Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए प्यार के कुछ अच्छे (Love Quotes in Hindi) लेकर आए है जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे। प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी ज़िन्दगी में हर इंसान को किसी न किसी से कभी न कभी प्यार ज़रूर होता है। इन कोट्स के जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं कि प्यार क्या है, यह कैसा है और इसे कैसे किया जाना चाहिए। आप इन्हें पढ़ने के बाद अपने प्रेमी के साथ साझा कर सकते हैं ताकि आपके बीच का प्यार और भी गहरा हो सके।

Today we have brought you a beautiful collection of 100+ Love Quotes in Hindi. Here you can see more than one love quotes in Hindi which you will definitely like. Cute, Romantic, Sad, Heart Touching, Status, Images and love sayings. Share these quotes on social media accounts Facebook, WhatsApp and Instagram.

Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा…

लव कोट्स हिंदी मे

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो
दिल को सुकून …..

True Love Quotes in Hindi

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

Romantic Love Quotes in Hindi

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रूरत हो….

Sad Love Quotes in Hindi

“इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !”

Love Quotes in Hindi

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

लव कोट्स हिंदी मे

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

True Love Quotes in Hindi

सिर्फ चेहरे से ही नहीं,
तेरी रूह से भी मोहब्बत की है मैंने..!!

Romantic Love Quotes in Hindi

रात भर करता रहा तारीफ़ चाँद से चाँद
इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया…

Sad Love Quotes in Hindi

गमों को कुछ यूं भी हराया करों
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो….

Love Quotes in Hindi

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।

लव कोट्स हिंदी मे

मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये,
ये इश्क़ इतना भी आसान नही…..

True Love Quotes in Hindi

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए !

मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी,
उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी..!!

होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं,
एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नेशा करा दे..!!

“सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !”

ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है।
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है।

उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे,
इंतज़ार रहेगा !!

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!

लव कोट्स हिंदी मे

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है |

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है |

सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना ।

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है

“झूठ कहते हैं लोग की “”सच्ची मोहब्बत लौटकर आती हैं”””

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ..

प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही
किया तो जिंदगी में कुछ नही किया.!

सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन,
दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।

प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है,
इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।

True Love Quotes in Hindi

“कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो। “

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम , जो दिल से नही जाता।

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।

जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है
ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है |

” आसान नहीं होता उस इंसान से मोहब्बत करना
जिसको उसकी मोहब्बत करने वाले की कदर ना हो”

” तुझे भूलने चला था पर इस ‘एक
तरफ़ा’ प्यार न खुद को भुला दिया”

“शायद मेरे किस्मत में कोई और है
पर दिल में हमेशा तू ही रहेगी”

“डर लगता है की तुझे कही खो ना दू
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं”

“सच कहु तो प्यार सिर्फ एक बार होता है
दूसरी बार तो बस टाइमपास करते ही लोग”!

कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी …
रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं 💔 😢

Romantic Love Quotes in Hindi

याद आ जाये तो बता देना …
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे है 🙁 🙁

वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया …
जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया 😭 💔 😢

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले..!

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू..!

तुम्हे जो देखा था पहली बार तो दिल बोला
यही है वो शख्स जिसके साथ सारी उमर बितानी है.।

जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी है| मेरे संग है |

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

इंतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,
पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी… ।।

Sad Love Quotes in Hindi

महसूस किया जाने वाला इश्क़
छुये जाने वाले इश्क़ से ज्यादा असरदार होता हैं..

सुबह होते ही जो इंसान मुझे सबसे पहले..
याद आता है, वो सिर्फ तुम हो !!

मोहब्बत वहीं अंधूरी रह जाती है ‘जनाब’
जो बड़ी सिद्धत से निभाई जाती है..!!

एक हल्की सी मुस्कुराहट से शुरू हुई मोहब्बत,
हजारों आंसु बहाने पर भी खत्म नहीं होती!!

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका।

सबसे प्रिय आवाज उस महिला की हमे लगती है
जिस से हम प्यार करते है |

अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना
जिन्दगी जैसे है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा |

दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो सकते हो,
लेकिन एक इंसान के लिए
तुम पूरी दुनिया हो सकते हो।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !
वो अपना हो न हो दिल पर राज,
हमेशा उसी का रहता है !

ये जुनून-ए-इश्क है साहब
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही
जो सुबह होते ही उतर जाए..!

तुमसे मोहब्बत कुछ इस तरह निभाएंगे
चाहे पूरा जमाना खिलाफ हो
पर तुमसे ही ब्याह रचाएंगे..!!

Best Love Quotes in Hindi

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता ।

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं।

जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।

सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूं तेरा साथ देने के लिए।

हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं..

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

मोहब्बत समेट लेती है…. जमाने भर के रंज औ गम..
सुना है सनम अच्छा हो तो कांटे भी नहीं चुभते ।

दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नहीं गिनते ।

गजब का सुकून है उस नींद में
जो तुमसे बात करने के बाद आती हैं.! ।

Love Quotes in Hindi Girls

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं..!!

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तम हमारे हो हम तुम्हारे है..!!

प्यार में पड़ना आसान है,
लेकिन उस प्यार को निभाना
जीवन की सबसे सुंदर कला है।

एक पल भी जीना मुश्किल है
अब तेरे बगैर इस दिल को तेरे
बिना धड़कना नही आता।

तुम्हें जितनी दफा देखूं कम लगता है
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है..!!

गुस्सा हमेशा अपनों पर किया जाता है,
और तुम तो पागल जान हो मेरी.!

ढूंढ़ने से नहीं मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो
दिल को सुकून दे…

तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे !

Love Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *