bate

New Sachi Bate Hindi

दिया और बाती अपनी-अपनी जगह सही होते हैं,
आग तो कोई और लगाता हैं !

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा…

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।

चेहरा तो मुझसे अच्छा ढूँढ लोगे तुम,
लेकिन बात दिल की आएगी तब हार जाओगे..!!

Sachi baten Image Hindi

बनना है तो किसी की कमी बनो।
ज़रूरत नहीं! – क्यूंकि किसीकी
जरूरत तो कोई भी पूरी कर सकता है
मगर कमी कोई नहीं !

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि
खुशियों को शोर पसंद नहीं।

बात ये है के लोग बदल गए हैं…
ज़ुल्म ये है के वो मानते भी नहीं..!! ..

Sachi baten Image Hindi

Sachi Baten Status

हालातो ने खो दी इस चेहरे की
मुस्कान, वरना जहाँ बैठते थे, रौनक
ला दिया करते थे!!

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब ना हो…

सच को अनसुना करते हैं लोग
जबकि झूठी बातें को बहुत उछालते हैं लोग.

बहुत कम ही लोगों के हम खास है,
क्या पता दिल के खराब है या दिल के साफ है!

सच्ची बातें सुविचार

फर्क सिर्फ सोच का होता है,
वरना सीढियाँ ऊपर
भी जाती है और नीचे भी
आती है ..

जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तो
पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.

खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है.

जिस पर सब विषयों की ज़िम्मेदारी होती है,
वो कॉपी अक्सर रफ़ बन जाती है।

Sachi Baten Status

2 लाइन सच्ची बातें

बेहिसाब हसरतों के बीच
तलाश सबकी एक ही है,,!
एक टुकड़ा सुकून का,,,!!

एक बात हमेशा याद रखना कि
हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.

बडी जीत हासिल करने के लिए
बडी चीजों को दाव पर लगाना पडता हैं.

एक मक़ाम ज़िन्दगी में ऐसा भी आता है,
क्या भूलना है, बस यहीं याद रह जाता है।

Sachi Baten Wallpaper

घमंड के लिए नहीं लेकिन
कभी कभी आत्मसम्मान के लिए
जिंदगी में कुछ लोगों का साथ
छोड़ना पड़ता है..!

सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !

एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!

मेरी फ़ितरत में नहीं था तमाशा करना
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे..

सच्ची बातें सुविचार

Sachi Baten Status Images

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता ।

हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!

बहुत अंदर तक जला देती हैं
वो ख़ामोशी जो बयाँ नहीं होतीं..।

Zindagi ki Sachi Baatein

तकलीफे आधी हो जाती हैं जब कोई
अपना आकर कहे चिंता मत कर
“मैं हु ना..!

साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!

तीन चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकतीं:
पहला सूरज, दूसरा चांद और तीसरा सच्चाई।

बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना
जिन रिश्तों में आप टूट रहे हों..!

Sachi Baten Wallpaper

Sachi Bate Quotes

ज़िंदगी के इस सफ़र में कुछ
कहानियां pen से लिखी जाती हैं
और कुछ pain से !!

लोगों की तब भी मदद करें जब आप जानते हैं
कि वे आपकी मदद नहीं कर सकते।

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें !!
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!

मन से अमीर रहिए
धन का क्या है.. आता जाता रहेगा।

सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी Download

कुछ लोग ऐसे व्यवहार करते हैं
जैसे वे आपकी मदद करने की
कोशिश कर रहे हो।

वक्त अच्छे अच्छो को झुकाता है !!
और वक़्त सबका आता है !!

नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है। 

इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
अपनों की नज़र में हमेशा ही बुरा ही होता है..!

2 लाइन सच्ची बातें

Sachi baten Wallpaper Download

अक्सर वो लोग अकेले होते है,
जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं !

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए। 

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है।

कांटो पर भी दोष कैसे डाले जनाब
पैर तो हमने रखा वो तो अपनी जगह पर थे..।

Sachi baten Image Hindi

कभी भी किसी पर आँख बंद
करके भरोसा ना करें, क्योंकि ये
दुनिया इतनी भी अच्छी नही कि
आपके भरोसे को कायम रख सके…!

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं…!!

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं..।

Sachi Baten Status Images

Sachi Baten Status

चलो बिखरने देते हैं जिन्दगी को अब,
संभालने कि भी एक हद होती हैं..✍🏻

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो..

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान है,
कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान है !

समेट रखा है खुद को इतने दिन
बस एक बार बिखरना है तेरे गले लगकर..!

सच्ची बातें सुविचार

कुछ लोग आपको पाकर भी
आपसे बेहतर की तलाश में रहते है।

जब आपकी आवाज किसी को
चुभने लगे तो तोहफे में उसे अपनी
खामोशी दे दो!!

बस यही सोचकर कोई शिकवा नही किया
हमने अपनी जगह हर इंसान सही होता है !!

घर में सुकून तब मिलता है जब मां
हंसते रहे और पापा tension free रहे..।

Zindagi ki Sachi Baatein

किसी को कुछ कहने से पहले
एक बार ये जरूर सोच लेना कि अगर
वही शब्द कोई आपसे कहे तो
आपको कैसा महसूस होगा..।

खूबी और खामी दोनों ही होती है मनुष्य में,
आप क्या तलाशते हैं ये महत्वपूर्ण है!!

गलतफहमियों में खो गया वो रिश्ता
वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे !!

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं…

जब से सभी के
अलग अलग मकान हो गए..
पूरा बचपन साथ बिताने वाले
भाई भी आज एक दूसरे के मेहमान
हो गए..

जो लोग दिल के करीब होते हैं,
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं !

मेरी आज की गलतियां सबको दिख
रही हैं, मुझपे कल क्या गुजरा था वो
किसी को नहीं समझना !

कहने को तो आंसू अपने ही होते हैं
पर देता कोई और ही है…!

Sachi Bate Quotes

जिंदगी में अगर कोई सबसे सही
रास्ता दिखाने वाला दोस्त है तो वो है!
“अनुभव”

जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाओ कि
मरने के बाद भी लोग तुम्हें याद करें ….

तजुर्बे और समझदारी उम्र के मोहताज नहीं,
कम उम्र में भी ज़िंदगी बड़े सबक सिखा देती है….

कौन कब किसका और कितना अपना है
ये सिर्फ़ वक्त ही बताता है..।

मुश्किलों से भरा वक़्त भी
आसानी से गुजर जाता हैं
जब हमारा परिवार ही हमारे
साथ खड़ा हो जाता हैं..!

दिल ही दिल में ख्याल आता है
अगर जिन्दगी ये है तो मौत किसे कहते है.!

अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते
लोग ख्वाबों की ख़ुद ख़ुशी कर देते है।

ढूंढने पर तो हज़ार मिलेंगे पर
हर कोई फिक्र करने वाला नही होता !

सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी Download

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना,
जो आपके झूठ को भी सच्च मान ले 😌

गलतियां ढूंढ़ना गलत नहीं,
बस शुरुआत खुद से होनी चाहिए..!

“लफ्जो” का इस्तेमाल हिफाजत से करिए,
ये “परवरिश” का बेहतरीन सबूत होता हैं.!

ख़रीद पाऊं खुशियाँ उदास चेहरों के लिए.
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा…।

“सूरज और पिता की गर्मी
बर्दाश्त करना सीखिए
जब ये डूब जाते हैं तो
हर तरफ अंधेरा हो जाता है”

अरे! थोड़ी कमियाँ है तो उन्हें स्वीकार करों,
मशीन नहीं, इंसान हो इंसान की तरह जिओ !

उसी के काम आना है जो अपने काम आए,
निःशुल्क सेवाएं तत्काल प्रभाव से बन्द है !

तुम ज़िन्दगी की वो कमी हो
जो शायद ज़िन्दगी भर रहेगी !

Sachi baten Wallpaper Download

चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते है.!

बात ये नहीं कि परेशानियां बहुत है,
बात ये है कि दिखाई सिर्फ परेशानियां देती है।

तुम्हारे धोखे का कोई गम नही मुझे
मैं तो अपने भरोसे पर शर्मिंदा हूँ..!!

तुम निभाह नहीं पाए वो बात अलग है,
लेकिन वादे कमाल के किए थे तुमने..!!

अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते हैं, साथ नहीं!

New Sachi Bate Text

माफी वही दे सकता है, जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं….

प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है।

गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो…

हर किसी को अपने राज मत बताओ,
हो सकता है आने वाले वक्त में वो आपके खिलाफ हो,
और आपकी कमजोरी जानता हो….

जहां नाराजगी की कदर ना हो वहां,
नाराज होना छोड़ देना चाहिए….

जिंदगी में अगर खुश रहना है तो दूसरों कि
बकवास को अनदेखा करना सीखो….

नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है….

उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में कुछ नहीं होता….

होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है….

गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर….

अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नही बन सकते….

किसी भी व्यक्ति से अत्यधिक लगाव हानिकारक है,
क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है,
और उम्मीद दुख का कारण बनती है….

Sachi Bate (सच्ची बातें)

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं है हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल को
हिलाने का हौसला रखते है !

जरूरी नहीं हमेशा बुरे कर्मो की
वजह से ही, दर्द सहने को मिले..
कड़ बार हद से ज्यादा अच्छे होने
की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है..

संभल कर चल ऐ नादान
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है।

तुम्हारे पास जो है वो तुम्हारे हिसाब से कम है,-
लेकिन अगर तुम दूसरों के नज़र से देखो तो
तुम्हारे पास बहुत कुछ है।

मेरी मंज़िल मेरे करीब है,
इसका मुझे एहसास है,
घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर,
ये मेरी सोच और हौंसले का विश्वास है।

बहुत कुछ है कहने को
पर ना जाने क्यूं
अब कुछ ना कहूं
वही बेहतर लगता है..!

इंसान सफल तब होता है
जब वो दुनिया को नहीं बल्कि
खुद को बदलना शुरु कर देता है

लोगों को फिर से अपने जीवन में
प्रवेश देने से पहले यह सदैव याद रखना
कि सांप अपनी केंचुली कितनी ही बार
क्यों न बदल लें उसका वास्तविक रूप
एक जहरीले सर्प का ही होता है.!!

राह चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो,
यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो,
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।”

दोस्ती समझदार लोगो से नहीं
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए..!

Anmol vachan >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *