Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Raksha Bandhan Shayari

आज हम आपके लिए लेकर आये 10 सबसे बेहतरीन रक्षा बंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) जो आपको ज़रूर पसंद आएँगी।

Raksha Bandhan Shayari

भाई की कलाई पर राखी बाँधे बहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना ।
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षा बंधन का त्यौहार |
हैप्पी रक्षा बंधन

रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनो में कितना है प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

बहनों को भाईयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
आप सबको राखी का त्यौहार मुबारक हो।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें और बधाईयां

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहनो को भाइयों का साल मुबारक
भाइयों को वहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको सखी का ये पावन पर्व मुबारक
हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षाबन्धन का त्यौहार है.
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई बहन का प्यार है
रक्षाबंधन की शुभेक्षाएं

बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
Happy Raksha Bandhan

ढेर सारी खुशियो से भरा हो राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरा बाल भी बांका ना हुआ जब जब चली आंधी है,
मेरी बहन ने मेरी कलाई पे कस के राखी बांधी है।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।

रक्षाबंधन शायरी हिंदी में

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंजिलों को, और आगे बढ़ना,
कहते है दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
हैप्पी रक्षा-बंधन

सारे जमाने में सबसे जुड़ा
भाई बहिन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल
रेशम के धागो में विश्वास होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पेहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

रिश्ता है ये जन्मों का,
भरोसे का और प्यार का,
और भी गहरा हो जाए ये रिश्ता
क्यूंकि राखी त्योंहार है
भाई बहनो के प्यार का.
हैप्पी रक्षाबंधन भैया

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
हैप्पी रक्षाबंधन भाई

राखी ने मेरी कलाई को,
और भी खूबसूरत बना दिया,
रक्षा बंधन के इस पावन दिन पर,
मुझे मेरी बहन से मिला दिया।
हैप्पी रक्षाबंधन

Raksha Bandhan Images >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *