Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes in Hindi: जब आप किसी शायरी की पहली पंक्ति सुनते हैं, तो आप उत्सुक हो जाते हैं कि आगे क्या होगा, और यही शायरी की विशेषता है। हम शायरी का इस्तेमाल अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और किसी को शुभकामना देने या अभिवादन करने के लिए करते हैं और शब्द सुनने वाले के दिल को छू जाते हैं। दिवाली आ रही है, और यह उनके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करने का समय है; शायरी सबसे अच्छा विकल्प होगा। यहां, आपको कुछ अच्छी दिवाली शायरी मिलेगी जिसे आप अपने प्रियजनों को एक अलग तरीके से दिवाली की शुभकामना देने के लिए भेज सकते हैं। इस साल दिवाली 24 नवंबर 2023, रविवार को पड़ रही है.

दिवाली भारत में सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक है, और हर कोई अपने तरीके से इसे मनाने में हिस्सा लेता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। तो अंधकार को दूर करने के लिए रोशनी का उपयोग किया जाता है; इसलिए दिवाली को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(Diwali Wishes in Hindi) ज़रूर पसंद आएगी। आपको दिवाली की शुभकामनायें!

This is the best collection of Happy Diwali Shayari, Status, Images, Greetings, SMS, Messages and Diwali Wishes in Hindi. Download free 100+ high-quality Diwali Wishes Images and share them with your loved ones.

Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes in Hindi Shayari

दीपक की पवित्र ज्योति आपको
और आपके परिवार को हमेशा
आलोकित करती रहे।
शुभ दीपावली!

Deepavali Wishes in Hindi

आप सभी को दिवाली
2022 की हार्दिक
शुभकामनाएं…
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi Images

Diwali Wishes in Hindi Shayari

Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp

दिए की रौशनी से
सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये ।
शुभ दीपावली!

Hindi Diwali Wishes for Friends

दीप जगमगाते रहें.
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हो सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिदगी, जिदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे ।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi Shayari

Deepavali Wishes in Hindi

Deepavali Wishes in Hindi

हर घर में हो सदा,
ही मा लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा ।
शुभ दिवाली!

Diwali Wishes in Hindi Images

एक दिया उनके नाम का भी
रखना पूजा की थाली में;
जिनके सांसे थम गई भारत माँ
की रखवाली में.।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp

जगमग जले ये सुन्दर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है दुआ यही, इस दिवाली पर
होंठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो ।
शुभ दीपावली!

Hindi Diwali Wishes for Friends

Diwali Wishes in Hindi Images

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

घर को दीपक मिले
आकाश को महताब मिले
इस दीए से तेरी आँखो को
तेरा ख़्वाब मिले।
शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

मुस्कराते हँसते दीए तुम जलना,
जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगाना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना।
शुभ दीपावली!

हर दीपक आपकी दहलीज पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले
आपका सफऱ हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले.
शुभ दीपावली!

आप और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से दीपावली की
ढेर सारी शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp

आपके घर में हमेशा
आनंद और रौनक हो,
दीपावली के इस पावन पर्व
पर आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।

मेरी दुआ है कि ये दिवाली
आपके जीवन में
नई उम्मीदों की किरण जगाए
और आपको सफलता की
मिठास चखाए।
शुभ दीपावली!

Hindi Diwali Wishes for Friends

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं
आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

दीपावली की शुभकामनायें

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको… शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi for

तेरे साथ हर रात ख़ूबसूरत सी
लगती हैं,
तेरे बिन ये दिवाली भी अंधेरी
रात सी लगती हैं।
शुभ दीपावली!

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें.
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली

दिये की रौशनी से सब
अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली

हर खुशी, खुशी मागे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मागे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मागे आपसे ।
हैप्पी दिवाली !

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगानी ।
शुभ दिवाली

शुभ दीपावली!
आप सभी को दीपावली के पावन
पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज ।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं

मुस्कराते हंसते दीए तुम जलना,
जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगाना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना !!
शुभ दीपावली!

आए अमावस्या की सुहानी रात माँ
लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते
दीपो के साथ धरती पर चमकते
सितारो की बारात !
शुभ दीपावली!

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन में दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी
जान ! दीवाली मुबारक हो !
शुभ दीपावली।

घर मे धन की वर्षा हो दीपो से
चमकती शाम आए सफलता मिले हर
काम मे तुम्हे खुशियो का सदा पैगाम
आए !
शुभ दीपावली!

फूल की शुरूआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरूआत अपनो से होती है
और अपनो की शुरूआत आपसे होती
है!
शुभ दीपावली।

“सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार..!
शुभ दीपावली।

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है।
शुभ दीपावली!

जगमगाते दीपों से जीवन करें रोशन
इसी मंगल कामना के साथ
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

केहदो अंधेरो से
कही और घर बनालें
मेरे मुल्क में रोशनी
का त्योहार आया है!

बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है।
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।
शुभ दीपावली!

रोशनी से रोशन हो हर लम्हा आप का,
हर रोशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहे
हर दुआ सजे इस साल आप के आँगन में.
शुभ दीपावली।

आज की तरह रोशन हर गली हो
खुशियों का मौसम हर रूप में पली हो
सबों का जीवन आनंद से ऐसे ही भरा रहे
माँ लक्ष्मी की कृपा से सबके लिए जगमगाती।
शुभ दीपावली!

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो ही दीपावली ।
शुभ दिवाली 2023

सूरज की किरणे,
खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार !
दीपावली
की ढेरों शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो..
शुभ दीपावली!

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा ।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

Diwali Images >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *