India Happy Republic Day 2023: Are you looking for Republic Day Wishes? Explore the huge collection of high-quality Happy Republic Day wishes, photos, images, and wallpapers. Here you will find the best Republic Day Wishes for everyone in different types and unique styles for WhatsApp, Facebook, Instagram, or social media profiles.
आप सभी को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। दोस्तों आज के इस लेख में हम 26 जनवरी की बधाई संदेश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की 26 जनवरी की बधाई संदेश आपको और कही नहीं मिलेंगे। जिनकी सहायता से आप अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों एवं समस्त देशवासियों को 26 जनवरी की ढेरों बधाइयाँ दे सकते हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्त्व बता सकते हैं। आशा है कि आपको ये पोस्ट पसंद आएगी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें ! जय हिन्द, जय भारत !
Republic Day Wishes in Hindi

कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
जय हिन्द!

सरे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा वन्देमातरम !
जय हिन्द

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
जय हिन्द

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी
जय हिन्द

ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
जय हिंद !

इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शाल है.
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ

नफरत की भावना को भी
बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे
हिंदुस्तान कहते हैं।

अधिकार मिलते नहीं लिए जातें हैं,
आजाद हैं मगर गुलामी किए जातें हैं,
वन्दन करो उन सेनानियों को
जो मौत के आंचल में जिए जातें हैं!

शहीद हो गय जो ओढ़ तिरंगा
भारत मां की गोद में
फ़िर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत मां की गोद से।

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
जय हिन्द

न वादों से हैं उम्मीदें,
न भाषण पर भरोसा है…
शहीदों की बदोलत,
मेरा हिन्दूस्तान जिन्दा है!
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान।।
जय हिन्द
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें
जय हिन्द
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से,
आपको “जशने आज़ादी मुबारक” direct दिल से…
Happy Independence Day
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है,
जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!
वंदे मातरम् !
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।
Happy Republic Day
चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान
इस देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है।
Happy Republic Day
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
अगर 27 जनवरी को झंडे संभालकर रखने की औकात ना हो तो,
26 जनवरी को झंडे खरीद के
अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें।
शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है
भारत माता की जय।
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे
छू ना पाये सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
जय हिन्द
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द..
मेरे जज्बातों से
इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मै ‘इश्क़’ लिखना चाहूँ
तब भी ‘इन्कलाब’ लिख जाता है।
स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनकी जुबां पर जय हिन्द
और दिल में देश का तिरंगा है
वही लोग मेरे देश के रखवाले हैं!
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है,
मौत जहां जन्नत हो ऐ बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफ़न में है!
चलो आज फिर से वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिलो में थी जो ज्वाला उसे याद कर ले
जिस कस्ती में सवार हो आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
उन देशभक्तों के खून की वह अविरल धारा याद कर ले!
दिल हमारे एक है, एक ही है हमारी जान,
भारत हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगें वतन पे हो जायेंगे कुर्बान
इसलिय हम कहतें हैं मेरा भारत महान।
ऐ सिर्फ़ तीन रंग नहीं ये देश की शान है,
ऐ तिरंगा हमारे दिलो का स्वाभिमान है,
यहीं हैं गंगा, यहीं हैं हिमालय, यहीं हमारी जान है
तीन रंगों में रंगा ये अपना प्यारा हिन्दुस्तान है!
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.।
गणतंत्र दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं
अब भी जिसका खून ना खौला
खून नही वो पानी हैं
जो देश के काम ना आए
बेकार वो जवानी हैं।
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मारना है तो मरो “वतन” के लिए
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए..।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
दूध मांगोगे तो खीर देंगे..
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं